मेधावी छात्रों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना में मेधावी छात्र-छात्राएं अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जैसे राजस्थान सिविल सर्विसेज, एनआईटी, राज्य मेडिकल & इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जायेगी। मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना का लाभ केवल एससी/एसटी/ओबीसी/ एवं जनरल कैटेगरी के गरीब परिवारों के ही छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते है।
अनुप्रति योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा सन 2005 में की गई थी। इस योजना के लाभार्थी राजस्थान के निर्धन गरीब छात्र के होते है। इस योजना में आवेदन करने का माध्यम ऑनलाइन रहता है। अनुप्रति योजना का लक्ष्य निर्धन गरीब परिवारों के छात्र जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते है। उनको तैयारी हेतु आर्थिक मदद देकर उन सभी प्रतियोगी छात्रों को प्रोत्साहित करना राजस्थान सरकार का लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना मेधावी पात्र विद्यार्थियों को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज एवं प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना कोचिंग योजना की लागू की गयी है। जिससे प्रदेश में मेधावी छात्र आर्थिक तंगहाली की वजह से अपने सुनहरे भविष्य से वंचित न हो। अलग-अलग प्रोफेशनल कोर्सेज एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने व समान अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना वर्ष 2021-22 से शुरू की गयी है।
योजना का मुख्य उद्देश्य-
प्रोफेशनल कोर्सेज नीट,जेईई, सीएलएटी एवं प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी ( आईएएस, पटवारी, एलडीसी, कांस्टेबल, पे मैट्रिक्स स्तर से ऊपर की सभी परीक्षा की तैयारी के लिए आर्थिक मदद देने एवं समान अवसर देने के लिए यह योजना लागू की गयी है।
योजना के संचालन में सम्मिलित विभाग-
जनजातीय क्षेत्रीय विभाग
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
अल्पसंख्यक मामलात विभाग
चयन प्रकिया-
10वीं अथवा 12वीं में प्राप्त अंको के आधार पर सीबीएसई बोर्ड द्वारा प्रदत्त प्रतिशत को 0.9 के गुणा किया जायेगा, जबकि आरबी एसई बोर्ड द्वारा 10/12 वीं में प्राप्त प्रतिशत को यथावत रखा जायेगा।
इस योजना में कम ज़ख्म 50 प्रतिशत संख्या छात्राओं की होगी।
पात्रता एवं अन्य शर्ते-
यह योजना एससी/एसटी/ओबीसी/ एमबीसी/अल्पसंख्यक एवं आर्थिक रूप से कमजोर के लिए है
लाभार्थी राजस्थान का स्थायी निवासी हो।
लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से ज्यादा न हो।
लाभार्थी पहले से राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन या राजस्थान अधीनस्थ सेवा में चयनित न हो
लाभार्थी एससी/ एसटी/ ओबीसी/जनरल कैटेगरी के गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन वाले परिवार का मेंबर हो।
इस योजना का सारा क्रियान्वन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया जायेगा।
लाभार्थी द्वारा पूर्व में संचालित अनुप्रति योजना का लाभ नही लिया गया हो।
यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
आवेदन प्रक्रिया-
विभाग द्वारा विज्ञापन जारी किये जाने पर इच्छुक अभ्यर्थी ई-मित्र/SSO ID के द्वारा उक्त पोर्ट पर जनाधार कार्ड के द्वारा आवेदन कर सकते है।
सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
उस नये होम पेज पर आपको IAS, RAS आदि के लिए अप्लाई करने का प्रारूप डाउन लोड करना होगा।
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
यह फॉर्म PDF फॉर्मेट में होगा।
इस प्रकार आप आई आई टी आई आई एम के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो आपको आई आई टी, आई आई एम आदि के लिए आवेदन फॉर्म पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने आईआईटी आईआईएम आदि के लिए आवेदन फॉर्म PDF ओपन हो जायेगी।
इस प्रकार आपको आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा।
आवेदन पत्र को डाउनलोड करने के बाद आपको आवेदन पत्र में पूछे गये समस्त विवरण को भरना होगा।
सभी विवरण को भरने के बाद आपको आवेदन पत्र के साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट को अटैच कर देना है।
इसके बाद आवेदन पत्र को अभ्यर्थी द्वारा अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने/शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश लेने के तीन महीने की अवधि में एप्लीकेशन फॉर्म को गृह जनपद के विभागीय जिलाधिकारी के प्रेषित करना होगा।
इस प्रकार से आपका आवेदन मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए कंप्लीट हो जायेगा।
अभ्यर्थी द्वारा कोचिंग हेतु प्रस्तावित परीक्षा का नाम एवं सूचीबद्ध कोचिंग संस्थान में से किसी एक कोचिंग संस्थान का चयन किया जायेगा।
परीक्षा का चयन हेतु जिले में सम्बन्धित वर्ग में लक्ष्य होने पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज-
अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
अभ्यर्थी द्वारा निम्न दस्तावेज अपलोड किया जायेगा-
सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र
सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र
स्वघोषित आय प्रमाण पत्र प्रति
अभ्यर्थी के जनाधार कार्ड, आधार कार्ड की प्रति
अभ्यर्थी को अपने स्वयं के बैंक का नाम
बैंक एकाउंट नंबर
बैंक का आईएफएससी कोड
बैंक शाखा का नाम
कक्षा 10 व 12वीं की अंकतालिका
प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं शिक्षण संस्था में प्रवेश लेने की सत्यापित प्रति
शपथ पत्र
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट आकार की फोटो
ऑनलाइन आवेदन सिंगल पोर्टल पर नोडल विभाग ( सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा प्राप्त किये जायेगे।
उम्मीद है हमारे द्वारा बतायी गयी “राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना ऑनलाइन आवेदन” करने की प्रकिया से जुड़ी जानकारी आपको मिल गयी होगी, इस योजना से सम्बन्धित आपका कौई सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकतें है, हम आपके सवालों का जवाब यथाशीघ्र देंगे। अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते है तो आपका स्वागत है आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकतें है। अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तथा नजदीकी लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं, ताकि किसी जरुरतमंद की मदद हो सके।