सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल ऑनलाइन पोर्टल आवेदन कैसे करें ( How to Register Sahara India Refund Portal ) आज के कुछ वर्ष पहले Sahara India की चर्चा बहुत जोरों से होती थी क्योकिं लगभग सभी लोग सहारा इंडिया ( Sahara India ) द्वारा संचालित योजनाओं में पैसा निवेश एक निश्चित अवधि के लिए करते थे । ( Sahara India Refund Portal Online Apply Kaise kare ) कुछ समय के बाद सरकार बदली और सहारा इंडिया में जमा पैसे की निकासी पर कोर्ट द्वारा रोक लगा दिया गया जिससे सभी निवेशकों का जमा पैसा नही निकल पाया। सहारा इंडिया के निवेशकों को एक बड़ी सहूलियत प्रदान करते हुए सेंट्रल गवर्नमेंट ने सहारा समूह (Sahara Group ) की सहकारी समितियों जमा पैसा जमाकर्ताओं को वापस दिलाने के लिए crcs-sahara refund portal हमारे देश के गृहमंत्री द्वारा श्री अमितशाह द्वारा लॉन्च किया गया है। केंद्र सरकार ने कोर्ट से अनुमति लेकर 5000 करोड़ रूपये सहारा निवेशकों को वापस करने के लिए पोर्टल की शुरुआत की है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह जी द्वारा इस पोर्टल शुरुआत 18 जुलाई को की गयी है। crcs-sahara refund portal के माध्यम से सहारा इंडिया के जो भी वैध जमाकर्ता है उनके जमा पैसे उनको वापस प्रदान किये जायेंगे। सहारा इंडिया के जो भी वैध जमाकर्ता है इस पोर्टल के माध्यम से अपना पाने के लिए आवेदन कर सकते है। ( Sahara India Refund Portal Online Apply ) निवेशकों को अपना पैसा वापस पाने के लिए आवेदन करना होगा बिना आवेदन के किये किसी भी निवेश का पैसा वापस नही होगा। निवेशकों को रिफंड आवेदन करते समय PAN नंबर, नाम, पता तथा अन्य विवरण उपलब्ध कराना होगा। योजना में निवेश करने का प्रमाण पत्र की एक फोटो कॉपी भी अपलोड करनी होगी। आवेदन पत्र जमा होने के बाद आवेदन पत्र का सत्यापन होगा। सत्यापन के उपरांत अगर आपकी दावेदारी सही पायी जाती है तो आपका आपके बैंक अकाउंट में स्थानांतरित कर दी जायेगी।
crcs-sahara refund portal वैध निवेशकों के लिए रिफंड अप्लाई करने का एक आसान और सुविधाजनक माध्यम है। crcs-sahara refund portal सबसे सुरक्षित भरोसेमंद है यह पोर्टल सुविधजनक पारदर्शी आसान माध्यम है। (सहारा इंडिया में जमा पैसा कैसे पायें)
सहारा इंडिया रिफंड से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस लेख अंत तक पढ़े। इस लेख में आपको crcs-sahara refund portal से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताया जायेगा। Sahara India Refund Portal क्या है? पोर्टल को लांच करने का उद्देश्य, पोर्टल के लाभ, crcs-sahara refund portal के लिए आवेदन करने की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर आवेदन करने का तरीका क्या है? आदि के बारे इस लेख में आपको सभी जानकारी प्रदान की जाएगी। आप लोग से निवेदन है लेख को अंत तक पूरा पढ़ें।
सहारा रिफंड पोर्टल 2023
crcs-sahara refund portal पर रिफंड से संबंधित दावा/पंजीकरण करने के लिए किसी भी तरह की कोई फीस नहीं लगती है। यह प्रक्रिया निःशुल्क है। वैध निवेशकों को पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए कोई शुल्क नही देना है।
crcs-sahara refund portal को लांच करने का उद्देश्य
सहारा इंडिया समूह की सहकारी समितियों में जमा निवेशकों के पैसा को वापस दिलाने के लिए इस पोर्टल को केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह जी द्वारा 18 जुलाई को शुरू किया गया है। इस पोर्टल का एक मात्र उद्देश्य हमारे सभी निवेशकों के पैसा उनको वापस मिल जाये इस को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने ये कदम उठाया है। केंद्र सरकार का यह कदम देश की जनता के हित में है। इससे बहुत से लोगों को उनका पैसा वापस मिल जायेंगे।
crcs-sahara refund portal पर पंजीकरण के लिए पात्रता
- इस पोर्टल पर वही लोग आवेदन कर सकते है जिनके पास पैसे निवेश करने की रशीद है।
- अर्थात जो भी पैसा निवेश किया है उसकी जमा रशीद आपके पास होना चाहिए।
- निवेशक द्वारा जमा धनराशि की अवधि पूर्ण हों चुकी हो तभी रिफंड प्राप्त होगा।
- सहारा रिफंड पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
आवेदनकर्ता के पास आवेदन के समय निर्धारित डाक्यूमेंट का होना जरुरी है
- आधार कार्ड ( आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक होना चाहिए )
- मेम्बरशिप संख्या
- जमा अकाउंट नंबर
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- जमा रशीद
- पासपोर्ट आकार की फोटो
सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ( How to apply Sahara India Refund Portal )
- सर्वप्रथम आवेदक को crcs-sahara refund portal की ऑफिसियल पोर्टल पर विजिट करें।
- उसके बाद पोर्टल का मुख्य पेज खुलेगा।
- फिर अपनी मेम्बरशिप संख्या, आधार कार्ड का अंतिम 4 नंबर तथा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को लिखें।
- सभी विवरण को भरने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा उस OTP को बॉक्स में दर्ज करें।
- फिर लॉगिन होने के बाद आधार के द्वारा बताये हुए अनुसार सहमति प्रदान करें।
- Next Page, सहमत हूँ के ऑप्शन पर क्लिक करें और Terms & Condition को स्वीकार करें।
- उसके बाद अपना आधार नंबर लिखें फिर OTP प्राप्त करें के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर OTP लिखे, Verify OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- OTP लिखने और verify करने के उपरांत अपना Aadhar User Details दिखाई देगा।
- उसके बाद जमा रशीद विवरण लिखें
- सभी डिटेल्स भरने के बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले सभी डिटेल्स को सही से जाँच ले उसके बाद ही सबमिट करें। सबमिट होने के बाद किसी भी तरह का कोई संशोधन सम्भव नही।
- आवेदन पत्र सबमिट करने के 45 दिन बाद आपके अकाउंट में पैसा आ जायेगा।
टोल फ्री नंबर 18001809000
FAQs-
प्रश्न- crcs-sahara refund portal पर दावा फॉर्म भरने के लिए कितने रूपये शुल्क देना पड़ेगा?
उत्तर- इस पोर्टल पर आवेदन करने के लिए किसी प्रकार की कोई शुल्क नही लगती है।
प्रश्न- एक बार दावा करने पर कितना पैसा मिलेगा?
उत्तर- एक बार में 10000 रूपये ही प्रदान किया जायेगा।
प्रश्न- अगर 50000 से अधिक रूपये के लिए दावा करते है तो क्या पैन कार्ड होना अनिवार्य है?
उत्तर-50000 से अधिक धनराशि के लिए दावा करने पर आपके पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है।
प्रश्न- आवेदन करने के कितने दिन में पैसा आएगा?
उत्तर- आवेदन करने के 45 दिन में पैसा आपके अकाउंट में आ जायेगा।
प्रश्न-सहारा रिफंड के लिए पोर्टल कब लांच हुआ है?
उत्तर- 18 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री ने पोर्टल को लांच किया है।
सरकारी योजनाओं से जुडी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़ें रहें।