Paytm में KYC कैसे करे और आधार कार्ड से लिंक कैसे करे

0

Paytm में KYC वेरीफाई करना या KYC Complete करने का मतलब है Paytm को आधार कार्ड से लिंक करना । आधार कार्ड के अलावा आप अपने दूसरे डॉक्यूमेंट को भी Paytm से लिंक कर सकते है, जैसे वोटर आईटी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड आदि।

वैसे तो आधार कार्ड के साथ Paytm को लिंक करना जरुरी नहीं है। लेकिन Paytm को आधार कार्ड से लिंक करना एक तरह से जरुरी हो गया है। क्योंकि जब तक आप Paytm को आधार कार्ड से लिंक नहीं करते तब तक आप Paytm को पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

जैसे की यदि आप किसी दूसरे के वॉलेट में पैसे भेजना चाहते है तो आप बिना आधार कार्ड को लिंक किये बिना पैसे नहीं भेज सकते है और ना ही किसी बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते है। इसके अलावा और भी बहुत से ऐसे काम है, जिनको आप बिना आधार कार्ड को लिंक किये नहीं कर  सकते है।

Paytm को आधार कार्ड से लिंक कैसे करते है।

  1. सबसे पहले Paytm App को ओपन करे।
  2. अब Paytm App के अंदर KYC का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  3. उसके बाद आप अपने आधार नंबर डाले और आपका नाम डाले। ( ध्यान रहे आपको अपना नाम वही डालना है जो आपके आधार कार्ड में है।)
  4. आधार नंबर और नाम डालने के बाद निचे दिए गए Terms and Conditions को स्वीकार करे और Proceed पर क्लिक करे।
  5. उसके बाद आपके नजदीक जितने भी KYC सेन्टर है। उन सभी के नाम और एड्रेस आपको दिखाए जायेगे और वो आपसे कितनी दुरी पर है वो भी बताया जायेगा और उन्हें कॉल करने का एक ऑप्शन भी दिया जाता है।
  6. अब आपको अपने आधार कार्ड के साथ किसी भी नजदीकी KYC सेन्टर जाना होगा और अपने आधार कार्ड को वेरीफाई करवाना होगा। वेरीफाई करवाने के बाद आपका आधार कार्ड Paytm से लिंक हो जायेगा।

ध्यान रहे KYC सेण्डर जाते समय आपको अपना Original आधार कार्ड साथ में लेकर जाना है।) इसी तरह से आप अपने दूसरे डॉक्यूमेंट को भी Paytm से लिंक करवा सकते हो। जैसे की वोटर आईटी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड आदि और इन सभी को भी वेरीफाई करवाने के लिए आपको KYC सेन्टर जाना होगा।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here