सूचना का अधिकार अर्थात Right to Information (RTI)। सूचना का अधिकार का तात्पर्य है, सूचना पाने का अधिकार,
सूचना का अधिकार कानून Right to Information Act (RTI) आज विश्व के 80 से देशों में लागु है। सूचना अधिकार कानून की शुरुआत स्वीडन से हुई है|
RTI Help Line NUMBER (हेल्प डेस्क) 011-24622461 (सुबह 9.00 से शाम 5.30 बजे तक)
RTI से सम्बंधित किसी भी सहायता के लिए उपरोक्त नंबर पर सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सुबह 9.00 से शाम 5.30 बजे तक फ़ोन पर सहायता प्राप्त की जा सकती है
ऑनलाइन RTI कैसे फाइल करें
Step 1 .
सबसे पहले rtionline.gov.in पर विजिट करें यदि आप पहले से RTI पोर्टल पर आप का account है तो लॉगिन करें (पंजीकृत प्रयोगकर्ताओं के लिए लॉग-इन)
Step 2 .
यदि आप का account (अभी तक पंजीकरण नहीं हुआ है ?) नहीं है अर्थात आप RTI portal पर पहली बार आ रहे है तो आप नीचे के लिंक को ओपन करें
https://rtionline.gov.in/registration.php
उपयोगकर्ता पंजीकरण फार्म (User Registration Form) को पूरा भर कर सबमिट कर दे , उसके बाद आप के मोबाइल और ईमेल ID पर OTP आएगा , उसको वेरीफाई करने के बाद Step 1 में दिए गए लिंक पर क्लिक कर के लॉगिन करें
Step 3 .
इसके बाद आरटीआई ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग करने के लिए दिशा-निर्देश पर कर सबमिट कर दे
b.लोक प्राधिकारी का चयन करें (Select Public Authority) (आपका अनुरोध चयनित लोक प्राधिकारी के पास दायर होगा)
c.आरटीआई अनुरोध के आवेदन के लिए पाठ (Text for RTI Request application) d. समर्थनकारी दस्तावेज (Supporting document) (केवल पीडीएफ में 1 एमबी तक)प्रत्येक नागरिक सरकार को किसी ने किसी माध्यम से Tax देती है। यहां तक एक सुई से लेकर एक कार तक का टैक्स अदा करती है। सड़क पर भीख मांगने वाला भिखारी भी जब बाज़ार से जब क़ुछ खरीदता है, तो उस पर बिक्री कर, उत्पाद कर इत्यादि टैक्स देता है।इसी प्रकार देश का प्रत्येक नागरिक टैक्स अदा करता है और यही टैक्स देश के विकास और व्यवस्था की आधारशिला को निरन्तर स्थिर रखता है। इसलिए हर नागरिक को यह जानने का पूरा अधिकार है कि उसके द्वारा दिया गया पैसा कब, कहाँ, और किस प्रकार खर्च किया जा रहा है? इसके लिए यह जरूरी है कि सूचना को जनता के समक्ष रखने एवं जनता को प्राप्त करने का अधिकार प्रदान किया जाए|
Central Vigllance Commission (CVC ) केंद्रीय सतर्कता आयोग
jansunwai.up.nic.in पर Online शिकायत कैसे करें ?
उपभोक्ता फोरम (Consumer Complaint ) में ऑनलाइन शिकायत कैसे करें
पोस्ट ऑफिस (Post Office ) के खिलाफ Online शिकायत कैसे दर्ज करे
सूचना के अधिकार का तात्पर्यः
दस्तावेज, ईःमेल, रिकार्ड, परिपत्र, सलाह, ज्ञापन, आदेश, प्रेस विज्ञप्तियाँ, विचार,लांग पुस्तिका, ठेके सहित कोई भी उपलब्ध सामग्री, निजी निकायो से सम्बन्धित तथा किसी लोक प्राधिकरण द्वारा उस समय के प्रचलित कानून के अन्तर्गत प्राप्त किया जा सकता है।
आप को ये लेख कैसा लगा…कमेंट बॉक्स में अपना बहुमूल्य सुझाव अवस्य दें
अगर आप के साथ कोई ऐसी समस्या है जो जानहित से जुडी है जिसका समाधान आप ऑनलाइन चाहते है अथवा आप के पास कोई शिकायत या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में अपना बहुमूल्य सुझाव अवस्य दें | हमारे एक्सपर्ट आप की सहायता करेंगे #janhitmejaari
Bahut hi best hai sir ab tak pata na tha ki sarpanch ki kaise details nikale aur apna haq le… Ab le payenge
Ravindradi जी
आप इसी तरह हमारा उत्साह बढ़ाते रहिये। …आपका धन्यवाद
sir mene online RTI lagai thi jiska reply mujhe aa gaya h ab mujhe ye btaiye ki additional fee online kese jama ki jaati hai
टोल फ्री नंबर पर कॉल कर के विस्तार से जानकारी ले लें