नई दिल्ली। केंद्र सरकार नें 1 मई 2016 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक सामाजिक कल्याण योजना – “प्रधानमंत्री उज्जवला योजना” की शुरूआत की थी। केंद्र सरकार ने इस योजना की मियाद को बढ़ा दिया है और अब इसके बाद अब 30 सितंबर तक इस योजना के लाभार्थी मुफ्त में सिलेंडर पा सकेंगे। हालांकि, इसके लिए भी कुछ नियम और शर्ते हैं। केंद्र सरकार की ओर से यह राहत इस साल अप्रैल में लगे कोरोना लॉकडाउन के बाद शुरू की गई थी जिसकी समय सीमा 30 जून को खत्म हो गई थी। अब इस राहत को आगे बढ़ा दिया गया है। जहां इस योजना का फायदा देश की करोड़ों महिलाएं उठा रही हैं वहीं कई ऐसे भी हैं जिन्हें इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक मदद या सबसिडी नहीं मिल पा रही है। तो यदि आप भी इनमें से एक हैं तो हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इसका फायदा ले सकते हैं और कहां अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
जानिए किन्हें मिलता है फायदा
बता दें कि इस योजना का फायदा वो लोग उठा सकते हैं जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं। योजना के तहत 8 करोड़ BPL परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना का लाभ उन्हें मिलेगा जो SECC-2011 में शामिल हैं। साथ ही आवेदन करने वाली महिला होनी चाहिए जिसकी उम्र कम से कम 18 साल हो। उसका अकाउंट किसी राष्ट्रीय बैंक में होना भी जरूरी है।
जानिए नहीं मिल रहा है लाभ तो क्या करें
यदि आपको भी प्रधानमंत्री उज्जलवला योजना के तहत सब्सिडी नहीं मिल रही है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए टोल फ्री नंबर 1906 दिया गया है। यह नंबर 24/7 चालू रहता है। इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जरिए केंद्र सरकार और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा देश के लोगो को अधिक सुविधा देने के लिए हेल्पलाइन नंबर की शुरूआत की गई है| इस हेल्पलाइन नंबर 18002666696 के ज़रिये देश के बीपीएल परिवार के लोग योजना से जुड़ी अधिक जानकारी और योजना से जुड़ा कोई भी सवाल कर सकते है। इसकी खास बात यह है कि इस पर आपको आपकी भाषा में सहायता दी जाएगी। साथ ही यह भी देखें कि आपको इस योजना का लाभ क्यों नहीं मिल रहा जिसके लिए संबंधित एजेंसी में जाकर आप बात भी कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार बता दें की इस योजना का फायदा लेने के लिए आधार कार्ड और राशन कार्ड के अलावा 14 पॉइंट का घोषणा पत्र भी जमा करना होता है।अगर इनमें से कोई भी कागज आपने जमा नहीं करवाया है तो भी आप इस योजना का फायदा नहीं ले सकेंगे। अगर आपके अकाउंट में सब्सिडी की रकम आने का मैसेज नहीं मिल रहा तो आपको बैंक जाकर चेक करना होगा कि आपका आधार नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं। अगर ऐसा है तो फिर आप अपने रजिस्टर्ड नंबर को जरुर चेक करें। इसके अलावा ग्राहकों को अपनी शिकायतें/प्रश्नों को सुविधाजनक, आसान और प्रभावी तरीके से बताने हेतु ओएमसी द्वारा टोल फ्री नंबर 18002333555 चालू है जिसपर कॉल कर आप पूरी जानकारी ले सकते है।
आपके पास भी इससे जुड़ी कोई जानकारी है या कोई प्रश्न है जो आप हमसे पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते है आपको हर संभव मदद दी जाएगी। साथ ही ऐसी योजनाओं और रोचक जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ ताकि आप तक ऐसी जानकारी पहुंचती रहे।