देश के हर नागरिक का वोट सत्ता बदलने और नई सरकार चुनने के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। चुनाव आते ही वोटर आईटी कार्ड भी चर्चा में आ जाता है।
वोटर आईटी कार्ड एक ऐसा डॉक्युमेंट है जो न सिर्फ चुनाव के समय आपको अपने संवैधानिक तथा लोकतांत्रिक अधिकार यानी मतदान की अनुमति देता है, बल्कि यह आपकी नागरिकता का पहचान पत्र भी है। भारत में फिलहाल ड्यूप्लिकेट वोटर आईकार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा नहीं है लेकिन आप अपने वोटर आईकार्ड से जुड़ी सभी डीटेल्स जरूर डाउनलोड कर सकते हैं। तो आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपना ड्यूप्लिकेट वोटर आईकार्ड प्रिंट कर सकते हैं।
सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के वेबसाइट पर जाएं https://electoralsearch.in/, यहां आपको 2 टैब मिलेंगी, जिसमें एक टैब में आप अपनी वोटर आईटी की डिटेल्स सिर्फ नाम तथा कुछ जरूरी जानकारियां डालकर सर्च कर पाएंगे, वहीं दूसरी टैब में आपको अपने वोटर आईटी कार्ड का EPIC No. यानी मतदाता पहचान पत्र क्रमांक डालना होगा।
यदि आपके पास वोटर आईटी नंबर नहीं है तो विवरण द्वारा खोज टैब पर क्लिक करें।
यहां पर आपको निम्न जानकारियां देनी होंगी
Name/नाम
Father’s/Husband’s Name/ पिता/पति का नाम
Gender/लिंग
Age or DoB/उम्र या जन्म तिथि
राज्य / State
जिला / District
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र / Assembly Constituency
कोड/ Code
डिटेल्स दर्ज करने के बाद Search पर क्लिक करें
दिखाए गए कुल परिणामों में से अपना चुनाव करके View Details पर क्लिक करें।
आपकी सारी डिटेल्स नई टैब में खुलकर आपके सामने आ जाएंगी।
दिए गए मतदाता सूचना प्रिंट करें के ऑप्शन पर क्लिक करने पर ये डिटेल्स पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएंगी।
यदि आपके पास अपनी मतदाता पहचान-पत्र क्रमांक संख्या (EPIC Number) है तो http://electoralsearch.in पर जाकर दूसरी टैब का चुनाव करें।
यहां पर आपको अपनी मतदाता पहचान-पत्र क्रमांक संख्या, राज्य तथा बॉक्स में दिख रहा Captcha Code डालना होगा।
ये डिटेल्स भरने के बाद ‘खोजें/ सर्च’ पर क्लिक करें।
अब आपके सामने पूरा रिकॉर्ड आ जाएगा। इसके बाद ‘ View Details‘ पर क्लिक करें।