घर बैठे करें हरियाणा खेल नर्सरी योजना 2022 में ऑनलाइन आवेदन / Haryana Khel Nursery Yojana 2022

0
Haryana Khel Nursery Yojana 2022
Haryana Khel Nursery Yojana 2022

हरियाणा खेल नर्सरी योजना 2022 Application Form और Khel Nursery Yojana Online Registration, Process, पात्रता एवं महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट जाने। 

खेल को प्रोत्साहन देने के लिए हरियाणा गवर्नमेंट के द्वारा लगातार कोशिश की जाती है। जिसके लिए गवर्नमेंट द्वारा तमाम प्रकार की योजनाओं को संचालित भी किया जाता है। इन योजनाओं के द्वारा राज्य वासियों को ट्रेनिंग से लेकर स्कॉलरशिप तक मुहैया करायी जाती है। हरियाणा गवर्नमेंट द्वारा अभी हाल ही में एक ऐसी ही स्कीम का शुभारम्भ किया गया है जो हरियाणा खेल नर्सरी स्कीम के नाम से जानी जाती है। हरियणा खेल नर्सरी योजना के तहत प्रदेश में खेल नर्सरी की स्थापना की जाएगी। इस आर्टिकल के द्वारा इस स्कीम से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। जैसे कि इस स्कीम का लक्ष्य, फायदे, विशेषताएं, पात्रता  शर्तें, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन करने का प्रोसेस आदि। अगर आप इस स्कीम से फायदा प्राप्त करना चाहते है  तो आप सभी साथियों से निवेदन है इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें। 

Haryana Khel Nursery Yojana क्या है?

हरियाणा गवर्नमेंट द्वारा हरियाणा खेल नर्सरी स्कीम की शुरुआत की गई है। इस स्कीम के द्वारा गवर्नमेंट एवं प्राइवेट शिक्षण संस्थानों एवं खेल संस्थानों में खेल नर्सरी की स्थापना की जाएगी। जिससे इन संस्थानों में मौजूद बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल किया जा सके। Haryana Khel Nursery Yojana 2022 के द्वारा खेल को प्रोत्साहन दिया जायेगा एवं ग्राउंड लेवल पर खिलाडियों को ट्रेंड किया जा सकेगा। इन खेल नर्सरी के द्वारा ओलम्पिक, एशियाई और कॉमनवेल्थ गेम्स के तहत आने वाले गेम्स के लिए खेल प्रशिक्षक के द्वारा बढ़िया ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।  

इस स्कीम के तहत खेल नर्सरी स्थापना के लिए समस्त शिक्षण संस्थान एवं खेल संस्थानों से गवर्नमेंट द्वारा आवेदन मांगे गए है। Apply करने के लिए अंतिम तिथि 20 जनवरी 2022 निर्धारित की गयी है। इस स्कीम के तहत अपने संस्थान में खेल नर्सरी स्थापित करने के इच्छुक सभी संस्थानों को सम्बंधित जिला स्पोर्ट्स एवं यूथ अफेयर ऑफिसर के पास आवेदन पत्र जाम करना होगा। 

यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश गोपालक योजना 2022 (UP Gopalak Yojana) क्या है?

हरियाणा खेल नर्सरी योजना 2022 का लक्ष्य-

हरियाणा खेल नर्सरी योजना 2022 का प्रमुख लक्ष्य संस्थानों में स्पोर्ट्स की बुनियादी ढांचे और सुविधाओं का सही प्रयोग करके ग्राउंड लेवल पर स्पोर्ट्स को लोकप्रिय बनाना है।  इस स्कीम के द्वारा संस्थानों में खेल नर्सरी स्थापित किये जायेंगे।  जिसके द्वारा खिलाड़ियों को विविध प्रकार के स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह स्कीम राज्य के युवाओं को स्पोर्ट्स में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करेगी। हरियाणा खेल नर्सरी योजना 2022 के तहत ओलम्पिक, कॉमनवेल्थ, और एशियाई गेम्स में शामिल खेलो की बढ़िया ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। ट्रेनिंग के अलावा इन खेल नर्सरी में ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को स्कालरशिप भी प्रदान की जाएगी। इन खेल नर्सरियों में प्रशिक्षण प्रदान करने वाले खेल प्रशिक्षक को उचित मानदेय भी प्रदान किया जायेगा। 

हरियाणा खेल नर्सरी स्कीम के नियम व शर्तें- 

  • दसवीं एवं सीनियर सेकेंडरी स्कूल को इस खेल नर्सरी योजना में शामिल किया गया है। 
  • सभी स्कूलों में दो खेल नर्सरी से ज्यादा आवंटित नहीं  किये जायेंगे। 
  • स्कूलों में स्पोर्ट्स ग्राउंड/कोर्ट/ और स्पोर्ट्स की सुविधाएँ उपलब्ध होनी चाहिए। 
  • स्कूलों में 8 साल से 19 साल की उम्र के स्टूडेंट्स के लिए स्पोर्ट एवं फिजिकल योग्यता परीक्षा / खेल परीक्षा का आयोजन खेल एवं युवा मामलों के अधिकारी की उपस्थिति में करना होगा।  
  • हरियाणा खेल नर्सरी ओलम्पिक, एशियाई एवं कॉमन वेल्थ गेम्स, राष्ट्रीय खेल आदि  टूर्नामेंट में आयोजित होने वाले खेलों में खोली जा सकती है।  
  • खिलाडियों को ड्रग्स एवं अन्य प्रकार  नशीले पदार्थो से स्वयं को दूर रखना होगा।  
  • इस योजना के तहत मिलने वाली स्कॉलरशिप को  पाने के लिए माह में कम से कम 22 दिन खेल नर्सरी में चलने वाली ट्रेनिंग में प्रतिभाग करना होगा। 
  • प्रशिक्षण लेने वाले सभी खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट मुहैया करायी जाएगी। 
  • जिस स्कूल में प्रक्षिक्षण चल रहा होगा उन स्कूलों द्वारा प्रशिक्षण देने वाले एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने की अटेंडेंस ली जाएगी। 
  • एग्जाम के आधार पर 25 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
  • शेष 25 खिलाड़ियों को सेलेक्ट करके वेटिंग लिस्ट में रखा जायेगा। 
  • अगर कोई भी खिलाडी किसी वजह से नर्सरी छोड़ता है तो खाली हुए स्थान पर वेटिंग लिस्ट से भरा जायेगा।  
  • अगर प्रशिक्षण पाने खिलाड़ियों की संख्या 20 से कम हुई तो नर्सरी को बंद कर दिया जाएग।  

 हरियाणा खेल नर्सरी योजना 2022 के तहत प्राप्त होने वाली स्कॉलरशिप-

प्रत्येक माह ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को हरियाणा गवर्नमेंट द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। यह स्कॉलरशिप की अमाउंट डीएसवाईएओ ( DSYAO ) द्वारा खिलाड़ियों को उनके बैंक अकाउंट में प्रत्येक माह भेज दिए जायेंगे। स्कॉलरशिप पाने वाले खिलाडी को अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, एवं उपस्थिति रजिस्टर की प्रमाणित प्रति को जमा करना होगा। खिलाड़ियों को प्रदान की जाने वाली स्कॉलरशिप कुछ तरह से होगी।

  • 8 वर्ष से 14 वर्ष तक – 1500 रूपये प्रति माह 
  • 15  वर्ष से 19 वर्ष तक – 2000 रूपये प्रतिमाह 

हरियाणा खेल नर्सरी योजना 2022 के तहत खेल कोच को मिलने वाला मानदेय एवं प्रशिक्षक चयन की प्रक्रिया-

  • Haryana Khel Nursery Yojana 2022 के तहत प्रशिक्षक को मानदेय प्रदान किया जायेगा। मानदेय की धनराशि प्रशिक्षक के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी। प्रशिक्षक को प्राप्त होने वाली मानदेय की राशि इस तरह से प्रदान की जाएगी। 
  • जो प्रशिक्षक प्रशिक्षण डिप्लोमा NIS पटियाला या युवा मामले और स्पोर्ट् मिनिस्टरी द्वारा एप्रूव्ड इंस्टिट्यूट से प्रशिक्षण डिप्लोमा किया हो- 25000 रूपये प्रतिमाह 
  • जो प्रशिक्षक एम पी एड या डी पी एड या एम ए ( शारीरिक शिक्षा ) से किया होगा अथवा जिसने N. I. S. द्वारा सर्टिफिकेट कोर्स किया होगा अथवा राष्ट्रीय खिलाडी होना चाहिए। – 2000 रूपये प्रतिमाह 
  • प्रशिक्षक का सेलेक्शन स्कूल द्वारा किया जाएगा। 
  • सेलेक्टेड प्रशिक्षक की योग्यता स्कूल द्वारा सम्बंधित  DSYAO  द्वारा जांची जाएगी। 
  •  DSYAO का जिम्मा होगा कि जो प्रशिक्षक सेलेक्ट किया गया है वह उल्लेखित नियम एवं शर्तो के अनुरूप ही योग्यता धारण करता हो। 
  • स्पोर्ट्स के सामानो पर होने वाले व्यय के लिए प्रत्येक वर्ष एक लाख प्रदान किये जायेंगे। 
  • स्कूल द्वारा खेल के सामानो की खरीदारी पर होने वाले व्यय का भुगतान DSYAO द्वारा स्कूल के बैंक अकाउंट में किया जायेगा। 
  •  DSYAO द्वारा खरीद के बिल बाउचर के सत्यापन के उपरांत ही भुगतान किया जायेगा।

हरियाणा खेल नर्सरी योजना 2022 के फायदे एवं विशेषताएं-

  • हरियाणा गवर्नमेंट द्वारा खेल नर्सरी योजना 2022 की शुरुआत की गयी। 
  • इस स्कीम के तहत पूरे राज्य के गवर्नमेंट एवं प्राइवेट शिक्षण संस्थानों एवं खेल संस्थानों में खेल नर्सरी की स्थापना की जाएगी। 
  • हरियाणा खेल नर्सरी योजना 2022 के द्वारा खेलों को प्रोत्साहन प्रदान किया जायेगा एवं लेवल पर खिलाड़ियों को ट्रेंड किया जायेगा। 
  • इस योजना के माध्यम से ओलम्पिक,एशियाई और कॉमन वेल्थ गेम्स में शामिल खेलों के लिए खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जायेगा।  

पात्रता की शर्तें एवं आवश्यक दस्तावेज- 

  • इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक के पास नीचे बताये गए दस्तावेज और पात्रता होनी चाहिए तभी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। 
  • लाभार्थी हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए। 
  • लाभार्थी पास आधार कार्ड,निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र,आयु प्रमाण, पासपोर्ट आकार की फोटो, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी 

हरियाणा खेल नर्सरी योजना 2022 Application Form डाउनलोड करने का प्रोसेस- 

  • सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट Department of Sports And Youth Affairs Government of Haryana पर जायें। 
  •  फिर ऑफिसियल वेबसाइट का Home Page ओपन होगा। 
  • इस Home Page पर आपको Application Form के Section के तहत Application Form For Sports Nursery के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  •  फिर एक पीडीएफ ओपन हो जायेगी। 
  • उसके बाद Download के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • इस तरह से Haryana Khel Nursery Yojana 2022 का Application Form का प्रिंट आउट निकाल पायेंगे। 
  • Application Form का प्रिंटआउट निकालने के बाद फॉर्म में जो भी जानकारी मांगी गयी है जैसे नाम, पिता का नाम, स्कूल का नाम, पता, ईमेल आईडी, बैंक अकाउंट का विवरण को भरें। 
  • Application को भरने के बाद जो भी आवश्यक दस्तावेज है उनको इस Application Form के साथ संलग्न कर दें। 
  • उसके बाद इस एप्लीकेशन को सम्बन्धित जिला स्पोर्ट् एंड यूथ अफेयर्स ऑफिसर के समक्ष जमा कर देना है। 
  • इस तरह से Haryana Khel Nursery Yojana 2022 के तहत आवेदन कर सकेंगे। 

 योजना से सम्बन्धित सवाल –

 प्रश्न- हरियाणा खेल नर्सरी  अंतर्गत कितने खेल नर्सरी खोले जायेंगे ?

 उत्तर- इस योजना के तहत राज्य में लगभग कुल 600 खेल नर्सरी स्कूल खोले जायेंगे। 

प्रश्न- हरियाणा खेल नर्सरी योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर-हरियाणा खेल नर्सरी स्कीम ऑफिसियल वेबसाइट htt://haryanasports.gov.in/ है। 

प्रश्न- खेल नर्सरी योजना हरियाणा का आवेदन फॉर्म भरने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ?

उत्तर-योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को पढ़ें।   

Haryana Khel Nursery Yojana 2022 के बारे में सारी जानकारी इस लेख में बता दी गयी है। अगर आपको कोई समस्या है तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने सवाल पूछ सकते है आपके सवालों का जवाब अतिशीघ्र देने का प्रयास करेंगे।

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here