Home सरकारी योजनाए एक क्लिक पर मिलेगी ग्रामीण योजनाओं की जानकारी – ग्राम संवाद...

एक क्लिक पर मिलेगी ग्रामीण योजनाओं की जानकारी – ग्राम संवाद एप – How to use meri sadak app easy?

गाँव की सड़क है खराब तो ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत –‘मेरी सड़क’ app

क्या आपके गाँव की सड़क खराब है? क्या आप सड़क को लेकर बहुत परेशान हैं? अब आपकी परेशानी जल्द ही दूर हो जाएगी। आप अपनी खराब सड़क की शिकायत ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके ज़रिये शिकायत की जाती है तो सरकार दावा करती है की 60 दिनों के अंदर ही सड़क का निर्माण होगा। सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि आपके गाओं की सड़क भी ठीक हो जाएँगी। लोगों को सुविधा देने के लिए केंद्र सरकार नेमेरी सड़कएप्प बनवाई है।

How to use meri sadak app easy?

आइए जानें मेरी सड़क एप्प का इस्तेमाल कैसे करें

ग्राम संवाद एप

मेरी सड़कएप्प अपने मोबाइल में डाउनलोड करें। जैसे ही एप्प खुलेगी, आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा। उस फॉर्म को भरें। सभी विकल्पों को भरने के बाद आप उस एप्प पर register हो जाएँगे।

आपको यह सभी विकल्प भरने होंगे

Full Name – अपना पूरा नाम भरें।

Password – अपना पासवर्ड भरें कोई भी।

Email – अपनी मेल भरें। अगर आपकी मेल नहीं है तो इसे खाली छोड़ दें।

Mobile No. – अपना मोबाइल नंबर भरें।

Address – अपने आवास का पता भरें।

Sign Up – सभी विकल्पों को भरने के बाद sign up पर क्लिक करें। आपकी रजिस्ट्रेशन हो जायगी।

ऐसा करने के बाद OK पर क्लिक करें और दूसरे चरण पर जाने के लिए आप होना मोबाइल नंबर डाल कर साइन इन (Sign In) कर सकते हैं।

अब आप अपने गाँव की खराब सड़क के बारे में जानकारी Add Feedback विकल्प के द्वारा दे सकते हैं। इस विकल्प को क्लिक करते ही आपके पास GPS Settings का विकल्प सामने आएगा। इसमें आपको सेटिंग्स में जा कर लोकेशन को ऑन करनी होगी। आपको  लोकेशन को ऑन करना ही पड़ेगा क्यूंकि इसके ज़रिये ही आप अपनी खराब सड़क की जानकारी देंगे और GPS के द्वारा ही आपकी सड़क ट्रैक की जाएगी।

इसके बाद आपके सामने ऐसी तसवीर आएगी

Take Photo – इस विकल्प को चुनकर आपको खराब सड़क की फोटो खींचकर डालनी होगी।

Choose from Gallery – अगर आपके फ़ोन में तस्वीर पहले से ही है तो इस विकल्प को चुनकर फोटो भेज सकते हैं।

Number of Photos – जब तस्वीर अपलोड हो जायगी तो ऊपर लिखे Number of Photos में आपकी तस्वीरों की गिनती दिखाई देगी, आप खराब सड़क की 2 से 3 तस्वीरें खींच कर भेज सकते हैं।

Proceed to facebook –

इसको चुनते ही आपके सामने कुछ ऐसी फोटो आएगी।

Feedback Area – आप अपने क्षेत्र की जानकारी दें।

Feedback Remark – खराब सड़क की समस्या की जानकारी इसमें दें।

State Name – अपने राज्य का नाम भरें।

डिस्ट्रिक्ट Name  अपने जिले की जानकारी भरें।

Block Name – अपने ब्लॉक की जानकारी दें।

Is PMGSY Road – इसको चुनते ही आपको पूछा जायगा कि क्या आपके गाँव की सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में आता है कि नहीं। आपको इसमें 3 विकल्पों में से एक चुनना होगा – Yes – अगर अगर गाँव की सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में है, No – अगर नहीं है, और अगर आपको इस बारे में नहीं पता तो Do Not Know पर क्लिक करें।

Road Name – इसमें खराब सड़क का नाम भरें।

Village Name – अपने गाँव का नाम भरें।

जब आप इस विकल्प को चुनेंगे तो आपकी खराब सड़क की जानकारी सभी ही उच्चाधिकारियों को चली जाएगी। खराब सड़क की ऑनलाइन शिकायत के ज़रिये आपकी सड़क की जानकारी में करवाई बहुत ही जल्द की जाएगी।

अगर आपके गाँव की सड़क खराब है और कोई भी करवाई शिकायत के बाद भी नहीं की जा रही तो आप मेरी सड़क एप्प डाउनलोड करके मेरी सड़क कंप्लेंट कर सकते हैं। आप आसानी से ही मेरी सड़क एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं। शिकायत करने के बाद आपको 7 दिनों के अंदर ही जवाब मिलेगा। 60 दिनों के अंदर ही सड़क को ठीक करने की करवाई आरम्भ हो जाएगी।

Comments

comments

2 COMMENTS

  1. शिवराज्‍य कामगार हक्‍क सघंटना, (म.रा.), पुणे,
    हि सघंटना महाराष्‍ट्र राज्‍यात कामगारांच्‍या अन्‍याय निवारण करण्‍याचे काय॔रत आहे. या पुढे काय॔रत राहिल
    / धन्‍यवाद. /

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version