मनरेगा में मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले मजदूरों को उनकी मजदूरी उनके एकाउंट में सीधे भेजी जाती है। सभी जॉब कार्ड धारक मनरेगा मजदूरों के एकाउंट में उनकी मजदूरी जमा की जाती है। इस मजदूरी को ऑनलाइन माध्यम से भुगतान चेक करने के लिए भारत सरकार के अधीन ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ से मनरेगा की पेमेंट के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त होगी। ऑनलाइन जानकारी को पाने के प्रोसेस का पालन करके मजदूरी के पेमेंट के बारे में पता किया जा सकता है।
प्राय: देखा गया है ज्यादातर जॉब कार्ड धारक को अपनी मजदूरी को ऑनलाइन किस तरह से मालूम किया जाता है की हमारी मजदूरी आयी है कि नही इसके बारे में नही पता है। जानकारी के अभाव में ही जॉब कार्ड धारक अपने काम की मजदूरी के बारे में कोई जानकारी नही हो पाती है।
जॉब कार्ड धारक मनरेगा मजदूरों को उनकी मजदूरी को चेक करने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से बतायेंगे, मजदूरी का पैसा आया कि नही इसके बारे में ऑनलाइन चेक करने के लिए इस लेख को पूरा पढिये जिससे आपको अपनी मजदूरी को ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया मालूम हो सके, आइये हम आपको मनरेगा पेमेंट ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया को क्रम से बतायेंगे किस तरह से अपनी मजदूरी को ऑनलाइन देख सकते है।
इस लेख में बताइए गयी प्रक्रिया को फॉलो कीजिये, और अपनी मजदूरी के भुगतान को ऑनलाइन चेक कीजिये।
मनरेगा मजदूरी का भुगतान चेक करने की प्रकिया
- सबसे पहले मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट https://nrega.nic.in/ पर जाना है
- फिर अपने प्रदेश के नाम का चयन करना है
- प्रदेश के नाम का चयन करने के बाद, अपने जनपद के नाम चयन करना है
- जनपद के नाम का चयन करने के बाद, अपने विकास खंड का चयन करना है
- विकास खंड के नाम का चयन करने के बाद, अपने ग्राम पंचायत का नाम का चयन करना है
- Consoliodate Report of payment to worker वाले विकल्प का चयन कीजिये
मनरेगा मजदूरी का पेमेंट चेक करने की प्रक्रिया विस्तार से
- मनरेगा मजदूरों की पेमेंट चेक करने के लिए सबसे पहले https://nrega.nic.in/ पर login करना पड़ेगा
- सबसे पहले मुख्य वेबसाइट पर login करना है।
- उसके बाद अपने प्रदेश का नाम चयन करना है
- ऑफिसियल वेबसाइट के खुल जाने पर मुख्य screen पर देश के सभी राज्यों का नाम दिया होगा उसमे से आप जिस भी राज्य के रहने वाले है उसका नाम चयन कीजिये।
- आप जिस भी जनपद के निवासी है उस जनपद का नाम चयन कीजिये।
- जॉब कार्ड धारक जिस भी जनपद के रहने वाले है उनको अपने जिले का नाम चयन करना है।
- जनपद का नाम चयन करने बाद आपके सामने समस्त जनपद के विकास खंड की लिस्ट होगी।
- उसमे अपने विकास खंड का नाम चयन करना है।
- विकास खंड का चयन करने बाद आपके सामने समस्त विकास खण्ड के समस्त ग्राम पंचायत की लिस्ट आपके सामने होगी फिर ग्राम पंचायत का नाम चयन करें।
- मनरेगा जॉब धारक की पेमेंट को चेक करने के लिए, ग्राम पंचायत का चयन करने के बाद मनरेगा पेमेंट चेक करने के लिए Consoliodate Report of payment to worker विकल्प का चयन करें।
- Consoliodate Report of payment to worker विकल्प का चयन करने के बाद आपके सामने आपके द्वारा चयन की गयी ग्राम पंचायत की रिपोर्ट ओपन हो जाएगी, जिसमे जॉब कार्ड धारक को किया गया भुगतान नाम, पिता का नाम, व्यकितगत जानकारी , कार्य का नाम, कब तक काम किया है कितना पैसा मिलेगा आदि के बारे में देखने को मिले जायेगा।