नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है और इसके लाखों खाताधारक हैं। कई खाताधारक तो मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर लेते हैं लेकिन कुछ लोगों को ऐसा करने में दिक्कत आती है। तो ऐसे में आज हम आपको कुछ और तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे एसबीआई के खाताधारक अपने खाते का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आपको इसकी पूरी प्रक्रिया समझ आ जाए और आप आसानी से अपना अकांउट बैलेस चेक कर सके।
एसबीआई के एटीएम से ऐसे चेक करें बैलेंस
अगर आपके पास एसबीआई का डेबिट कार्ड है तो आप एसबीआई के एटीएम कार्ड के जरिए भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। सबसे पहले एसबीआई के एटीएम में जाएं और कार्ड डालकर अपना पिन कोड डालें और बैलेंस इंक्वायरी के विकल्प पर टच करें और इसके बाद आपके अकाउंट का बैलेंस चेक कर लें।
एसएमएस के जरिए भी कर सकते है बैलेंस चेक
एसबीआई के खाताधारक एसएमएस के जरिए भी अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं और आप एटीएम जाने की जहमत नहीं उठाना चाहते हैं तो आप उस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं जिसे आपने बैंक में रजिस्टर करा रखा है। इसके लिए आपको REG टाइप करना है फिर स्पेस देकर अपना अकाउंट नंबर लिखना है। इसके बाद 09223488888 पर एसएमएस भेज देना है। उदाहरण के लिए REG <space> Account Number और 09223488888 पर भेज देंगे।
टोल फ्री नंबर से ऐसे चेक करें बैलेंस
एसबीआई अपने ग्राहकों को ये सुविधा दे रहा है कि वो टोल फ्री नंबर से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं और इसके लिए जो नंबर जारी किया गया है वो 09223766666 है। ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर को कॉल करना होगा और इसके बाद उसके फोन पर अकाउंट बैलेंस से जुड़ी जानकारी आ जाएगी।
नेटबैंकिंग का विकल्प तो है ही
जैसे कि अधिकांश ग्राहक इस समय नेटबैंकिंग के जरिए अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर लेते हैं लेकिन जिन ग्राहकों को इसकी जानकारी नहीं हैं उन्हें हम बता रहे हैं कि कैसे वो अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। सबसे पहले एसबीआई के नेट बैंकिंग पेज पर जाएं और इसके बाद लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालें। इसके बाद एसबीआई की नेटबैंकिंग साइट खुल जाएगी और आपको बैंक अकाउंट सेक्शन पर क्लिक करना होगा और यहां आप अपना बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा एसबीआई की नेटबैंकिंग साइट पर आप और भी कई जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। साथ ही आप सस्ते दामों पर शॉपिंग भी कर सकते है।