जानिए ‘किसान रथ एप,’ के बारे में, कैसे करेगा किसानों की मदद

0
kisan fi

नई दिल्ली।लॉकडाउन के दौरान गेहूं की कटाई और मड़ाई के बाद उपज को मंडियों तक ले जाने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए ‘किसान रथ’ नामक मोबाइल एप लांच किया गया है।इसके तहत किसान अपने मोबाइल एप से ट्रक, ट्रैक्टर और अन्य कृषि मशीनरी किराये पर बुला सकता है।

kisan rathयह मोबाइल एप कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हाल ही में लांच किया है।किसान रथ एप पर फिलहाल कुल 5.7 लाख ट्रक उपलब्ध हैं, जिन्हें किसान अपनी जरूरत के हिसाब से बुक कर सकते हैं। बुक करते समय ही ट्रांसपोर्टर से किराया, लोडिंग और अनलोडिंग के बारे में मोलभाव किया जा सकता है।

kisan rath
इस एप के जरिए किसान अपनी किसी भी उपज को अपनी जरूरत के हिसाब से संबंधित मंडियों में भेज सकता है। इसके अलावा किसान रथ एप पर कस्टम हायरिंग सेंटर भी दर्ज है। इसके मार्फत खेती की अन्य जरूरतों के लिए मशीनरी भी बुक की जा सकती है। एप पर 14 हजार से अधिक कस्टम हायर सेंटरों (सीएचसी) के 20 हजार से अधिक ट्रैक्टर भी रजिस्टर्ड हैं। इससे किसानों के साथ ट्रांसपोर्टरों को भी काम मिलेगा, जिसका दोनों पक्ष फायदा उठा सकते हैं।

kisan fi
नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) ने इस एपलिकेशन को डेवलप किया है। इसका लक्ष्य ऐसे किसानों और कारोबारियों की मदद करना है, जो कृषि उत्पादों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए वाहनों की तलाश में हैं। इस एप के जरिए किसान अपनी फसल को मंडियों, स्थानीय वेयरहाउस या कलेक्शन सेंटर तक ले जाने के लिए वाहन बुक कर सकते हैं।

kisan rath app
कृषि मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह किसानों और कारोबारियों के लिए प्रतिस्पर्धी रेट और समय पर ट्रांसपोर्टेशन सर्विस उपलब्ध कराए जाने की दिशा में उठाया गया कदम है।
इस एप्लिकेशन को आप ‘Google Play Store’ से डाउनलोड कर सकते है और इसका लाभ उठा सकते है।
तो आपको बता दें कि सरकार की ओर से लॉन्च किया गया यह एप किसानों के लिए काफी मददगार साबित होगा।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here