ऑपरेशन green को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत देश की प्रगति और उन्नति यहाँ पर मौजूद किसानों और फसलों की गुणवत्ता और मात्रा पर भी निर्भर करती है| परंतु इन सबके के विपरीत यहाँ अभी किसानों की दशा बहुत ही ख़राब है,|
इसका कारण उन्हें अपनी फसलों का उचित मूल्य ना मिल पाना है| इन सभी स्थितियों से निपटने और किसानों की दशा सुधारने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है| जिसका नाम ऑपरेशन ग्रीन है|
- इसके बाद, सरकार टॉप प्रसंस्करण को बढ़ावा देगा |
- टमाटर, प्याज और आलू के उत्पादन को प्रोत्साहित करेगा।
- इस योजना के अंतर्गत, विभिन्न किसान उत्पादक संगठन(एफपीओ), कृषि–रसद प्रसंस्करण सुविधाएं औरपेशेवर प्रबंधन को प्रोत्साहित किया जाएगा।
सभी किसान भाइयों हम आपको बताना चाहते हैं आपको ऑपरेशन ग्रीन के बहुत ही अधिक लाभ होंगे जो कि आपके लिए बहुत कारागार सिद्ध होंगे हम आपको नीचे बता रही है इसके क्या क्या लाभ है|
- इस योजना के द्वारा सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों को हो रहें नुकसान से राहत देना है|
- किसी भी किसान को अपनी फसल कम कीमत पर बेचने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा|
- हमारे यहाँ के किसानों का बहुत बड़ा हिस्सा आलू, प्याज और टमाटर जैसी फसलों की खेती करता है|
- इस योजना के द्वारा सरकार इसके लिए मूल्यों में होने वाले उतार चढ़ाव को रोकने में सक्षम होगी, जिससे किसान सही कीमत में बिजवाई खरीद पायेंगे|
- इस योजना के द्वारा सरकार साल 2022 तक किसानों की आय को बढ़ाकर उन्हें अधीक लाभ प्रदान करना चाहती है|
- इस योजना के सभी निर्देशों के पालन और क्रियान्वयन से किसानों की आय आगले आने वाले कुछ सालो में आज की अपेक्षा दोगुनी होना संभव है|
- केंद्र सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया है की आगामी आने वाले समय में लगभग 22,000 कृषि मंडियों का निर्माण किया जायेगा|
- इन मंडियों के निर्माण से किसानों की बाजार तक पहुच आसान होगी|
- केंद्र सरकार के अनुसार लगभग 470 ऑनलाइन कृषि सेवा केंद्र जल्द ही शुरू किये जायेंगे|
- इस द्वारा सरकार टॉप प्रोसेसिंग को बढ़ावा देगी और इसके द्वारा आलू प्याज और टमाटर के उत्पादन को बढ़ाया जायेगा|
- इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा एक संपूर्ण श्रंखला बनाई जाएगी और समय समय पर प्राक्रतिक आपदाओ से निपटने के लिए सरकार द्वारा जलवायु संबंधित जानकारी भी दी जाएगीं|
- इस संपूर्ण प्रक्रिया के लिए सरकार द्वारा बजट का बहुत बढ़ा हिस्सा दिया गया है|
- इस योजना के द्वारा विभिन्न किसान उत्पादन संगठन , कृषि प्रोसेसिंग यूनिट और कृषि प्रबंधन संस्थानों को बढ़ावा दिया जायेगा|