झारखंड राज्य का गठन 1 नवम्बर 2000 मे भारत के 27 वें राज्य के रूप मे हुआ । झारखंड के धनबाद जिले को भारत देश की कोयला राजधानी के रूप मे जाना जाता है । देश का लगभग 60% कोयला यहीं से दूसरे राज्यो मे जाता है। वर्तमान मे यहाँ पर रघुवर दास की सरकार है । जनता अपनी शिकायत झारखंड शिकायत पोर्टल जनसंवाद पर ऑनलाइन दर्ज करवा सकते है । इस पोर्टल का शुभारंभ 2016 मे मुख्यमंत्री ने किया ।
आइये आज हम आपको बताते है की कैसे व्यक्ति अपनी शिकायत या समस्या ऑनलाइन (जनसंवाद) सरकार तक पहुँचा सकते हैँ ।
Step 1
अपनी समस्या या शिकायत सरकार की वेबसाइट जनसंवाद http://jharkhandsamadhan.nic.in/ पर जाकर दर्ज करवा सकते हैँ, व्यक्ति चाहे तो सुविधानुसार हिन्दी या अँग्रेजी , इनमे से किसी भाषा मे अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है ।
Step 2
सबसे पहले http://jharkhandsamadhan.nic.in पर जाकर “शिकायत दर्ज“ (“ Lodge Your Grievance in new version”) पर क्लिक करे ( http://jharkhandsamadhan.nic.in/citizen/grievance.php?TabID=L) । उसके बाद new window खुलेगी उसमे अपना नाम , पता , मोबाइल नंबर, आधार सँख्या और ईमैल id दर्ज करे।
Step 3
उसके बाद एक नया PAGE खुलकर आएगा उसमे जिस विभाग के खिलाफ शिकायत करनी है उस विभाग का चयन करे ( Department Name)। उदाहरण के लिये शिक्षा विभाग, बिजली विभाग,पेंशन विभाग,पुलिस विभाग, पंचायत आदि ।
Step 4
उसके बाद अपनी शिकायत की श्रेणी ( Category) का चयन करे। उदाहरण के लिये ,पानी की शिकायत ,बिजली की शिकायतउसके बाद अपनी शिकायत का विवरण लिखकर शिकायत से सम्बंधित जरूरी दस्तावेजो को upload कर सब्मिट करे ।
Srep 5
सब्मिट करते ही मोबाइल पर otp प्राप्त होगा ,उसे दर्ज कर अपनी शिकायत दर्ज करे । शिकायत सब्मिट करने के बाद मोबाइल और ईमैल पर reference नंबर प्राप्त होगा ।
Step 5
अगर शिकायतकर्ता अपनी शिकायत की स्थिति जानना चाहता है तो विभाग की वेबसाइट( Track Status) पर क्लिक करे । उसके बाद अपना reference नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करे । मोबाइल पर otp प्राप्त होगा उसे दर्ज करे । उसके बाद शिकायतकर्ता अपनी शिकायत का विवरण देख सकता है।
http://jharkhandsamadhan.nic.in/citizen/view-status_mob.php?TabID=V
विवरण मे शिकायत किस अधिकारी ( Nodal Officer) के पास गयी है और समस्या निवारण कब तक होगा इसका पूरा विवरण दिया होता है ।शिकायत के निवारण के बाद शिकायतकर्ता के मोबाइल पर एक मेसेज प्राप्त होगा। उसमे शिकायत से सम्बंधित विवरण दिया होगा ।
अगर शिकायतकर्ता अपनी शिकायत के समाधान से संतुष्ट नही है तो शिकायतकर्ता दुबारा आवेदन कर सकता है ।
यह भी पढे
Central Vigllance Commission (CVC ) केंद्रीय सतर्कता आयोग
उपभोक्ता फोरम (Consumer Complaint ) में ऑनलाइन शिकायत कैसे करें
पोस्ट ऑफिस (Post Office ) के खिलाफ Online शिकायत कैसे दर्ज करे
आप को हमारा प्रयास कैसा लगा कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव जरूर दे। ……अगर आप के साथ कोई ऐसी समस्या है जो जानहित से जुडी है जिसका समाधान आप ऑनलाइन चाहते है अथवा आप के पास कोई शिकायत या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में अपना बहुमूल्य सुझाव अवस्य दें | हमारे एक्सपर्ट आप की सहायता करेंगे #janhitmejaari
i am student of B Ed 2017-2018 my scholership aa final appruved but not pay mony
giridhi disti ke rajdhanwar parkhnd ke baldaradhi gaoa me bijali ki samsaya baut hai hum mukyamantri jii agra jald se jald thik kar da tavi me samjuga ki rajsarkar bauth acha hai samsaya ye hai ki ua par 24 ganta me 1/2 ganta v nahi rahta hai kirpiya aap iss kam jald se jald karuaa de
DHALBHUMGARH BLOCK,DIST-EAST-SINGHBHUM JHARKHAND-832302 KE KARMACHARI:- SREE LAL JI RAM AND CIRCLE OFFICER:MRS PRITY SINHA KI LAFHAWAHI KE KARAN STUDENT KO KAFI PARESANI HO RAHI HAI CHEIF MINISTER SE NIWEDAN HAI KI IS MAMLE KO JAL-SE-JAL DURUST KARNE KI KIRPA KAREN INSME SABHI STUDENTS KAFHI
NARAJAGI WEKT KAR RAHI HAI…DATE: 15.09.2018 ME LOG IN KIYA HUWA INCOME CERTIFICATE AB TAK ISSUE NAHI KIYA GYA HAI LAST DATE 15.10.2018 HAI.
APKA BISWASIBHAJAN
ASHISH KUMAR MANDI
B.TECH.;MECHANICAL ENGG
SESSION:-2016-2020
गाड़ी संख्या MH 12ju1151 का अपडेट करने के लिए 23.10 . 18 को मुख्यमंत्री जन संवाद में आवेदन दिया लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हुआ। कृपया
सेवा में माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार ,राँची विषय ,बार बार सिकायत करने पर भी कोई कार्यवाई नही करने के सम्बंध मे,महाषय ,मै मनोज राम पिता श्री लालधारीभुईयाँ ग्राम-डुरूआ पो० -लातेहाररेलवे स्टेशन थाना +जिला लातेहार (झाररवंड )का निवासी हु।(1)कहना यह है की देवराम भुईयां पिता स्व० सोमर भुईयाँ हेठलोटो पो० -कुरा थाना+जिला लातेहार का स्थाई निवासी है।(2)फिलीप कुजूर पिता खुसदिल कुजूर ग्राम -उपरलोटो पो०-कुरा थाना +जिला लातेहार का निवासी है।(3)फिलीप कुजूर ने लातेहार सदर थाना से मिल कर अवरनिरीक्षक बादल हेमब्रम और पुलिस फोर्स देवरामभुईयाँ के घर मे रात्रि में लुटपाट किया और देवराम भुईयाँ का घर को भी कब्जा कर लिया है।(4)हम लोग गुहार लगा लगा कर थक चुका है।अभि तक स्वाशन के अलावा कुछ नही मिला है।(5)अगर ईस विषय पर कुछ नही करना या करना है तो हमलोगो का साफ-साफ बताएँ स्वाशन मे ना रखे अतः श्री मान से निवेदन है की देवरामभुईयाँ लुटा गया सम्पति दिलाने एवम् पिलीप कुजूरअवरनिरीक्षक बादल हेम्ब्रम पर कानुनी कार्यवाईकरने का कृपा करे ।आपका विश्वासी ,मनोजराममो० नं० 6200574274