भारतीय स्टेट बैंक उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है बिना बैक के चक्कर लगाये, बैंक के कर्मचारियों से बहस किये बिना ही ऑनलाइन पीपीएफ एकाउंट खोल सकते है। जी हाँ अब खाता धारक को नही लगाने होंगे बैंको के चक्कर घर बैठे बिठाए ही अपना पीपीएफ एकाउंट खोल सकते है। भारतीय स्टेट बैंक खाता धारको के लिए बेहद अच्छी खबर है।
भारतीय स्टेट बैंक अपने खाताधारक को PPF खाता खोलने की सहूलियत प्रदान करती है।
PPF एकाउंट क्या है आइये इसके बारे में जानते, PPF खाते के क्या फायदे है? इसको खुलवाने से क्या लाभ मिल सकता है?
PPF खाता का लाभ- PPF खाता एक रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट है, क्योंकि ये सरकारी बैंक होता है।
PPF खाता का दूसरा लाभ- यह एक टैक्स फ्री इन्वेस्टमेंट है यानि जितना भी आप इसके ऊपर ब्याज पाते है उस पर किसी भी प्रकार का कोई भी टैक्स नही लगता है। यानि आप जब 15-20 साल बाद अपना पैसा निकालेगे तो इस पर किसी भी तरह का कोई भी टैक्स नही देना होगा। इसके अलावा जितने भी तरह के इन्वेस्टमेंट है जैसे फिक्स्ड डिपोजिट है वो भी एक तरह का रिस्क फ्री डिपोजिट है पर फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज लगता है। PPF एकाउंट में फिक्स्ड डिपोजिट की अपेक्षा अच्छा ब्याज मिलता है।
पीपीएफ एकाउंट कोई भी भारतीय नागरिक खोल सकता है| एक व्यक्ति एक ही पीपीएफ एकाउंट खोल सकता है। कहने के मतलब अगर आपने एक बैंक में एकाउंट खोल लिया है तो दूसरे बैंक में जाकर दूसरा एकाउंट नही खोल सकते है। हाँ उस एकाउंट को ट्रान्सफर जरुर करा सकते है| अगर किसी नाबालिग के लिए पीपीएफ एकाउंट खोलना चाहते है तो आप खोल सकते है| उसके अंदर भी आप पैसे जमा कर सकते है लेकिन नाबालिग का एकाउंट उसके माता-पिता ही संचालित कर सकता है।
अगर आप अप्रवासी भारतीय (जो अब इंडिया से बाहर रहने लगे है जिन्होंने अपनी भारतीय नागरिकता को छोड़कर विदेशी नागरिकता ग्रहण कर ली है) तो आप पीपीएफ एकाउंट नही खोल सकते है| आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि ये पीपीएफ एकाउंट कहाँ खोल सकते है? आप अपना पीपीएफ एकाउंट पोस्ट ऑफिस में खोल सकते है या फिर जितने भी अधिकृत बैंक है उनमे आप पीपीएफ एकाउंट खोल सकते है।
आपअपने PPF खाते में कितना पैसा जमा कर सकते है? और कैसे जमा कर सकते है?
आप अपने पीपीएफ एकाउंट में न्यूनतम पांच सौ रूपये से लेकर अधिकतम एक लाख पचास हजार रूपये तक जमा कर सकते है।
अगर आप एक लाख पचास हजार रूपये से अधिक पैसा पीपीएफ एकाउंट के अंदर पैसा जमा करते है तो उस पर आपको ब्याज नही मिलता है, दूसरी बात अगर आपने किसी नाबालिग का पीपीएफ एकाउंट भी खोल रखा है तो दोनों मिलाकर एक लाख पचास हजार रूपये रूपये ही जमा कर सकते है।
आप ये पैसा कैसे जमा कर सकते है? आप पैसे मासिक जमा कर सकते है छमाही जमा कर सकते है या फिर वार्षिक जमा कर सकते है। कम से कम एक अधिकतम बारह किस्त जमा कर सकते है| पीपीएफ एकाउंट में पैसा नगद, चेक, डीडी से या फिर ऑनलाइन माध्यम से भी जमा कर सकते है। पीपीएफ एकाउंट में कम से कम पन्द्रह वर्ष तक का निवेश करना होता है।
भारतीय स्टेट बैंक अपने खाता धारको को बिना बैंक शाखा गये ही पीपीएफ एकाउंट खोलने की सुविधा देता है। आइये जानते है भारतीय स्टेट बैंक में पीपीएफ एकाउंट खोलने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से….
पीपीएफ एकाउंट में इन्वेस्टमेंट के समय प्राप्त ब्याज पूरी तरह से टैक्स से मुक्त होता है। साथ ही साथ पीपीएफ एकाउंट टैक्स के मामले में भी फायदा देता है| कहने का मतलब है निवेश की गयी धनराशि और प्राप्त ब्याज पूरी तरह से टैक्स फ्री रहता है| इसमें जो निवेश किया जाता है उस पर धारा 80 सी के अंतर्गत एक लाख पचास हजार रूपये पर टैक्स में छूट प्राप्त कर सकते है। इस समय पीपीएफ एकाउंट में निवेश पर 7.1 प्रतिशत को ब्याज दर मिल रही है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने खाता धारको को बिना बैंक शाखा में आये ही अपना पीपीएफ एकाउंट खोलने की अनुमति देता है।
पीपीएफ एकाउंट खोलने में लगने वाले जरुरी डॉक्यूमेंट (नामाकन, पासपोर्ट आकार, पैन कार्ड, आईडी और निवास प्रमाण, आदि) बैंक द्वारा मागी गयी है।
आइये देखते है भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पीपीएफ एकाउंट खोंलने में लगने वाले डॉक्यूमेंट एवं पीपीएफ एकाउंट खोलने की प्रक्रिया….
पीपीएफ एकाउंट खोलने के लिए सर्वप्रथम आपको भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट onlinesbi.com पर login कीजिये।
Request and enquires क्लिक कीजिये और new पीपीएफ एकाउंट पर क्लिक कीजिये।
न्यू पीपीएफ एकाउंट के लिए apply करें,उसके बाद सारे वर्तमान में जो विवरण है जैसे नाम, पैन, आधार कार्ड, आपका पूरा विवरण दिखने लगेगा।
इतना करने के बाद अपने बैंक का ब्रांच का कोड भरें, ब्रांच का नाम भरें।
पीपीएफ एकाउंट भारतीय स्टेट बैंक केउसी ब्रांच में खोला जा सकता है जहाँ पर आपका बचत खाता है।
अपना सारा विवरण है उसको भरकर सबमिट कर दीजिये।
सबमिट करने बाद आपको एक successful का sms भेजा जायेगा।
ऑफिसियल वेबसाइट से एक फॉर्म डाउनलोड करके उसमे अपना सारा विवरण भरकर अपनी बैंक शाखा में जमा कर कर दें।
इस प्रकार से आपका पीपीएफ एकाउंट आसानी से खुल जायेगा।