जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यूपी जैसे राज्य में आए दिन कोई न कोई अपराध होता रहता है, जिनमें से चोरियों की घटनाएं आम हैं। यही वजह है कि यूपी में चोरी जैसे अपराधों की रोकथाम के लिए यूपी पुलिस द्वारा एक एप लॉन्च की गई है, जिसका नाम है UPP LOST ARTICLE REPORT APP। आप इस एप के माध्यम से घर पर बैठकर आराम से ऑनलाइन FIR दर्ज कर सकते हैं। लेकिन हां, ध्यान रहे कि शिकायत दर्ज कराने के लिए आपके पास कंप्यूटर या स्मार्ट फोन का होना अतिआवश्यक है।
चलिए मैं आपको बताती हूं कि कैसे आप इस एप के जरिए ऑनलाइन fir दर्ज करें सकते हैं? FIR दर्ज कराने के बाद कैसे आप यूपी पुलिस ऑनलाइन एफआईआर स्थिति की जांच कर सकते हैं? इसके अलावा आप यहां पर जानेंगे कि उत्तर प्रदेश पुलिस का हेल्पलाइन नंबर क्या है, जिस पर कॉल करके आप किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकते हैं?
तो चलिए जानते हैं यूपी पुलिस ऑनलाइन FIR दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया क्या है?-
यूपी पुलिस में ऐसे दर्ज करें ऑनलाइन एफआईआर (How To Register Online FIR in UP Police)
Step 1- सबसे पहले आपको यूपी लोस्ट आर्टिकल रिपोर्ट एप की अधिकारिक वेबसाइट http://164.100.181.132:41/ पर क्लिक करना है।
Step 2- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस पोर्टल का होमपेज खुलेगा, जहां पर आपको आपको यूजर आईडी बनाने के लिए ‘New User’ पर क्लिक करना है।
Step 3- जिसके बाद ‘New User Register’ टैब खुलेगा, जहां पर आपको User Name, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालनी है और Register पर क्लिक करना है।
Step 4- अगर आपकी यूजर आईडी पहले से बनी हुई है, तो ‘Exiting User’ पर क्लिक करें और अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन हो जाएं।
Step 5- जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको ‘Register Lost Report’ पर क्लिक करना है।
Step 6- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया टैब खुलेगा, जहां पर आपको पूछी गयी सारी जानकारियों का ब्यौरा देना है।
Step 7- सबसे पहले आपको आपनी निजी जानकारी जैसे कि अपना नाम, पता, ईमेल आईडी आदि भरनी है और Next पर क्लिक करना है।
Step 8- जिसके बाद एक नया टैब खुलेगा, जहां पर आपको घटनास्थल का ब्यौरा भरना है, जैसे कि जगह का नाम, जिला, पुलिस स्टेशन, वारदात की तारिख आदि। फिर आपको ‘Next’ पर क्लिक करना है।
Step 9- उसके बाद खोए हुए सामान की पूछी गयी सारी डिटेल भरनी है और फिर आपको ‘सबमिट‘ पर क्लिक करना है।
Step 10- जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। उस ओटीपी को भरकर ‘Confirm’ पर क्लिक करें।
अब आपकी FIR दर्ज हो चुकी है। इसके बाद आगर आप यूपी पुलिस में दर्ज की गयी ऑनलाइन एफआईआर की स्थिति चेक करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए steps को फोलो करें-
देखें यूपी पुलिस ऑनलाइन एफआईआर स्थिति (Check UP Police Online FIR Status)
Step 1- सबसे पहले आपको यूपी पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट https://cctnsup.gov.in/citizen/ पर जाना है।
Step 2- उसके बाद इस पोर्टल का होमपेज खुलेगा, जहां पर उपयोगकर्ता का नाम, पासवर्ड और कैप्चा भरकर लॉगिन हो जाना है।
Step 3- जिसके बाद एक नया टैब खुलेगा, जहां पर आपको ‘प्राथमिकी देखें’ विकल्प पर क्लिक करना है।
Step 4– जिसके बाद एक नए पेज पर आपको पूछी गयी सारी डिटेल भरनी है, जैसे कि- प्राथमिकी संख्या, वर्ष, जिला, पुलिस स्टेशन आदि।
Step 5– जिसके बाद आपके द्वारा दर्ज की गई ऑनलाइन FIR की स्थिति आ जाएगी।
Step 6– आप चाहें तो Print ऑपशन पर क्लिक करके प्राथमिकी का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
UP Helpline Numbers
UP Police- 112
Fire- 101
Ambulance- 108 / 102
Women helpline- 1090
Child Helpline- 1098
यूपी पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट (Official Website Of UP Police)
Official Website- https://uppolice.gov.in/
आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपको कोई सवाल या फिर सुझाव हो, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमारे साथ जरूर शेयर करें।
YOU MAY ALSO READ
दिल्ली पुलिस में ऑनलाइन शिकायत करने की पूरी प्रक्रिया, जाने यहां…