मिनी बैंक (ग्राहक सेवा केंद्र) कैसे खोलें (Procedure to open grahak sewa kendra in Hindi)
आपने अपने बाजार में ग्राहक सेवा केंद्र नाम के दुकान को जरूर देखा और यहाँ से कभी न कभी बैंकिंग संबंधी मदद जरूर ली होगी। अगर आप चाहते हैं कि आप भी इसी तरह के ग्राहक सेवा केंद्र को खोलकर बैंकिंग संबंधी सेवाएँ दे तो आप बहुत आसानी से इन ग्राहक सेवा केंद्र को खोल सकते हैं। इसके लिए आपको इस बारे में विधिवत जानकारी होनी चाहिए कि ग्राहक सेवा केंद्र को खोलने की प्रक्रिया क्या है? अगर आप इस प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
सबसे पहले हम जान लेते है कि ग्राहक सेवा केंद्र (CPC) क्या होता है? (What is Grahak Sewa Kendra)
जैसा कि नाम से ही प्रतीत होता है कि यह ग्राहकों की मदद के लिया बनाया गया एक सेंटर होता है। यहाँ पर बैंकिंग संबंधी कई काम बिना बैंक जाए ही हो सकते हैं। जैसे कि अगर आपको पैसे निकालना, जमा करना, खाता खोलना, बंद करना, इंश्योरेंस जमा करना, पोलिसी लेना आदि चीजें करवानी हो तो आप नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर आसानी से इसे करा सकते हैं। आपको इसके लिए बैंक का चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें
अगर आप बैंक मित्र यानि कि ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर बैंक की सभी सुविधाओं को अपनी दुकान पर देकर कमाई करना चाहते है तो आपको नीचे दिए विवरणों को पढ़ना होगा उसके बाद इसका पालन करते हुए आप अपने इलाके में ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं।
आपको इसके लिए सम्बंधित बैंक के शाखा में जाना होगा। उदाहरण के लिए अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा का बैंक मित्र बनना चाहते हैं तो आपको बैंक जाकर वहाँ के मैनेजर से इस बारे में बात करनी होगी। बैंक मैनेजर आपको इसके लिए सभी योग्यताओं और जरूरी दस्तावेजों तथा प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेगा।
अगर बैंक के मैनेजर को लगता है कि आपके इलाके में ग्राहक सेवा केंद्र होना चाहिए तो वह जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करके आपको ग्राहक सेवा केंद्र खोलने में आपकी मदद कर सकता है।
बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए लोन भी देता है
अगर आपके पास पर्याप्त पूजी नहीं है तो बैंक आपको ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए लोन भी देगा। यह लोन की राशि करीब डेढ़ लाख रुपये होती है।
READ ALSO: उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना में कैसे अप्लाई करें
कंपनिया भी ग्राहक सेवा केंद्र खोलने में करती हैं मदद
आप बिना बैंक की मदद के भी ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं। कई प्राइवेट कंपनिया है जो आपको इस प्रक्रिया में मदद कर सकती है। इन प्रमुख कंपनियों में आक्सीजन, सहज जन सेवा केंद्र, बायमटेक, आदि है। आप इनसे संपर्क करके ग्राहक सेवा केंद्र अपने इलाके में खोल सकते हैं।
ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए जरूरी योग्यता
- जो भी व्यक्ति ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहता है उसके पास कोई कंप्यूटर सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- व्यक्ति कम से कम 12वीं पास होना चाहिए।
- व्यक्ति जहाँ का निवसी है, वहीं पर ही ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकता है।
- सरकारी रिटायर्ड कर्मचारी या सैनिक को ग्राहक सेवा केंद्र खोलने में वरीयता दी जाती है।
ग्राहक सेवा केंद्र खोलने पर कितनी होती है कमाई
आप ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर महीने के 20 से 30 हज़ार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। यह आपके स्थानीय बाजार पर निर्भर करता है कि आप कितने ज्यादा लोगों को बैंकिंग सुविधाएँ प्रदान करते है। दरअसल बैंक आपको पैसे के लेंन देन, खाता खोलने, एफडी खोलने और अन्य बैंकिंग सुविधाओ के लिए कमीशन देते हैं जिससे आपकी कमाई होती है। इसके अलावा आप ग्राहक से भी सर्विस चार्च वसूल कर सकते हैं।
ग्राहक सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
अगर आप लोगों को बैंकिंग सुविधा प्रदान करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट www.digitalindiacsp.in करना होगा। यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गयी सभी जरूरी जानकारियो को भरकर सबमिट करना होगा।
उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल में ‘ग्राहक सेवा केंद्र’ खोलने के लिए जरूरी जानकारी मिली होगी।अगर आपको कुछ और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेन्ट में करके प्रश्न भी पूछ सकते हैं। अगर आप हमें कुछ सलाह या जानकारी देना चाहते हैं तो आपका स्वागत है। आप कमेन्ट सेक्शन में हमें लिख सकते हैं। हम यथाशीघ आपके कमेन्ट का जवाब देंगे। अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तथा नजदीकी लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं, ताकि किसी जरुरतमंद की मदद हो सके।
mere ko bhi kholna he