कांग्रेस ख़ुद के भीतर झांके आखिर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बोले ये शब्द

0

हाल के दौर में राजनीति में बड़ा बदलाव आया है जहां एक समय था जब भारत के राजनीति में सिर्फ कांग्रेस का नाम था लेकिन पिछले 2 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल किया, न सिर्फ भारत बल्कि अमेरिका, रूस, चीन, तुर्की, जापान और ब्राजील में भी यही हो रहा है।

इसी बीच बुधवार को कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि पार्टी को आत्मचिंतन करने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस स्थिति में सुधार लाना चाहती है तो उसे मौजूदा हालात की समीक्षा करनी पड़ेगी और खुद के भीतर देखना पड़ेगा।

सिंधिया ने ये बाते ग्वालियर में संवाददाताओं से बातचीत में कहीं, हालांकि उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के उस बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि पार्टी की सबसे बड़ी समस्या ये है कि राहुल गांधी ने पद छोड़ दिया।

सिंधिया ने कहा था किसी और के बयान पर टिप्पणी करना मेरी आदत नहीं है मगर इसमें कोई शक़ नहीं है कि ये वक़्त का तकाज़ा है कि अगर कांग्रेस अपनी स्थिति में सुधार करना चाहती है तो उसे हालिया स्थिति की समीक्षा और ख़ुद के भीतर देखना होगा।

इससे पहले सलमान ख़ुर्शीद ने कहा था कि कांग्रेस अब तक ऐसा नहीं कर पाई क्योंकि राहुल गांधी ने पार्टी प्रमुख का पद छोड़ दिया था और एक तरह से कांग्रेस हार के बाद नेतृत्व विहीन रही। उन्होंने कहा था, मैं इस व्यवस्था से ख़ुश नहीं हूं, जो भी हमारी नेता हैं। मैं उन्हें चाहता हूं और वो बनी रहें। मैं चाहता हूं कि वो पद पर रहें। मैं अपनी पीड़ा व्यक्त कर रहा हूं ताकि ये कहीं दर्ज हों।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here