दोस्तों बहुत से लोग CSC Center के लिए एप्लाई करते हैं, लेकिन उन्हें आईडी प्राप्त नहीं होती है। तो ऐसी स्थिति में डीजीएस सेंटर खोलना उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। यह केवल आपको रोजगार ही प्रदान हीं नहीं करता है, बल्कि इन केंद्रों के जरिए आप अच्छा खासा वेतन भी पा सकते हैं। आप यह केंद्र खोलकर सीएस केंद्र के मुकाबले ज्यादा धन कमा सकते हैं। तो चलिए मैं आपको बताती हूं कि कैसे आप डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र (Digital Gramin Seva Kendra )के लिए पंजीकरण कर सकते हैं, डीजीएस क्या होता है, इसके जरिए कौन-कौन से कार्य किए जा सकते हैं, इसके अंतर्गत कितना पैसा कमाया जा सकता है?, इसके लिए पंजीकरण करते वक्त कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
Digital Gramin Seva क्या है?
डिजिटल ग्रामीण सेवा भारत सरकार द्वारा पंजीकृत एक संस्था है, जो कि सरकारी क्षेत्र, निजी क्षेत्र ,बैंकिंग से संबंधित सुविधाएं उपल्ब्ध कराती है। आपको बता दें कि आप अपने गांव या शहर या पूरे भारत में कहीं पर भी डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र खोल सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह संस्था मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (Ministry Of Corporate Affairs) और मिनिस्ट्री ऑफ लेबर (Ministry Of Labour) से पंजीकृत संस्था है।
Digital Gramin Seva Center (DGS Center) के अंतर्गत किए जाने वाले काम-
- DGS की अधिकारिक वेबसाइट https://digitalgraminseva.in/ पर जाकर आप ये सभी काम कर कर सकते हैं, मतलब आप (VLE) अपने कस्टमर को यह सभी सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं, जैसे कि-
- ऑनलाइऩ फलाइट बुकिंग कर सकते हैं।
- ट्रेन के टिकट बुक कर सकते हैं।
- किसी भी प्रकार का रिचार्ज करवा सकते हैं, जैसे DTH, Mobile, Data Card संबंधित रिचार्ज।
- घर बैठकर ही आप किसी भी बैंक में ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं या फिर बैंक से लोन भी ले सकते हैं।
- इसके माध्यम से बिल का ऑनलाइन भुगतान आसानी से कर सकते हैं।
- डिजिटल सेवा पोर्टल पर जाकर आप पैन कार्ड बनवा सकते हैं।
- सीएस सेंटर के जरीए आप health Insurrance, car Inssurance आदि कर सकते हैं। इसके अलावा Insurrance Bill का भुगतान भी कर सकते हैं।
- इसके जरिए आप आराम पैसा भी ट्रांस्फर कर सकते हैं आदि।
डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र खोलने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन पंजीकरण (Digital Gramin Seva Registration)–
- सबसे पहले आपको डिजीटल ग्रामीण सेवा की अधिकारिक वेबसाइट https://digitalgraminseva.in/ पर जाना है।
- जिसके बाद आपको डिजीटल ग्रामीण सेवा के होम पेज पर दिए गए registration ऑपशन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपके सामने एक टैब खुलेगा, जहां पर आपको पूछी गयी सारी डिटेल ( अपनी – दुकान का नाम, मालिक का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, आधार नंबर, पैन नंबर, दुकान का पता आदि ) सही-सही भरनी है साथ ही मांगे गए जरूरी दस्तावेज जोड़ देने है।
- सारा विवरण भरने के बाद Submit पर क्लिक कर दें। अब आपका डिजिटल ग्रामीण सेवा में नाम रजिस्टर हो चुका हैं।
- अब आप डिजिटल ग्रामीण सेवा में लॉगइन होकर आप कोई भी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र (Digital Gramin Seva Kendra ) पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड (फ्रंट- बैक दोनों)
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर।
डिजिटल ग्रामीण सेवा से प्राप्त वेतन
आप डिजीटल ग्रामीण सेवा केंद्र खोलकर बहुत अच्छा व्यापार शुरू कर सकता हैं। इतना हीं नहीं आप आराम से प्रति माह 20 से 25 हजार तक की कमाई कर सकते हैँ। इससे आपको भविष्य में काफी लाभ होगा।
डिजिटल ग्रामीण सेवा कस्टमर केयर नंबर/ टॉल फ्री नंबर (Digital Gramin Seva Customer Number/Toll Free number)
आप ग्रामीण सेवा केंद्र के अंतर्गत किसी भी प्रकार की सहायता ले सकते हैं। जैसे कि अगर आपको किसी कस्टमर का एकाउंट खोलना है और उसकी प्रक्रिया आपको पता नहीं है। ऐसी स्थिति में आप डिजीटल ग्रामीण सेवा के टॉल फ्री नंबर या कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके पूरी जानकारी ले सकते हैं।
Toll Free number – 1800-1212-337
Customer Care Number – +91-8882898989, 8383928391
डिजिटल ग्रामीण सेवा ईमेल आईडी (Digital Gramin Seva ID)
आप डिजिटल ग्रामीण सेवा की इस email ID- support@digitalgraminseva.in के जरिए भी सहायता ले सकते हैं।
नोट–
- अपनी लाइन डिजिटल ग्रामीण सेवा के अंतर्गत पंजीकृत आईडी कभी किसी के साथ शेयर न करें और समय-समय पर उसका पासवर्ड बदलते रहें।
- डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र रेजिस्ट्रशन फीस-
- यदि आप रिटेलर (Retailer) बनते हैं तो आपको 1,000 रूपए फीस के रूप में देना होते हैं। जिसके बाद आप अपना काम शुरू कर सकते हैं। यह बन टाइम चार्ज देना हैं इसके बाद आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाता है।
- इसके अलावा आप Distributer बनते हैं तो आपको 5,000 रूपए फीस का भुगतान करना होगा।
- Super Distributer बनने के लिए आपको 10,000 रूपए फीस के रूप में जमा करना होते हैं।
आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपको किसी सेवा से जुड़ी पंजीकरण विधि जाननी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम आपकी परेशानी को अवश्य ही हल करेंगे।
हलो
Kitna para likha hona chahiye ten class se Kam ho to chalega
irctc usi mai h
ya uska alag se banwana padta h..
aor is seva mai kamishan h ki nahi
एक गाँव में कितने लोग इनका उपयोग कर सकते है और इनमे जो सर्विस जो दी जाती है|वह सभी काम करती है न