आज सभी के पास आधार कार्ड होना जरूरी है ये आपको पता ही होगा लेकिन आधार सर्विस के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना भी बहुत जरूरी है। आपने आधार कार्ड बनवाते समय अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराया होगा। अब अगर आपका वो नंबर बंद हो चुका है तो आपको आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करने में परेशानी हो सकती है।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आप Offline और बेहद आसान तरीके से अपडेट कर सकते है इसमें आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर में जाना होगा। वहां आप अपना नया मोबाइल नंबर आधार के लिए अपडेट कर सकते है । इसके लिए आप अपना वास्तविक आधार कार्ड और एक अन्य पहचान पत्र जिसमें पैन कार्ड, वोटर आईटी कार्ड, पासपोर्ट,सरकारी कार्यालय से बना कोई पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेसं आदि को साथ ले जाना आवश्यक है। तभी आपके आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट किया जा सकता है।
अगर आपका नंबर खो गया है, या फिर बंद हो गया है तो उसके लिए भी तरीका है। आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ आधार की वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा। https://uidai.gov.in/images/UpdateRequestFormV5.pdf
फॉर्म डाउनलोड हो जाने के बाद आप उसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए और उसे साफ-साफ भर दीजिए। इसमें आप बताए गए दस्तावेजों को भी संलंग्न कर दें और फिर इसे डाक पोस्ट के द्वारा भएज दीजिए । पोस्ट से भेजने के लिए ये पता लिखें-
UIDAI
Post Box No.99,
Banjara Hills,
Hyderabad-500034,
India