नेट बैंकिंग से ज्यादातर लोगों का अपने बैंक खातों के संचालन करने के तरीके में बड़ा बदलाव आया है। नेट बैंकिंग की सर्विस और पहुंच लेन-देन करने का एक लोकप्रिय तरीका उभर कर सामने आया है। नेट बैंकिंग कस्टमर को अपने एकाउंट के डिटेल देखने क्रेडिट कार्ड के बिल भुगतान, तत्काल फण्ड ट्रांसफर, ऑनलाइन खरीदारी आदि की सेवा नेट बैंकिंग से मिलती है। इन सबके साथ ही बैंक का चक्कर लगाने और लम्बी लाइनों में इंतजार न करना, वित्तीय लेन-देन को और बढ़ावा देता है।
नेटबैंकिंग लाभर्थियों को भी अपने खाते में जोड़ने का विकल्प देता है जिसके द्वारा लाभार्थी जोड़कर फण्ड आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है। गुम हुए एटीएम कार्ड को लॉक करने और पुनः एटीएम प्राप्त करने के लिए भी अच्छी सर्विस प्रदान करता है जिसके माध्यम से आप खुद से ही एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड जारी करवा सकते हैं चोरी होने पर अपना कार्ड ब्लॉक भी करवा सकते है।
पंजाब नेशनल बैंक के लिए भी ऊपर बताई गयी सेवा अलग नही है इसमे भी वही सभी सेवाएं मिलेंगी। अगर अभी तक आपने पंजाब नेशनल बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा नही सक्रिय करवाया है तो तुरंत करवाये। नेट बैंकिंग पंजीकरण की प्रक्रिया बेहद आसान है। और यह सुविधा आसानी से घर बैठे सक्रिय की जा सकती है।
नेट बैंकिंग पंजीकरण करने के लिए सबसे मुख्य बात है कि आपका मोबाइल नंबर बैंक में पंजीकृत होना चाहिये जिस पर बैंक द्वारा ओटीपी भेजा जाता है। अगर आपका नंबर पंजीकृत है तो नेट बैंकिंग सक्रिय करना बेहद आसान है।
पंजाब नेशनल बैंक नेट बैंकिंग रजिस्टर करने की प्रक्रिया
नेट बैंकिंग सेवा को सक्रिय करने की प्रक्रिया दो प्रकार से पूरी की जा सकती है, यदि आपने पहले कभी ऑनलाइन बैंकिंग सेवा को रजिस्टर करने की कोशिश किया था या नही।
- नेटबैंकिंग सेवा को एक्टिवेट करने के प्रोसेस शुरू करने के लिए सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करना पड़ेगा। बैंक की साइट में Retail Net Banking और Corporate Net Banking सुविधा है। आपका बचत खाता है तो आप Retail Net Banking Registration का चयन करें।
- आप पहली बार नेटबैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कर रहे है तो New user वाले विकल्प का चयन करें। इस लिंक से आप registration page पर आसानी से पहुंच जायेंगे। जहां पर आपसे आपका बैंक एकाउंट नंबर, और जिस भी प्रकार की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहें है, जैसे Net Banking, Mobile Banking, या दोनों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- अपना एकाउंट नंबर भरकर रजिस्ट्रेशन के प्रकार को सेलेक्ट करने के बाद verify बटन पर क्लिक करें। verify बटन पर क्लिक करने के बाद आप अगले page पर पहुंच जायेंगे जहां पर आपसे आप किस तरह की सर्विस का लाभ लेना चाहते है “only view” या “view and transction”।
- अगर आप view विकल्प का चयन करते है तो आपको केवल अपने account से किये गये लेन-देन को ही देख सकते है बस इसके अलावा आप पैसे ट्रांसफर नही कर सकते है। अगर आप view and transction वाले विकल्प को सेलेक्ट करते है तो आप अपने खाते से लेन-देन कर सकते है और अपने खाते का रख रखाव भी कर सकते है।
- नेट बैंकिंग सेवा के प्रकार को चुनने के बाद जिसकी आप सेवा लेना चाहते है, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी भेजा जायेगा।ओटीपी भरने के बाद आपको अपना एटीएम कार्ड नंबर और एटीएम पिन भी लिखने का कॉलम दिया जायेगा। इस सभी को भरने के बाद आप अपना पासवर्ड बना सकते है। जिसके बाद आपको इंटरनेट बैंकिंग सेवा के लिए सफल रजिस्ट्रेशन और आपकी कस्टमर यूजर आईडी के confirmation का एक संदेश के साथ ही साथ नया page भी खुल जायेगा। और आपकी यूजर आईडी एक्टिवेट हो जायेगी उसके बाद आसानी से लॉगिन करके वित्तीय लेन-देन कर सकते है।
प्रायः नये एकाउंट होल्डर के लिए एकाउंट खोलने के समय ही फॉर्म भरते समय नेटबैंकिंग सेवाओं को एक्टिवेट कराया जा सकता है। नेट बैंकिंग सेवाओं के दूसरे तरीको में अपने किसी नजदीकी PNB ब्रांच जाकर एक फॉर्म भरकर सबमिट करने के बाद 7 बैंक कार्य दिवस में नेटबैंकिंग के लिये जरूरी यूजर आईडी, पासवर्ड रजिस्टर्ड डाक द्वारा आपके पते पर भेज दिया जाता है।