उत्तर प्रदेश ऑनलाइन बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ??

0
How to apply onlilne for Electricity connection
How to apply onlilne for Electricity connection

 

दोस्तों बेहद खुशी की बात है अब यूपीपीसीएल ने बिजली का नया कनेक्शन कराने के लिये ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इस नई पहल से उपभोक्ताओं को सुविधा होगी। अब लोग घर बैठे नया कनेक्शन करा पायेंगे। नये कनेक्शन के लिए सरकारी ऑफिस के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। कनेक्शन कराने की ऑनलाइन सुविधा देने का उद्देश्य है लोगों की परेशानी को कम करना और अतिशीघ्र कनेक्शन देना। ऑनलाइन बिजलीं कनेक्शन कराने से संबंधित सभी जानकारी को हम आपको इस लेख में बतायेंगे, अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें

लेख में बिजली कनेक्शन कराने के लिये आवश्यक डॉक्यूमेंट, पात्रता, और आवेदन करने की प्रक्रिया आदि सभी जानकारी को विस्तार से बतायेंगे।
सरकार की यह स्कीम गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के लिए बेहद लाभदायक साबित होगी। इस स्कीम में उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके बिजलीं कनेक्शन ले सकते है।

इस योजना का लक्ष्य राज्य के सभी गरीबों को बिजली कनेक्शन देना है, जो अपनी आर्थिक समस्या की वजह से बिजली का कनेक्शन नही करा पाते है। इस योजना से उपभोक्ता को कार्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। उपभोक्ता ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करके विद्युत कनेक्शन प्राप्त कर सकते है।

आवश्यक डॉक्यूमेंट-

आवेदक का आधार कार्ड होना चाहिए।

आवेदक यूपी का निवासी होना चाहिए।

आवेदक का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।

गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले और गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन करने वाले राशन कार्ड आवेदक के पास होने चाहिए।

आवेदक के पास पहचान पत्र ( आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड/ पासपोर्ट/राशन कार्ड/वोटर/आईडी कार्ड) एवं भवन कब्जा प्रमाण पत्र ( भवन की रजिस्ट्री/भवन आवंटन-पत्र/गृह कर की रसीद/किरायानामा ये सब डॉक्यूमेंट आवेदक को अपलोड करने होंगे।

आवेदक का मोबाइल नंबर होना चाहिए।

आवेदक की पासपोर्ट आकार की फोटो होना चाहिए।

आवेदक का पैन कार्ड होना चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया-

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक उपभोक्ता को विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट http://jtp.uppcl.org/  पर जाये।

उसके बाद एक नया पेज खुलेगा।

जहां पर नया पंजीकरण करने का ऑप्शन मिलेगा।

यह भी पढ़े-मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
उस ऑप्शन (For New Registration click here) पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा।

नये पेज पर रजिस्ट्रेशन के दिशा निर्देश दिया गया होगा। उसी पेज पर दाहिने साइड रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑप्शन दिया गया होगा।

जहां पर आवेदक आना नाम, जन्म तिथि ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर भरने के बाद नीचे दिए गये कैप्चा कोड को भरकर register/पंजीकृत पर क्लिक कीजिए, उसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा उस ओटीपी को भरने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।

 

रजिस्ट्रेशन होने के उपरांत आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा।

रजिस्ट्रेशन के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा।
आप उस यूजर आईडी और पासवार्ड से लॉग इन कीजिये, जैसे ही आप लॉग इन करते है आपके सामने एक पेज खुलेगा।

इस नए पेज पर आपको दाहिने कोने में अप्लाई करें पर क्लिक कीजिये।

क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको उस पेज में मांगी गयी सभी जानकारी को भरना है।

सभी जानकारी को सही-सही भरने के बाद आपको आवेदक की फोटो, आईडी कार्ड अपलोड करना है।
आवेदक के घर का कागज जिससे आवेदक के निवास स्थान को प्रमाणित किया जा सके।

आवेदक को एक शपथ प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा।

 

इस प्रकार से आपका नये कनेक्शन के लिए आवेदन पूर्ण हो जायेगा| आवेदक के रजिस्ट्रेशन करने के 8-10 दिन के अंदर में आवेदक का कनेक्शन हो जायेगा।

उपभोक्ता बिजली विभाग से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कॉल करके अपनी शिकायत करके दर्ज करा सकते है| इस नंबर पर दर्ज शिकायत पर विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाती है।

हमें उम्मीद है “उत्तर प्रदेश ऑनलाइन बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ??” इस लेख में आवेदन फॉर्म भरने के बारे में बतायी गयी जानकारी आपको समझ आ गयी होगी। अगर आपके मन में इस योजना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकतें है। हम आपके सवालों के जवाब यथाशीघ्र देगें। आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आपका स्वागत है अपने सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है। अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तथा नजदीकी लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं, ताकि किसी जरुरतमंद की मदद हो सके।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here