नया वोटर कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

1
How to apply online for new voter card
How to apply online for new voter card

 

पहचान पत्र हिन्दुस्तान के सभी लोगों के लिए बहुत ही आवश्यक डॉक्यूमेंट है, पहचान पत्र का होना सभी नागरिकों के

लिए बहुत ही जरुरी है इसके भी सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजना का लाभ आपको नही मिल सकता है, सरकार

द्वारा संचालित सभी योजना में पहचान पत्र जरुर देखा जाता है बिना किसी पहचान के योजना का लाभ पाना बेहद कठिन

कार्य है। इंडिया के सभी स्टेट में आइडेंटिटी कार्ड (पहचान पत्र) बनाया जाता है, जो कि  नागरिकों के पहचान का सॉलिड

प्रूफ होता है। पहले पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया ऑफलाइन थी, अब इस ऑफलाइन प्रक्रिया को ऑनलाइन में बदल

दिया गया है। पहचान पत्र बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया ऑफलाइन से सरल और सुविधा जनक, ऑनलाइन प्रक्रिया होने से

अब सभी लोग अपने आप अपना पहचान पत्र बना सकते है।

ऑनलाइन प्रक्रिया के पहले जब ऑफलाइन पहचान पत्र बनाया जाता था तब पब्लिक को बहुत से कार्यालयों में धक्के खाने पड़ते थे।  वजह ये थी कि बिना पहचान पत्र के किसी

भी तरह का कार्य नही हो पाता था इस वजह से पहचान पत्र को बहुत ही आवश्यक दस्तावेज माना जाता था। चुनाव में

मतदान करने के लिए वोटर कार्ड ही आवश्यक होता था। बिना वोटर कार्ड के मतदान करने नही दिया जाता था जब

किसी की आयु 18 साल पूरी हो जाती थी तो उसका नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कर लिया जाता था मतदाता सूची में

पंजीकृत करने के बाद उसका वोटर कार्ड चुनाव आयोग द्वारा जारी कर दिया जाता था, अगर आपका वोटर कार्ड नही

और आप नया वोटर कार्ड बनवाने की सोच रहे है तो वोटर कार्ड बनवाने के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो इस लेख

में बतायी  पूरी जानकारी को पढ़े इस लेख में वोटर कार्ड बनवाने के बारे बताया गया  है।

 

वोटर कार्ड के लाभ- 

वोटर कार्ड  पहचान का एक इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट है।

इस वोटर कार्ड के द्वारा बहुत सी सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है।

वोटर कार्ड के द्वारा आप किसी भी चुनाव में मतदान कर सकते है।

बैंक एकाउंट, पेंशन, राशन कार्ड जैसे बहुत सी सर्विस का फायदा इस वोटर कार्ड के द्वारा प्राप्त कर सकते है।

 

मतदाता पहचान पत्र  से ,मतदाता विधिवत रजिस्टर्ड है कि नही

मतदाता पहचान पत्र के द्वारा फर्जी मतदान को रोका जा सकता है।

मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए कोई शुल्क नही लगता है ये नि:शुल्क बनता है इसमें किसी भी प्रकार पैसे नही

लगता है इसके लिए किसी को भी पैसे देने की आवश्कता नही है। ऑनलाइन माध्यम से  नि:शुल्क वोटर कार्ड बनवा

सकते है।

 

वोटर कार्ड बनवाने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है-

आप वोटर कार्ड बनवाना चाहते है तो वोटर कार्ड बनवाने के लिए नीचे दिए गये डॉक्यूमेंट में से किसी दो डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक है।

आधार कार्ड की फोटो कॉपी

राशन कार्ड की फोटो कॉपी

दसवीं कक्षा के अंक पत्र की फोटो कॉपी

आयु प्रमाण पत्र एवं एड्रेस प्रूफ (निवास प्रमाण पत्र)

अपने प्रधान या किसी गवर्नमेंट ऑफिसर या नोटरी बनवा कर अपना पहचान का प्रमाण दे सकते है

पासपोर्ट आकार की फोटो

वोटर कार्ड बनाने के लिए आवेदन करते समय आपको किसी दो डॉक्यूमेंट की जरुरी पड़ती है उपरोक्त बताये गये

डॉक्यूमेंट में से किसी भी दो डॉक्यूमेंट  का प्रयोग कर सकते है। वोटर कार्ड बनवाने में आधार कार्ड की फोटो कॉपी,

राशन कार्ड की फोटो कॉपी,दसवीं क्लास की अपनी मार्कशीट की फोटो कॉपी, या फिर निवास प्रमाण पत्र, अगर आपके

पास कोई डॉक्यूमेंट नही है तो आप अपने प्रधान से या किसी गवर्नमेंट ऑफिसर से लिखवा कर नोटरी बनवाकर अपने

पहचान का प्रूफ दे सकते है इन सभी डॉक्यूमेंट के साथ फोटो भी देनी होती होती है, बताये गये डॉक्यूमेंट में कोई भी

अपने प्रयोग में ला सकते है।

 

How to apply online for new voter card
How to apply online for new voter card

वोटर कार्ड बनवाने के लिए  ऑनलाइन अप्लाई  करने का प्रोसेस- 

  • वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पहले चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nvsp.in/  पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कई सारे विकल्प दिखाई देंगे जो  इस प्रकार से होंगे।

यह भी पढ़े-घर बैठे खोले पंजाब नेशनल बैंक में खाता, जाने ऑनलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया 

  • Login/Register to Avail following Facilities
  • Register as a New Elector/Voter 
  • Register as Overseas Elector/Voter 
  • Deletion or Objection in Electoral Roll 
  • Correction in Elector Details 
  • Transposition within Assembly Constituency
  • Migration to another Assembly Constituency
  • Download E-EPIC 
  • Login/Register 

आपको इनमे से सबसे नीचे वाले आप्शन Login/Register का चयन करना होगा।

Login/Register पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।

नये पेज पर कुछ इस तरह से आप्शन दिए गये होंगे- 

  • User name-
  • Password-
  • Captcha-
  • Login- 
  • Forgot password-
  • Don’t have account, Register as a new user
  • इन सभी आप्शन में से आपको सबसे नीचे वाला आप्शन का चयन करना होगा।

Don’t have account, Register as a new user

  • जब आप इस आप्शन पर क्लिक करेगे तो आपके सामने फिर से एक  नया पेज खुलेगा
  • नये पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर इसमें अपना एक पंजीकृत नंबर भरिये जिससे फिर कभी जरूरत पड़े तो इसनंबर के माध्यम से काम हो जाये।
  • मोबाइल नंबर के नीचे कैप्चा कोड दिया गया होगा उस कैप्चा कोड को सामने वाले बॉक्स में भरिये।
  • उसके नीचे एक SEND OTP  का आप्शन दिया गया होगा उस पर क्लिक कीजिये आपके पंजीकृत मोबाइल  नंबर पर
  • एक एक OTP  आयेगा। उस OTP  को भरकर उसको वेरीफाई कर लीजिये।
  • फिर आपको  एक अन्य आप्शन मिलेगा जो इस तरह से होगा

I have EPIC number              I don’t have EPIC number

  • अगर आपके पास वोटर कार्ड पहले से है तो I have EPIC number पर क्लिक कीजिये अगर नही है तो आप      I don’t have EPIC number पर क्लिक कीजिये।
  • अगर EPIC number है तो नीचे आपको EPIC number को भरना होगा
  • नीचे ई-मेल आईडी को भरना होगा, वोटर कार्ड जब बन जायेगा तो आप इस ई-मेल आईडी द्वारा ही वोटर कार्ड
  • डाउनलोड कर पायेगें, जब वोटर कार्ड डाउनलोड करेंगे तो आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई-मेल दोनों पर OTP भेजा जायेगा तभी आपकी वोटर आईडी डाउनलोड हो पायेगी इसलिए ई-मेल आईडी देना न भूलियेगा।
  • नीचे पासवर्ड बनाना होगा उसके बाद उसको कन्फर्म करना होगा
  • पासवर्ड बनाने के लिए उसमे 6 कैरेक्टर होने चाहिए
  • पासवर्ड बनाने के लिए 0 से लेकर 9 तक के अंको में से किस एक अंक का प्रयोग करना है।
  • पासवर्ड बनाते समय एक स्पेशल कैरेक्टर का प्रयोग करना है जैसे @#$%^&*
  • पासवर्ड बनाने में A से लेकर Z तक  के लेटर का प्रयोग Uppercase में करना है।
  • पासवर्ड बनाने के बाद Register पर क्लिक करना है फिर आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण  हो जायेगा।
  • रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाने के बाद आपको लॉग-इन करना होगा जहाँ आप आपना मोबाइल नंबर या ई-मेल और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन कर सकते है।

लॉग-इन करने के बाद आपसे कुछ बेसिक जानकारी ( विधान सभा का नाम, विधान सभा संख्या, जिला, तहसील, मकान

नंबर, गाँव, पोस्ट, पते का प्रमाण पत्र, अपने परिवार के किसी एक सदस्य का वोटर कार्ड नंबर भरना होगा, जन्मतिथि,

फोटो, उम्र का प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र या दसवी की मार्कशीट)   मांगी जायेगी उसको भरकर  सबमिट करने के बाद

अपने  वोटर कार्ड  का स्टेटस 4-5 दिन  में आवेदन संख्या के द्वारा देख सकते है। एक महीने में आपका वोटर कार्ड बन जायेगा।

हम आशा करते है आपको इस लेख में  नया वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जरुरी जानकारी

मिली होगी। अगर दी गयी जानकारी के अलावा भी आपको वोटर कार्ड से जुडी और जानकारी चाहिए तो आप लोग कमेंट

बॉक्स  में कमेंट करके पूछ सकते है, हम आपके  प्रश्न का जवाब देंगे। अगर आप हमें कुछ सलाह या जानकारी देना

चाहते हैं तो आपका स्वागत है। आप कमेन्ट सेक्शन में हमें लिख सकते हैं। हम यथाशीघ्र  आपके कमेन्ट का जवाब देंगे।

अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तथा नजदीकी लोगों के साथ

शेयर कर सकते हैं, ताकि किसी जरुरतमंद की मदद हो सके।

Comments

comments

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here