अटल आवासीय विद्यालय योजना- आजादी के बाद से सरकार द्वारा लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिए और लोगों को शिक्षित बनाने के लिए शिक्षा से जुड़ी कई सारी योजनाओं को समय समय पर शुरू किया जाता रहा है। जिसके परिणामस्वरूप लोगों में शिक्षा ग्रहण करने के प्रति सजगता आयी है तभी आजादी के समय और वर्तमान समय में शिक्षा के स्तर में काफी सुधार हुआ है। परन्तु अभी भी कई राज्यों में शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण रूप से जागरूकता नहीं आयी है। सरकार ऐसे क्षेत्र जहां पर शिक्षा के साधनों की कमी है तथा ऐसे क्षेत्र में रहने वाले सभी परिवार की आर्थिक दशा भी अधिक मजबूत नहीं है कि वो लोग अपने बच्चों को आवासीय विद्यालय में एडमिशन कराकर उनकी पढाई करा सकें। शिक्षा पर सभी का बराबर अधिकार है और वर्त्तमान समय में सभी का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अटल आवासीय विद्यालय योजना को शुरू किया है। Uttar Pradesh Atal Residential School Scheme
जिसके तहत प्रदेश सरकार द्वारा आवासीय विद्यालयों को संचालित किया जायेगा। इस विद्यालय में यूपी के बच्चे जिनके माता-पिता नहीं है, आर्थिक रूप से अक्षम, रजिस्टर्ड मजदूर परिवार के बच्चों को उनकी योग्यता के अनुसार एडमिशन दिया जायेगा साथ ही बच्चों को भोजन, शिक्षा आदि सभी सुविधाओं की फ्री में प्रदान किया जायेगा। साथियों अगर आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी है तो आप सभी को अटल आवासीय विद्यालय योजना के बारे में जानकारी होना जरूरी है। इस योजना से संबंधित जानकारी के बारे में इस लेख में बताने जा रहे है। योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इस योजना को अंत जरूर पढ़ें। हम आशा करते है हमारे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी से आपके ज्ञान में वृद्धि होगी।
Uttar Pradesh Residential School Scheme Kya hai
आर्थिक रूप से कमजोर, गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए इस कल्याणकारी योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के द्वारा राज्य आर्थिक रूप से कमजोर, जिन बच्चों के माता-पिता नहीं है ऐसे बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण योजना को संचालित किया जा रहा है। इन बच्चों को इस विद्यालय में एडमिशन दिला कर बच्चों के लिए भोजन शिक्षा आवास आदि की सारी सुविधा प्रदान की जायेगी। वर्तमान में वही सुविधा जो जवाहर नवोदय विद्यालय योजना के तहत संचालित स्कूलों में प्रदान की जाती है। वो सभी व्यवस्था इस स्कूल में बच्चों को प्रदान की जाएगी। दोस्तों आप लोग इस योजना को उत्तर प्रदेश सरकार की जवाहर नवोदय योजना कह सकते है क्योंकि इस योजना में वही सभी सुविधा प्रदान की जाएगी जो जवाहर नवोदय में प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चे आवेदन कर सकते है और प्राइमरी, जूनियर, हाई स्कूल एवं माध्यमिक तक की शिक्षा प्राप्त कर सकते है।
अटल आवासीय विद्यालय योजना का लाभ पाने के लिए पात्रता की शर्तें
- जो भी छात्र इस योजना के तहत एडमिशन कराना चाहते है तो उनको पात्रता की निम्न शर्तें पूरी करनी होगी तभी इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जायेगा। योजना का लाभ पाने के लिए वांछित पात्रता निम्न है।
- लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का स्थायी रहने वाला हो।
- आवेदक की उम्र 6 वर्ष से 14 वर्ष होनी चाहिए।
- बिना माता-पिता के अनाथ बच्चे तथा रजिस्टर्ड मजदूरों के बच्चों को इस योजना के तहत वरीयता प्रदान की जाएगी।
- लाभार्थी के परिवार की सालाना आय 2 लाख या इससे अधिक नही होनी चाहिए।
यूपी अटल आवासीय विद्यालय योजना के आवश्यक डॉक्यूमेंट
- जो भी इस योजना का लाभ पाने के लिए इच्छुक है, उनके पास नीचे बताये गये डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
- आधार कार्ड
- आवेदक के माता-पिता का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट आकार की फोटो
- मोबाइल नंबर
यूपी अटल आवासीय विद्यालय योजना में आवेदन करने का तरीका
- अगर कोई भी छात्र इस योजना में अप्लाई करने का इच्छुक है तो वो नीचे बतायी गये तरीके को फॉलो करके अप्लाई कर सकते है-
- इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले यूपी श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें।
- उसके बाद सामने एक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
- उसके बाद नीचे की साइड योजना आवेदन का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करने के उपरांत सामने Next Page खुल जायेगा।
- फिर आपको मंडल को सेलेक्ट करें।
- उसके बाद आवेदक से संबंधित सभी विवरण को जैसे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि को भरकर आवेदन करें के ऊपर क्लिक करें।
- उसके पश्चात सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा उसमे आपको मांगी हुई जानकारी को भरना होगा।
- उसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करें।
- उसके बाद फाइनल सबमिट कर दें।
- इस तरह से आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेगा।