Android और iphone में व्हाट्सएप स्टिकर कैसे बनाएं और भेजें-how to create and send whatsapp stickers in Android and iphone

0
Android और iphone में व्हाट्सएप स्टिकर कैसे बनाएं और भेजें-how to create and send whatsapp stickers in Android and iphone

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कैसे आप व्हाट्सएप (Whatsapp) में स्टिकर डॉउनलोड कर सकते हैं, कैसे Anroid Phone और ipone यूजर्स स्टिकर  भेज सकते हैं, कैसे आप एक साथ व्हाट्सएप से एक साथ दो स्टिकर भेज सकते हैं, व्हाट्सएप स्टिकर ((Whatsapp Stickers) को चैट से कैसे सेव कर सकते हैं, कैसे iphone यूजर्स personal stickers/ custom stickers बना सकते हैं?

Anroid Phone

व्हाट्सएप (Whatsapp) में स्टिकर ऐसे  करें डॉउनलोड

  • सबसे पहले अपना व्हाट्सएप खोल लें और किसी भी एक कॉनटैक्ट का चुनाव कर लें।
  • उसके बाद stickers पर जाएं और उसके बाद Sticker Section में सबसे उपर दांए तरह दिए गए  ‘+’ आइकन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद दिए गए sticker pack  में से किसी एक पैक का चुनाव कर लें, जो आप डॉलनलोड करना चाहते हैं।
  • पैक चुनने के बाद आपको डॉउनलोड के ऑपशन पर क्लिक करना है, जिसके बाद स्टीकर डॉउनलोड होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
  • यदि आप डॉउनलोड किए हुए stickers में से कोई Delete करना चाहते हैं, तो आप My stickers वाले ऑपशन में जाकर उसे मिटा सकते हैं।

व्हाट्सएप (Whatsapp) से ऐसे भेजें स्टिकर

  • सबसे पहले अपना Whatsapp खोल लें।
  • फिर आप कॉनटैक्ट (Contact) चुन लें, जिसे आप स्टिकर भेजना चाहते हैं।
  • उसके बाद आप text box की बाएं ओर स्थित smiley पर क्लिक करें।

  • उसके बाद आपको GIF icon के किनारे मौजूद sticker icon पर क्लिक करना है।

  • अंत में आपको जो भी sticker भेजना है, उस पर क्लिक करें। sticker उस व्यक्ति तक पहुंच जाएगा, जिसे आप भेजना चाहते हैं।

Note: Apple यूजर्स को बता दें कि Iphone में sticker बटन chat box के दाएं कोने में दिया होता है।

व्हाट्सएप (Whatsapp) पर एक साथ 2 स्टिकर कैसे भेजें

  • सबसे पहले अपना whatsapp ऑपन कर लें।
  • जिस कॉनटेक्ट को आप स्टिकर भेजना चाहते हैं, उसका चैट बॉक्स ऑपन कर लें।
  • फिर दाएं ओर दिए गए इमोजी फेस वाले ऑपशन का क्लिक करें।
  • उसके बाद Sticker icon पर क्लिक करें।
  • ऐसे करके आप जितने चाहे स्टिकर भेज सकते हैं।
  • लेकिन आप एक बार में केवल एक ही स्टिकर भेज सकते हैं।

व्हाट्सएप स्टिकर ((Whatsapp Stickers) को चैट से कैसे सेव करें

  • सबसे पहले आप अपने Whatsapp में sticker टैब खोल लें।
  • उसके बाद जिस भी स्टिकर को आप अपनी फेवरेट लिस्ट में सेव करना चाहते है, उस पर Long प्रेस करें।
  • प्रेस करने पर एक Pop-up बनेगा।
  • उसके बाद बस आपको add icon पर क्लिक करना है।

व्हाट्सएप (Whatsapp) के लिए व्यक्तिगत स्टिकर (personal stickers/ custom stickers) कैसे बनाएं

आपको बात दें कि iphone में आप खुद से भी स्टिकर बना सकते हैं। आपको personal stickers/ custom stickers बनाने की पूरी प्रक्रिया बताते हैं –

  • सबसे पहले एप स्टोर में जाकर sticker maker एप डॉउनलोड कर लें।
  • उसके बाद नया स्टिकर पैक बनाने के लिए नीजे दिए गए ‘+’ बटन icon पर क्लिक करें।
  • उसके बाद New Sticker Pack  पर क्लिक करें और अब अपना मनचाहा स्टिकर बना सकते हैं।
  • नया स्टिकर बनाने के लिए आपको उपर बाएं ओर दिया गया tray icon दबाना है।
  • फिर आपको कोई भी पिचर (क्लिक करके या फोटो गेलरी से) चुननी है, फिर उस फोटो का area सलेक्ट करना है। फोटो edit करने के बाद उसको सेव कर लें।
  • फिर 0,1,2…..से लेबल किए गए स्लोट पर क्लिक करके हर फोटो जोड़ते जाएं और इसी तरह नया स्टिकर बनाने के लिए सातवें चरण के माध्यम से पांचवें चरण को दोहराते जाएं।
  • अंत में जब सारे stickers को आप जोड़ लें, तो save sticker pack  वाले ऑपशन पर क्लिक करें और फिर इस स्टिकर पैक को अपने Whatsapp में जोड़ लें।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताए गए चरणों से whatsapp Stickers डाउनलोड करने में अवश्य ही सहायता मिली होगी। आप हमें कमेंट के द्वारा अवश्य बताएं। अगर आपको मोबाइल Gadgets से जुड़ी कोई भी समस्या है, तो हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here