दोस्तों अगर आप सोलर सिस्टम लगवाकर बिजली पैदा करके आय का स्रोत बनाना चाहते है तो आप हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें। इस लेख में हम पीएम कुसुम योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बतायेंगे कैसे आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है?
आप सब लोग बहुत अच्छे से जानते है की भारत की अधिकतर जन समूह खेती पर ही आश्रित है। भारत सरकार इसी बात का ध्यान में रखकर कुसुम योजना को लांच कर रही है। इस बात को आप सभी भली प्रकार से जानते ही हैं अपने देश में किसानो की दशा एकदम से जर्जर हो चुकी है। प्रत्येक वर्ष किसी न किसी राज्य में बारिश न होने की वजह से किसानो की फसल सिंचाई के साधनो के अभाव में बेकार हो जाती है। किसने खेती के लिए बैंक से ऋण लेकर खेती करता है पर फसल के बर्बाद होने से उस ऋण को चुकाने में असमर्थ होता है जिसकी वजह से किसान आत्मघाती कदम उठाता है अपना जीवन समाप्त कर लेता है। हमारे देश में प्रतिदिन किसानो के आत्महत्या करने की खबर सुनने को मिलती है।
किसानों के आत्महत्या करने की समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इसके निराकरण के लिए बजट में कुसुम योजना की घोषण की थी। सरकार ने इस योजना के लिए लगभग 34,422 करोड़ बजट का प्रावधान किया है।
अगर राजस्थान के रहने वाले है आप खेती करने वाले भी है तो इस लेख में बतायी गयी जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है इसको ध्यान से पढ़िए इस लेख में कुसुसम योजना से जुडी सभी जानकारी देंगे।
नए वित्तीय बजट 2020-21 में वित्त मंत्री ने कुसुम योजना को सरकार के संज्ञान में लायी है, वित्तीय बजट पेश करते समय बताया की २० लाख कृषको को सोलर पैनल की सुविधा प्रदान की जायेगी एवं १५ लाख कृषकों को ग्रिड से जुड़े सोलर पंप लगाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इन सोलर पम्पों से बिजली बनेगी,उस बिजली से किसानो को दुहरा लाभ होगा। किसान उस सोलर बिजली को गवर्नमेंट को बेच सकता है इस तरह से किसानो को दुहरा लाभ मिलेगा।
कुसुम योजना के तहत सोलर पैनल लगाने के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा कृषकों को 60% वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी एवं 30% की मदद बैंक द्वारा ऋण के रूप में मिलेगा कृषको को मात्र 10% का भुगतान करना होगा। यह योजना उन किसानो के लिए लाभदायक होगी जिस प्रदेश में बारिश नहीं होती है एवं बिजली की बहुत ज्यादा दिक्क्त होती है। सोलर प्लांट के लगने से 24 घंटे बिजली की सुविधा रहेगी। सोलर पैनल से जो भी एक्स्ट्रा बिजली का उत्पादन होगा किसान उस बिजली को गवर्नमेंट या नॉन गवर्नमेंट बिजली विभाग को बेच सकते है। इस बिजली के बदले किसानो को एक महीने में उत्पादित बिजली के बदले 6000 रूपये मिलेगा।
जो भी किसान भाई इस योजना का लाभ लेना चाहते है, वो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े, किसान भाई इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूर कराये, किसान भाई इस योजना का रजिस्ट्रेशन ऑफिसियल वेबसाइट पर ही कराये।
कुसुम योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने पर आपको सब्सिडी प्रदान की जाती है, जो भी कंपनी सोलर पैनल लगाएगी उस कंपनी का गवर्नमंट के एग्रीमेंट होता है। उनके द्वारा जो भी लागत धनराशि बतायी जाती है उसमे पहले से ही सब्सिडी जुडी होती है। आपको सोलर पैनल लगवाने पर हो भी सब्सिडी की प्राप्त हुई है उसके बारे में आप आसानी से पता कर सकते है। सब्सिडी के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप स्टेट गवर्नमेंट व सेंट्रल गवर्नमेंट से जानकारी ले सकते है। MNRE के द्वारा सेंट्रल गवर्नमेंट सोलर पैनल क्रय करने पर सब्सिडी देती है सोलर पैनल लगवाने पर आपको कुल लागत राशि का 30% सब्सिडी प्रदान की जाती है।
कुसुम योजना में पंजीकरण का उद्देश्य क्या है?-
- किसानों को सोलर पैनल लगवाने से सिंचाई के लिए फ्री बिजली प्राप्त होगी।
- इस योजना के तहत वर्ष 2022 तक 3 करोड़ सोलर पैनल से संचालित होने वाले पम्पो द्वारा किसानो को सिंचाई की सुविधा प्रदान करके उनको डीजल के स्थान पर सौर ऊर्जा से सोलर पम्पो को संचालित करने का लक्ष्य रखा गया।
- खेतिहर किसानो को इस स्कीम के तहत केवल 10% धनराशि ही जमा करना है।
- कुसुम योजना में 17.5 लाख सोलर पम्प किसानो को प्रदान किया जायेगा।
- अगर आपने रजिस्ट्रेशन करा लिया है तो आपको 90 से 120 के अंदर आपके खेत पर सोलर पैनल शुरू हो जायेगा। योजना के लिए पात्रता-
- योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता की शर्त निर्धारित की गयी है। उस निर्धारित मानक को पूरा करने वाले को ही इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
- लाभार्थी का आधार कार्ड होना जरुरी है।
- लाभार्थी राजस्थान का रहने वाला हो।
- लाभार्थी किसान होना चाहिए।
- लाभार्थी का किसी बैंक में खाता होना चाहिए।
योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट-
- इस योजना का फायदा लेने के लिए लाभार्थी के लिए कुछ डॉक्यूमेंट जमा करने की शर्त निर्धारित की गयी है।
- उन आवश्यक डॉक्यूमेंट की सूची नीचे दी गयी है।
- लाभार्थी के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- लाभार्थी के पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र का होना जरूरी है।
- लाभार्थी का मोबाइल नंबर
- लाभार्थी का आय प्रमाण पत्र
- लाभार्थी की पासपोर्ट आकार की फोटो
- लाभार्थी की बैंक पासबुक
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया-
- इस योजना का फायदा लेना चाहते है तो हमारे द्वारा बतायी गयी प्रक्रिया अपनाये, यह स्कीम मात्र कृषको के लिए ही है। अन्य किसी को भी इस योजना के तहत लाभ नहीं दिया जायेगा।
- सर्व प्रथम आपको इस स्कीम के ऑफिसियल वेबसाइट https://kisansauryojna.in/ पर लॉगइन करना है।
- फिर सामने एक पेज खुलेगा।
- उस नए पेज पर आपको कुसुम योजना के लिए अप्लाई पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के उपरांत एक नया पेज खुल जाएगा , इस पंजीकरण फॉर्म में लाभार्थी को अपना विवरण जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, आदि मांगी गयी जानकारी को भरना होगा।
यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री चिरंजीवी हेल्थ बीमा स्कीम ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी जानकारी को भरने के बाद सबमिट कर देना है।
- रजिस्ट्रेशन के उपरांत आवेदक को सोलर पंप की 10% लागत को जमा करना होता है।
योजना के लिए आवेदित लाभार्थी की सूची देखने का तरीका-
- इस योजना में आपने रजिस्ट्रेशन किया है और अपना नाम आवेदित लाभार्थी की सूची में देखना चाहते है तो बताये गये तरीके से देख सकते है।
- अपना सूची में देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करें।
- उसके उपरांत आपको एक नया पेज मिलेगा।
- फिर आपको एक विकल्प दिखाई देगा जहां पर लिखा होगा कुसुम योजना के रजिस्ट्रेशन कराये हुए आवेदकों की सूची देखें।
- उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा।
- फिर एक selected ऑप्शन मिलेगा।
- उसमे आपको नाम लिखना है फिर सर्च पर क्लिक करना है।
- उसके उपरांत आपका नाम सूची में दिखाई देने लगेगा।
- कुसुम योजना से सम्बंधित कुछ सवाल-
इस योजना का लाभ कौन ले सकता है?
इस योजना का लाभ केवल राजस्थान का स्थायी निवासी, अन्य किसी राज्य के निवासी को इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जायेगा।
इस योजना में सभी को लाभ मिलेगा?
इस योजना में केवल किसानो को लाभ मिलेगा।
इस योजना के लिए कितना प्रतिशत किसानों को धनराशि का भुगतान करना पड़ेगा?
योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को केवल 10% धनराशि का भुगतान करना होगा,
शेष धनराशि का भुगतान 60% सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा एवं 30% धनराशि स्टेट गवर्नमंट द्वारा किया जायेगा।
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी?
आधार कार्ड, खतौनी, खसरा, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पासपोर्ट आकार की फोटो
इस योजना से संबधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर- 0141-2293814 पर कॉल कर सकते है।
हमें उम्मीद है “पीएम कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?” इस लेख में आवेदन फॉर्म भरने के बारे में बतायी गयी जानकारी आपको समझ आ गयी होगी। अगर आपके मन में इस योजना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकतें है। हम आपके सवालों के जवाब यथाशीघ्र देगें। आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आपका स्वागत है अपने सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है। अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तथा नजदीकी लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं, ताकि किसी जरुरतमंद की मदद हो सके।