आज इस पोस्ट के जरिए मैं आपको बताउंगी कि कैसे आप ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोल सकते हैं, यूपी में पेट्रोल पंप खोलने की प्रक्रिया क्या है, Petrol Pump License बनाने के लिए कैसे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करते समय किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है? ग्रामीण क्षेत्रों या यूपी में पेट्रोल पंप खोलने की निर्धारित पात्रता क्या है?
इसके अलावा आप यहां जानेंगे कि यूपी में पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी खर्च आ सकता है? इन सभी प्रश्नों के जवाब यहां पर आपको दिए जाएंगे।
नोट- भारत में केवल 20 प्रतिशत कच्चा तेल उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त अन्य देशों से कच्चा तेल आयात किया जाता है। भारत में कई सारी पेट्रोलियम कंपनियां (जैसे- भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड, इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड आदि) हैं जो तेल बेचती हैं और डीलरों को पेट्रोल पंप डिलरशिप देती हैं। पूरे भारत में तकरीबन 60 हजार पट्रोल पंप हैं।
यूपी में पेट्रोल पंप खोलने की पूरी प्रक्रिया- (Process of opening a petrol pump in U.P.)
Step 1- पेट्रोल कंपनियां अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन दे रहती है, उन्हें जरूर चेक करते रहें।
Step 2-इसके अलावा अखबारों में भी Petrol कंपनियों (जैसे कि भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड, इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड आदि) द्वारा विज्ञापन दिए जाते हैं।
Step 3-आप विज्ञापन देखने के बाद सारे जरूरी दस्तावेज के साथ ऑनलाइन अप्लाई करें।
Step 4-अगर आवेदक की जगह सेलेक्ट हो जाती है यानी कि पट्रोल पंप के लिए उसका आवेदन पत्र कंपनी द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है, तो फिर कंपनी उसे इंटरव्यू के लिए बुलाती है।
Step 5-यदि आवेदक इंटरव्यू में पास हो जाता है, तो कंपनी द्वारा उसके नाम का लाइसेंस दे दिया जाता है।
Petrol Pump Dealership/ License के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन (Petrol Pump Dealership/ License Online Registration in U.P.)-
Step 1- आप जिस भी Petrol कंपनी (जैसे कि भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड, इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड आदि) का लाईसेंस या डीलरशिप लेना चाहते हैं, उनकी अधिकारिक वेबासाइट पर जाएं।
Step 2- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन पत्र आएगा, उसमें पूछी गयी सभी डिटेल (जैसे- अपना राज्य, जिला और श्रेणी आदि) सही प्रकार से भरें।
Step 3- डिटेल भरने के बाद फॉर्म जमा (Submit) कर दें।
Step 4- उसके बाद यदि आपका सलेक्शन हो जाता है, तो अधिकारी आपसे सीधे संपर्क करेगा।
ग्रामीण क्षेत्र/ यूपी में पेट्रोल पंप खोलने की पात्रता (Eligibility)
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए। यदि NRI है, तो कम से कम 180 दिनों तक उसका भारत में रहना जरूरी है।
- आवेदक को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए।
- गांव में पेट्रोल पंप खोलना के लिए आवेदक यदि SC/ ST/ OBC श्रेणी से संबंधित है, तो उसका 10 वीं पास होना आवश्यक है। जबकि सामान्य श्रेणी से जुड़े व्यक्ति का 12 वीं पास होना जरूरी है।
- आवेदक की आयु 21 साल से 55 साल के मध्य होना चाहिए।
यूपी में Petrol Pump खोलने का खर्च
यदि आवेदक ग्रामीण क्षेत्र/ यूपी में पेट्रोल पंप खोलने की योजना बना रहा है, तो उसके लिए वह न्यूनतम 12 लाख का बजट लेकर चले।
आप जिस पेट्रोल कंपनी से संबंधित Dealership/ License बनाने चाहते हैं, उसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करें ऑनलाइन आवेदन-
Official Website Of Petrol Companies
Essar Oil Dealership – https://www.nayaraenergy.com/retail/apply-online
Note- Essar Oil कंपनी को अब Nayara Energy के नाम से जाना जाता है।
Reliance Petrol Pump Dealership- https://www.reliancepetroleum.com/BusinessEnquiry
Bharat Petroleum Dealership– https://ebiz.bpc.co.in/nrodealership/
आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, उम्मीद करते हैं कि आपको पेट्रोल पंप खोलने में जरूरी मिली होगी। अपने दोस्तों के साथ इस लेख को साझा करें, ताकि वह भी पेट्रोल पंप लाइसेंस बनवा कर एक बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकें। इसके अलावा यदि आपका कोई सवाल है, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। शीघ्र ही आपके प्रश्न का उत्तर दिया जाएगा।
YOU MAY ALSO READ THIS