क्या आपका पैन कार्ड खो गया है? करें ई-पैन कार्ड डाउनलोड फिर से

1
how to download new pan card
how to download new pan card

क्या आपका पैन कार्ड खो गया है? करें ई-पैन कार्ड डाउनलोड फिर से

इस समय बैंक सहित आयकर भरने से खाता खुलवाने तक पैन कार्ड बहुत जरुरी हो गया है| लेकिन उसके बाद भी बहुत से ऐसे लोग जिनका पैन कार्ड गुम हो जाता है| गुम होने के बाद उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है|

आपका पैन कार्ड जब गुम हो जाये तो सर्व प्रथम पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करवानी चाहिए| उसके बाद ही पैन कार्ड की दूसरी प्रति के लिए apply करना चाहिए| पैन कार्ड एक बहुत ही जरुरी दस्तावेज है| जिसकी जरूरत वित्तीय काम-काज में पड़ती है| वर्तमान समय में बैंक से लेकर आयकर भरने, लोन के लिए आवेदन करने जैसे कामों में पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है|

आपका पैन कार्ड कही खो जाये तो बहुत से जरुरी काम में रुकावट आ सकती है| जैसे आपको घर बनवाने के लिए होम लोन के लिए apply करना है तो उसमें दिक्कत आएगी या आपको अपना आयकर भरना है उसमे भी बिना पैन कार्ड के दिक्कत आयेगी| बिना पैन कार्ड न तो आप अपना आयकर ही भर सकते है न ही आपके लोन की प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है| पैन कार्ड खो जाने पर आपको परेशान होने की आवश्यकता नही है|

income tax department ने हाल ही में एक नयी website लांच की है| जिसके द्वारा अपना E-PAN CARD आसानी से खुद ही DOWNLOAD कर सकते है|

इस प्रकार से करें अपना E- PAN CARD DOWNLOAD:-

  • अपना E-PAN CARD DOWNLOAD करने के लिए income tax department की ऑफिसियल website पर login करें|

 

  • Website पर login करने के बाद आपको Instant ई-पैन कार्ड का आप्शन दिखेगा उसी पर click करें|

 

  • Instant ई-पैन कार्ड पर क्लिक करने के बाद आपको एक दूसरा आप्शन मिलेगा जो New E-Pan के नाम से रहेगा|

 

  • New E-Pan के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना PAN CARD नंबर भरना रहेगा|

 

  • आपको अपना पैन कार्ड नंबर याद नही है तो अपना आधार कार्ड नंबर लिख दीजिये| आधार कार्ड के माध्यम से ही आपका नया पैन कार्ड डाउन लोड करने का काम हो जायेगा|

 

  • पैन कार्ड या आधार कार्ड का नंबर भर देने के बाद उसके नीचे terms and condition दी गयी रहती है| उसको ध्यान पूर्वक पढ़ लीजिये फिर एक्सेप्ट वाले आप्शन पर क्लिक कर दीजिये|

 

  • Terms and condition को accept करने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा|

 

  • पंजीकृत नंबर पर प्राप्त ओटीपी को भरकर कन्फर्म कर दें

ओटीपी भरकर submit करने के बाद आपके E-mail ID पर ई-पैन कार्ड PDF के रूप में आपको मिल जायेगा| उसके बाद आप अपना पैन कार्ड download करके प्रिंट आउट निकालकर अपना आयकर या लोन जो भी काम है बिना किसी प्रकार की दिक्कत के अपना काम कर सकते हैं|

ई-पैन कार्ड बनवाने के लिए कितनी देनी होगी कीमत:-

नया पैनकार्ड या पैन कार्ड दूसरी प्रति बनवाने के लिए अपने यहाँ पर सभी टैक्स को मिलाकर 110 रूपये चार्ज देना पड़ता है| यही पैन कार्ड अगर आप किसी दूसरे देश में मंगवाना चाहते है तो उसके लिए 1011 रूपये सभी टैक्स को मिलाकर देना पड़ता है|

 

Comments

comments

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here