सरकारी और निजी नौकरी चाहने वालों के लिए सरकार अब रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य करने जा रही है। सब कुछ सही रहा तो सरकार बहुत जल्द ही प्रत्येक सरकारी एप्लीकेशन फॉर्म में एक कॉलम शुरू करने की तैयारी में है, जिसमें सभी आवेदकों को उत्तर प्रदेश सेवायोजन रजिस्ट्रेशन नंबर का ब्यौरा देना होगा। इसी वजह से यह लेख उत्तर प्रदेश सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत (रजिस्टर्ड) और अपंजीकृत (नॉन-रजिस्टर्ड) दोनों छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है, लेख को पूरा अवश्य पढ़े जिससे जो अभी तक सेवायोजन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन नही करवाये है वो करवा लें या स्वयं से या ऑनलाइन या साइबर कैफे द्वारा पंजीकरण कर सकते है।
वर्तमान में सरकार स्थायी नौकरी की भर्ती कम निकाल रही है और आउटसोर्सिंग के माध्यम से खाली पदों को ज्यादा भर रही है। आउटसोर्सिंग से होने वाली भर्ती की जानकारी हम लोगो को नही मिल पाती है। अगर आप लोग चाहते है सभी विभाग में होने वाली आउटसोर्सिंग भर्ती की जानकारी आप तक समय-समय पर मिलती रहे तो उसके लिए सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण जरूर करें सभी आउटसोर्सिंग/संविदा की भर्ती की जानकारी सेवायोजन की आधिकारिक वेबसाइट www.sewayojan.up.nic.in से मिलती है
रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत संचालित रोजगार कार्यालयों को नियोक्ता द्वारा दी गयी सूचना के सापेक्ष कार्यालय में पंजीकृत उम्मीदवारों को सूचना दे दी जाती है और रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जाते हैं और बेरोजगार उम्मीदवारों को कॉउंसिंलिंग के द्वारा रोजगार मेला के बारे में जानकारी दी जाती है।
ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं को आमंत्रित करके रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेलों का भी आयोजन किया जाता हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट
सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आवेदक के पास निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है। इनके बिना सेवायोजन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन नही हो सकता है।
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- जाति प्रमाण पत्र
पहचान पत्र :- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड आदि
रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
सबसे पहले आपको ब्राउज़र में जाकर sewayojan.up.nic.in खोलना है।
New account बटन पर क्लिक करें।
नया पेज खुलेगा उस पर आवेदक अपना, नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी ,पासवर्ड भरें।
READ AlSO: UP में अब सांप के काटने पर होने वाली मौत पर मिलेगा 4 लाख रूपये, मुख्यमंत्री का ऐलान
आवेदक द्वारा दिये गए मोबाइल नंबर एवं ई-मेल पर वेरिफिकेशन कोड भेजा जायेगा। उस कोड को भर कर सबमिट करने पर आपका एकाउंट बन जायेगा।
एकाउंट बनने के बाद आप अपनी प्रोफाइल बना सकते है प्रोफाइल में अपनी व्यक्तिगत जानकारी शैक्षिक जानकारी, संपर्क सूत्र, कौशल ज्ञान अनुभव आदि सब जानकारी अच्छे से भरने के बाद अंतिम में घोषणा पेज पर “मैं सहमत हूँ ” पर क्लिक करके सबमिट कर देना है।
फाइनल सबमिशन के बाद आप अपना पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रिंट करवा सकते है। भविष्य में आपकी प्रोफाइल के अनुसार कोई नौकरी रहेगी तो आपको सूचित किया जाएगा या कोई रोजगार मेले का आयोजन होगा तब भी आपको सूचना भेजी जाएगी जिससे आप भी उस रोजगार मेले में हिस्सा लेके रोजगार पा सके।
रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने से मिलने वाला लाभ
रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको रोजगार कार्यालय द्वारा एक पंजीकरण नंबर उपलब्ध करवाया जायेगा। जब कोई सरकारी या निजी क्षेत्र की कम्पनी द्वारा आपकी योग्यता के अनुसार रिक्तियों की घोषणा की जाती है, रोजगार कार्यालय द्वारा आपकी योग्यता के बारे में उस नियोक्ता को बताया जायेगा। जिससे आपको उस पद के लिए आपका चयन हो सके।
[…] READ ALSO: रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कैसे… […]