अपना घर प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है, लेकिन गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिये अपने घर का सपना केवल सपना ही रहता है क्योकि इन परिवारों की इतनी आमदनी नही होती है कि अपने रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के बावजूद कुछ बचत के लिए भी रख सके, इन परिवारों के लिए बचत नाम अपरिचित सा होता है इनको इन सब से कोई मतलब नही होता है ये लोग रोज कमाते है तभी इनके घरो का चूल्हा जलता है।
सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना लेकर आयी है इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप अक्षम परिवार जो अभी तक अपना घर नही बना पाये है सरकार उनके लिए घर देने का कार्य शुरू कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबो के अपने घर का सपना साकार होगा।
पीएम आवास स्कीम सेंट्रल गवर्नमेंट की पहल है जिसके माध्यम से गरीब का भी अपना मकान होगा। पीएम आवास स्कीम के अंतर्गत सब लोगों को मकान देने का गवर्नमेंट का उद्देश्य है, सरकार देश के लोगों का जीवन स्तर सुधारने के लिए प्रयासरत है। सेंट्रल गवर्नमेंट की यह बहुत ही अच्छी पहल है।
यह भी पढ़े: किरायेनामे के फ़ॉर्मेट को यहाँ से डाउनलोड करें
प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत 25 जून 2015 को हुई, इस योजना के अंतर्गत लगभग 1.12 करोड़ आवास की मांग पर सभी पात्र लाभार्थियों को आवास देने की जिम्मेदारी राज्य व केंद्र सरकार और उनके अधिकारियों की है।
इस प्रधानमंत्री आवास योजना में शहर एवं गाँव के आर्थिक रूप से गरीब परिवारों जिनकी आय कम है उनको इस योजना का लाभ देना ही केन्द्र सरकार का उद्देश्य है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतिम तक लगभग 15-20 मिलियन आवास निर्माण का लक्ष्य है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने वाले को सरकार द्वारा 2.67 लाख की सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी ने पिछली योजनाओं से अधिक महिलाओं को लाभ दिया है। आगे भी इसी प्रकार से लोगों के जीवन स्तर को समृद्ध करने के लिए सरकार ने ये पहल की है। प्रधानमंत्री आवास योजना में घर की महिला का मालिक या सह-मालिक होना आवश्यक है।
यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर निम्न आय वर्ग वाले लोगो को घर के लोन के लिए ब्याज पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस पहल को प्रधानमंत्री शहरी एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण में विभाजित किया गया है। इस योजना की प्रधानमंत्री ग्रामीण, प्रधानमंत्री शहरी दोनों बहुत ही अच्छा काम करती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने की पात्रता:
प्रधानमंत्री आवास स्कीम का फायदा पाने वाले के नाम या फिर उनके घर के किसी अन्य मेम्बर के नाम से देश में कोई भी पक्का घर न हो, लाभ पाने वाला परिवार सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की कोई अन्य सहायता का लाभ न लिया हो, आवास पाने वाले परिवार द्वारा किसी अन्य लोन पर सरकार द्वारा अन्य किसी भी प्रकार की सब्सिडी का लाभ न लिया गया हो।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट:
सबसे पहले आपके पास आपके निवास स्थान से जुड़ा हुआ पते का प्रमाण – आधार कार्ड,पैन कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक खाते से जुडा विवरण, प्रॉपर्टी की रसीद, एलआईसी बीमा योजना, किराया बिल आदि।
पहचान के प्रमाण के रूप में लगने वाले आवश्यक डॉक्यूमेंट:
Aadhar card, वोटर कार्ड, डीएल, या किसी भी सरकारी संस्था द्वारा जारी कोई भी पत्र, फोटो युक्त पहचान पत्र, छ महीने की वेतन स्लिप, और ITR या नया फॉर्म 16 बैंक खाते का statement etc एटीएम मिनीस्टेटमेंट आदि।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस:
पहले google chrome पर जाये वहां पर google search बार में pmaymis.gov.in लिखकर सर्च करें।
पीएम आवास स्कीम की मुख्य वेबसाइट पर जाये।
वहां पर सिटीजन असेसमेंट (citizen assessment) पर जाये।
फिर apply online पर क्लिक करें।
एक नया पेज ओपन होगा वहां पर अपने आधार कार्ड में दी गयी सभी सूचना को वेरीफाई करना होगा।
सभी जरुरी विवरण को सही तरीके से भर करके प्रधानमंत्री आवास योजना में फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करेंगे।
सभी विवरण को ठीक से भरकर नीचे दिए गये कैप्चा कोड को भरकर सबमिट करेगे।
झोपडी एवं बस्तियों में रहने वालो के लिए ऑनलाइन प्रोसेस:
सबसे पहले pmaymis.gov.in पर जाये।
फिर उसके बाद सिटीजन असेसमेंट (citizen assessment) वाले आप्शन का चयन करें
फिर अपना Aadhar Card की डिटेल्स को भरें और submit कर दें।
सबमिट करने के बाद अगले पेज पर पहुँच जायेगे
जहाँ पर जरुरी विवरण को सही-सही भरना होगा।
सभी विवरण को ठीक से भरने के बाद कैप्चा कोड को भरकर सबमिट करना होगा।
इस तरह से आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।