आधार कार्ड के बॉयोमेट्रिक डाटा के गलत उपयोग की खबरों को लेकर परेशान होने की अब कोई जरूरत नही है, इसे आप स्वयं कर सकते है| आइये अपने बॉयोमेट्रिक डाटा को लॉक/अनलॉक जानतें है पूरा तरीका
वर्तमान टेक्नोलॉजी के समय में प्रतिदिन टीवी पेपर रेडियो आदि माध्यम से कोई न कोई खबर सुनने को मिलती है रहती है, एटीएम कार्ड के द्वारा ऑनलाइन पैसे चोरी होने की खबर तो कभी इंटरनेट बैंकिंग द्वारा पैसे चुराने की घटना पेपर में पढ़ने को मिल जाती हैं इन खबरों को पढ़कर मन में एक डर सा लगा रहता है कि कही हमारे आधार कार्ड के बॉयोमेट्रिक डाटा का कोई गलत इस्तेमाल करके हमें नुकसान न पहुंचाये, अब आधारकार्ड के बॉयोमेट्रिक डाटा के गलत इस्तेमाल होने की चिंता छोडिये हम बतायेंगे आपको, आपका आधारकार्ड लॉक करने का तरीक़ा जिससे आपके बॉयोमेट्रिक डाटा का इस्तेमाल, आपकी मर्जी के बिना कोई नही कर सकता, जब तक आप न चाहे तब तक। आधार कार्ड डाटा को दो तरह से लॉक कर सकते है।
पहला तरीका है ऑनलाइन और दूसरा तरीका है ऑफ लाइन, ऑनलाइन बॉयोमेट्रिक लॉक करने के लिए आपको आधारकार्ड की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा। दूसरा तरीका sms के माध्यम से आप अपना डाटा लॉक कर सकते है।
हम आपको आपके बॉयोमेट्रिक डाटा को सुरक्षित रखने की पूरी विधि बतायेंगे। एक बार आधारकार्ड बॉयोमेट्रिक लॉक होने के बाद आधार नंबर के माध्यम से डेमोग्राफिक बॉयोमेट्रिक या ओटीपी के द्वारा वेरिफिकेशन नही हो पायेगा। इससे आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल की चिंता नही रहेगी। बॉयोमेट्रिक लॉक होने के बाद केवाईसी करवाने जे लिए 16 अंकों की एक वर्चुअल आईडी की आवश्यकता पड़ती है उसी के द्वारा केवाईसी की प्रक्रिया पूरी होती है।
आधार कार्ड वर्तमान समय में भारत के नागरिकों कर लिए पहचान का एक प्रमुख पहचान पत्र बन गया है प्रत्येक जगह सरकारी विभाग हो या प्राइवेट सभी जगह आधार कार्ड सेवा का लाभ लेने के लिए आवश्यक कर दिया गया है। साइबर अपराधियों के कारनामे सुनकर हर व्यक्ति डरा रहता है। इन सभी समस्या को देखते हुए UIDAI सभी आधार कार्ड को लॉक या अनलॉक करने का विकल्प दिया है। यह सुविधा आधारकार्ड नम्बर की निजता और सुरक्षा के दृष्टिकोण से बहुत आवश्यक है।
आधारकार्ड बॉयोमेट्रिक लॉक करने का लाभ
आधारकार्ड बॉयोमेट्रिक लॉक होने के बाद आधारकार्ड का गलत इस्तेमाल नही हो सकता है। बिना आधार कार्ड धारक की अनुमति के बिना उसका इस्तेमाल कोई नही कर सकता है। आधार कार्ड बॉयोमेट्रिक लॉक होने के बाद केवाईसी वेरिफिकेशन करने में वर्चुअल आईडी की जो कि 16 अंकों की होती है उसके द्वारा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण होती है।
आधार कार्ड को लॉक करने का तरीका
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा बॉयोमेट्रिक लॉक करने के लिए पोर्टल पर जाकर aadhar services पर क्लिक करने के बाद lock/unlock biometrics के ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक आधार कार्ड नंबर डालने का ऑप्शन आयेगा आधार नंबर डालने के बाद कैप्चा कोड भरने के बाद send OTP पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 अंक का ओटीपी आयेगा ओटीपी भरकर send करने पर आपका आधार कार्ड बॉयोमेट्रिक लॉक हो जायेगा। लॉक करने से पहले वर्चुअल आईडी जरूर जनरेट कर ले, क्योंकि आधारकार्ड लॉक होने के बाद केवाईसी से जुड़ी कोई भी प्रक्रिया इसी वर्चुअल आईडी की जरूरत होगी
वर्चुअल आईडी जनरेट करने का तरीका
आधारकार्ड की ऑफिसियल साइट पर aadhar services पर क्लिक करने के बाद virtual ID generator का विकल्प आयेगा उस पर क्लिक करके अपना 12 अंकों का आधार नंबर भरकर सबमिट करने के बाद 6 अंक का ओटीपी आयेगा। ओटीपी को सबमिट करने के बाद वर्चुअल आईडी मिल जायेगी।
आधार कार्ड को अनलॉक करने का तरीका
आधार कार्ड को अनलॉक करने की प्रक्रिया बिल्कुल वैसे है जैसे उसको लॉक करने की है वही तरीका अपना कर आप इसे अनलॉक कर सकते हैं।