अब घर बैठे दर्ज करे ऑनलाइन एफआईआर, जाने पूरी प्रक्रिया विस्तार से

0
how-to-file-online-fir-in-hindi
how-to-file-online-fir-in-hindi

 

वर्तमान समय में सारे कार्य ऑनलाइन किये जा रहे है। जैसे ऑनलाइन खरीदरी, ऑनलाइन फॉर्म भरने का कार्य सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है। इन सबके बारे में आप लोग बहुत अच्छे से जानते होंगे, पर क्या आपको पता है कि अब पुलिस एफआईआर भी ऑनलाइन दर्ज होती है।

अब आपको किसी घटना या चोरी आदि के बारे में पुलिस एफआईआर दर्ज कराने को लेकर परेशान होने की जरूरत नही है। बिना किसी परेशानी, बिना किसी सोर्स के ही आप अपनी समस्या के लिए पुलिस एफआईआर आसानी से दर्ज करा सकते है।

यह ऑनलाइन पुलिस एफआईआर आप मोबाइल फोन से भी दर्ज कर सकते है। अभी इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को है कि पुलिस एफआईआर ऑनलाइन दर्ज होती होती है।

प्राय: देखने को मिलता है किसी घटना के घटित होने के बाद लोग पुलिस थाने जाने में डरते है क्योकि हमारे मन में पुलिस थाने में चलने वाली घूसखोरी का डर बैठ गया है कि बिना पैसे के हमारी एफआईआर रिपोर्ट दर्ज नही होगी।

अब इन सब समस्याओं से मुक्ति मिल गयी है। एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने जाने की जरूरत ही नही है मोबाइल फोन से खुद ही करें अपनी एफआईआर दर्ज।

अपने देश में पुलिस एफआईआर दर्ज कराना एक बहुत ही बडी समस्या है क्योकि इसके लिए अपने एरिया के थाने में जाना होता है। जहाँ पर घूसखोरी आदि का बोलबाला रहता है और थानेदार की जी हुजूरी अलग से करनी पड़ती है तब कही जाकर अपनी बारी आती है। ऊपर से पुलिस के उल्टे सीधे सवाल जवाब आदि से बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है। इन्ही सब परेशानियों को देखते हुए पुलिस एफआईआर को ऑनलाइन दर्ज करने की शुरुआत की गयी है।

ऑनलाइन एफआईआर की मदद से किसी भी चोरी या गुम वस्तु के बारे में जैसे driving license, passport, mobile sim, आदि के बारे में एफआईआर कर सकते है।

 

यदि किसी वस्तु के चोरी, मर्डर एवं मर्डर करने की कोशिश करे तो उस अपराध की रिपोर्ट करने के लिए पुलिस थाने जाना पड़ता है।

इंडियन गवर्नमेन्ट डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए लगभग सभी डिपार्टमेंट में ऑनलाइन सेवाओं को वरीयता दे रही है।

जिससे सारे काम तीव्र गति से हो सके। विगत पांच वर्षो में प्रत्येक क्षेत्र में डिजिटलीकरण को लागू करते हुए पुलिस थानों में भी ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की व्यवस्था की गयी है।

एफआईआर यानि फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट जिसको अपराध घटित होने की पहली सूचना रिपोर्ट कहा जाता है। यह घटनास्थल पर घटित घटना की पहली लिखित रिपोर्ट होती है। जब क्राइम होता है तो उसकी पहली मौखिक या लिखित रिपोर्ट ही एफआईआर कहलाती है।

इस लिखित रिपोर्ट के दर्ज होने के उपरांत ही पुलिस घटित अपराध की छानबीन करती है।

अपने यहाँ लोग थानों में जाने से डरते है क्योकि थाने जाने पर तरह-तरह के सवाल किये जाते है साथ ही साथ घूसखोरी राजनैतिक दवाब आदि की वजह से एफआईआर दर्ज करने में पुलिस भी टाल-मटोल करती है इन्ही सब वजहों से लोग थाने जाने से डरते है।

इन्ही सब को देखते हुए देश के लगभग सभी राज्यों में ऑनलाइन एफ आई आर दर्ज करने की व्यवस्था की गयी है।ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने के लिए अलग से website बनायी गयी है।

जिस website के माध्यम से सरलता से ऑनलाइन एफआईआर दर्ज किया जा सकता है। इस लेख में हम आपको ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बतायेंगे इस लेख को अन्तिम तक अवश्य पढ़ें।

पुलिस एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया

ऑनलाइन एफ आई आर करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://uppolice.gov.in/ पर जाना है।

आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करने के बाद citizen services पर जाना होगा। उसके बाद आपको ई-एफआईआर पर क्लिक करना होगा।

आपको लॉग इन करने का आप्शन मिलेगा जहाँ पर आप यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉग इन कर सकते है। अगर आप नये यूजर है तो आपको पहले अपनी यूजर आईडी बनानी पड़ेगी।

नयी यूजर आईडी बनाने के लिए create citizen login पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने यूजर आईडी बनाने का page आपके सामने खुल जायेगा।

नये page पर अपना नाम जेंडर और ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और एक पासवर्ड भरकर अपनी यूजर आईडी बना लेना है।

यूजर आईडी बना लेने के बाद अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड के द्वारा लॉग इन कर सकते है।

Login करते ही आपके सामने एक new page होगा जिसको आपको स्टेप वाइज भरना है।

सबसे पहले अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी है। उसके बाद शिकायत के प्रकार का चयन करना है। जैसे अगर आपका बच्चा चोरी हुआ है उस आप्शन का चयन करना है, अगर लूट की घटना हुई है तो उसको चयन करना है कहने का मतलब है आपकी शिकायत जिससे सम्बन्धित हो उसका चयन करें।

शिकायत का प्रकार का चयन करने के बाद अपना आधार कार्ड नंबर डालना है।

अपना मोबाईल नंबर भरना है। उसके बाद अपना ई-मेल भरना है। उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा उसको भरना है।

अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरने के बाद अगले page पर अपना आधार नंबर डालना है। उस घटना के बारे में बताना है, जो आपके साथ घटना हुई है। घटना के बारे में जानकारी देने के बाद उसको सुरक्षित करना है घटना के बारे जानकारी पूरी विस्तार से देना है जैसे ऑफलाइन एफआईआर दर्ज कराते समय घटना के बारे में लिखा जाता है वैसे ही इसमें भी लिखना है।

घटना के बारे में लिखने के बाद आपको नीचे क्लिक करके इसको पीडीएफ निकाल लेना है। इस पर अपने हस्ताक्षर करके इसको upload करना है। इस पीडीएफ को upload किये बिना आपकी एफआईआर पूरी नही मानी जाएगी।

घटना के बारे में लिखकर प्रेषित (submit) कर देना है उसके बाद आपको एक शिकायत नंबर मिल जायेगा। उसी शिकायत नंबर से अपने ऑनलाइन एफआईआर की स्टेटस रिपोर्ट भी देख सकते है आपके एफआईआर में अभी तक क्या कार्यवाही हुई है।

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here