ईपीएफओ पिछली जॉब को छोड़कर नयी जॉब ज्वाइन करने पर हमारा पुराने पीएफ खाते की जगह नयी कंपनी में नया पीएफ खाता खुल जाता है। और हमारा पीएफ का पैसा उसी नये वाले खाते में जमा होने लगता है।
इस प्रकार जल्दी-जल्दी जॉब बदलने वालों के बहुत से पीएफ खाते हो जाते है| और उन सभी खातो में पैसा जमा हो जाता है| अब इन खातो से पीएफ का पैसा ट्रान्सफर किया किया जा सकता है| इस लेख में आपको बतायेंगे किस तरह से पीएफ का पैसा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
वर्तमान के प्रतिस्पर्धा भरे माहौल में जॉब करने वाले सभी की इच्छा ज्यादा से ज्यादा सैलेरी वाली जॉब पाने की होती है। इस वजह से एक जॉब को छोडकर दूसरी वाली जॉब ज्वाइन करने की होड़ में सभी लोग लगे है| इस कमरतोड़ महगाई के दौर में आजकल एक जॉब को छोडकर दूसरी जॉब को ज्वाइन करना साधारण सी बात हो गयी है| पुरानी जॉब का कार्यानुभव नयी वाली जॉब में काम आता है| उसी कार्यानुभव की वजह से ही नयी वाली जॉब में अच्छी खासी सैलेरी भी मिलती है जो इस महगाई के दौर में जीवन जीने के लिए दैनिक आवश्यकता वाली चीजों को खरीदने में सहायक होती है।
एक से अधिक PF खाते होने से खातों के रख रखाव में दिक्कत का सामना करना पड़ता है, और जो पैसे भी होते है वो अलग-अलग खाते में बिखरे हुए होते है। इन्ही सब समस्या को देखते हुए। PF के पैसे को अलग-अलग खातो से ट्रान्सफर कर एक ही में करने के विषय में आपको इस लेख में, पूरी प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बतायेंगे, जिसको पढ़ कर आप अपने PF खाते के पैसे को ट्रान्सफर कर सकते है और आसानी अपने पैसे का रख-रखाव कर सकते है।
PF खाते के पैसे को ट्रान्सफर करने के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा अंतिम तक पढ़े यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।
नीचे बतायी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके अपने पीएफ खाते के पैसे को आप स्वयं ही ट्रान्सफर कर सकते है| ट्रान्सफर करने की प्रक्रिया बेहद आसान है, इस लेख को पढिये और अपना पीएफ खाता तुरंत ट्रान्सफर कीजिये।
ट्रान्सफर करने के लिए सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ यूएएन नंबर और पासवर्ड से ईपीएफ खाता login कीजिये।
यूएएन नंबर और पासवर्ड के द्वार लॉगिंग करने के बाद page पर दिए गये tab में Online services में जायें।
Online services में ड्रॉप डाउन नंबर भरकर या अपनी पुरानी वाली ई पी एफ सदस्य आईडी भरें| सभी डिटेल्स भरने के बाद आपके सामने आपकी पूरी डिटेल्स दिखने लगेगी।
उसके अपनी पीएफ ट्रान्सफर करने के लिए अपनी पुरानी या नयी वाली कंपनी का चयन करें।
फिर अपने पुराने खाते का चयन करें और one time password को generate करें।
one time password भरने के बाद company online money transfer का request भेजा दिया जायेगा।
अगले तीन दिन में यह प्रोसेस पूरा हो जाएगा। पहले कंपनी इसे ट्रांसफर करेगी।
उसके दूसरे दिन यह प्रक्रिया पीएफ खाता ट्रान्सफर करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। सबसे पहले कंपनी पीएफ खाते को ट्रान्सफर करेगा। उसके बाद ईपीएफओ Filed Officier इसको प्रमाणित करेगा।
ईपीएफओ officer के प्रमाणित करने के बाद आपका पीएफ का पैसा आपके खाते में ट्रान्सफर हो जायेगा।
पीएफ स्थानान्तरण की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद track claim status के द्वारा आप अपना स्टेटस चेक कर सकतें है।
फिर ट्रान्सफर offline form १३ को भरकर पुरानी कंपनी या फिर नयी कंपनी को दिया जायेगा।
एक खास बात अगर पीएफ ट्रान्सफर करने वाले है तो ईपीएफ खाता धारक का यूएएन नंबर activate होना आवश्यक है। साथ ही साथ खाता धारक का बैंक खाता नंबर, Aadhar card number, और अन्य सारी डिटेल्स पूरी तरह सही व स्पष्ट होनी चाहिए।