Howdy Modi में पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

0

Howdy Modi मे पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ट्रंप ने भारत का साथ दिया है। दोनों देश मिलकर आतंक के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे, इससे पहले ट्रंप ने भी पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा था कि कट्टरपंथ इस्लाम से लड़ने के लिए दोनों देश एकजुट हैं। सीमा सुरक्षा दोनों देशों को लिए बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया। इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसपर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद वो लोग भी परेशान हैं जिनसे अपना देश नहीं संभल रहा। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ दोस्ती से लेकर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तक कई बड़ी बाते कहीं।

अबकी बार, ट्रंप सरकार

ह्यूस्टन के एनआरसी स्टेडियम में पीएम मोदी ने करीब 50 हजार लोगों को संबोधित करते हुए कहा, राष्ट्रपति ट्रंप को करोड़ों लोग जानते हैं और प्रेसिडेंट बनने से पहले ही उन्हें कई लोग जानते थे। ट्रंप का मेरे साथ इस मंच पर होना हमारी दोस्ती का प्रमाण है और जब भी मैं ट्रंप से मिला उनका व्यव्हार दोस्ताना रहा है। ट्रंप ने मेरे साथ पहली मुलाकात में ही भारत को सच्चा दोस्त कहा था। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के लिए कहा-अबकी बार, ट्रंप सरकार

Howdy  Modi का मतलब, सब अच्छा है

पीएम मोदी ने कहा कि आज कई लोग पूछ रहे हैं Howdy Modi? मैं आज उन्हें बता दूं कि हाउडी मोदी का मतलब है कि सब कुछ अच्छा है। इस दौरान पीएम मोदी ने कई भाषाओं में कहा कि भारत में सब अच्छा है। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को भी हाउडी मोदी का मतलब बताया और कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप हाउडी मोदी का मतलब है Everthing Is Fine

न्यू इंडिया है भारत का सबसे बड़ा संकल्प

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 5 सालों में वो हुआ जिसकी कल्पना नहीं की जा रही थी। भारत के लोग अब बड़े सपने देख रहे हैं। 21वीं सदी में हमें देश को नई ऊंचाई पर ले जाना है। भारत की सबसे बड़ी नीति जन-भागीदारी की है। भारत का सबसे बड़ा संकल्प न्यू इंडिया है। हम खुद को बदल रहे हैं और वो काम कर रहे हैं, जिससे देश का विकास तेजी से हो रहा है।

सरकार की उपलब्धियां

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई, पीएम मोदी ने कहा कि हमने भारत में 5 सालों में 15 करोड़ गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं। इतना ही नहीं हमारी सरकार ने 5 सालों में 11 करोड़ शौचालय बनवाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में पहले पासपोर्ट बनने में 2-3 महीने लग जाते थे और अब एक हफ्ते में पासपोर्ट बन जाता है। पहले कंपनियों को रजिस्टर होने में 2-3 हफ्ते लग जाते थे और अब 24 घंटे में नई कंपनी रजिस्टर हो जाती है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा सस्ता डेटा इस समय भारत में मिल रहा है। भारत में 1जीबी डेटा करीब 18 रुपये में मिल रहा है। सस्ता डेटा भारत की दुनिया में पहचान बना रहा है। 5 साल में हमारी सरकार ने 1500 से ज्यादा गैरजरूरी कानून समाप्त किए हैं, नए भारत के निर्माण के लिए हम कई पुरानी चीजों को खत्म कर रहे हैं।

आर्टिकल 370

पीएम मोदी ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म करने का जिक्र करते हुए कहा कि हमने हाल ही में इसको खत्म कर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को वो हक और अधिकार दिलाए हैं, जो उन्हें पिछले 70 सालों से नहीं मिल रहे थे। हमारी सरकार ने 70 सालों से चला आ रहा आर्टिकल 370 खत्म किया है. पीएम ने कहा कि अब कश्मीर में महिलाओं और बच्चों के साथ हो रहा अत्याचार और भेदभाव खत्म हो गया है, पीएम ने कहा कि संसद की कार्यवाही का प्रसारण पूरे देश में देखा गया। संसद में हमारी सरकार के पास ऊपरी सदन राज्यसभा में बहुमत नहीं थास इसके बावजूद दो तिहाई बहुमत से आर्टिकल 370 हटाने का बिल पास कराया गया। इसके लिए देश के सभी सांसद बधाई के पात्र हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘’देश के सामने 70 साल से एक बड़ी चुनौती थी जिसे कुछ दिन पहले भारत ने ‘फेयरवेल’ दे दिया है। अब भारत के संविधान ने जो अधिकार बाकी भारतीयों को दिए हैं, वहीं अधिकार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को मिल गए हैं, वहां की महिलाओं-बच्चों-दलितों के साथ हो रहा भेदभाव खत्म हो गया है।”



Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here