नई दिल्ली। जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं हमारा देश बहुत तेजी से संपूर्ण डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में देश के सभी नागरिकों के पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होनी बहुत जरूरी है। देश में डिजिटल साक्षरता की ओर जोर दिया जा रहा है ताकि लोग डिजिटल रुप से सशक्त हो सके और देश की प्रगति में साथ दे सकें। इस बात को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को डिजिटली सशक्त बनाने के लिए मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत लाभार्थी को लैपटॉप खरीदने के लिए पैसे दिए जाएंगे। तो आइए इस योजना से जुड़ी हर जानकारी को जानते है कि कैसे आप इस योजना का लाभ उठा सकते है और कौन से लोग इसके लिए आवेदन कर सकते है।
बता दें कि इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा अच्छे अंको से पास करने वाले छात्रों को ₹25000 की आर्थिक सहायता लैपटॉप खरीदने के लिए देगी। इस योजना से जुड़ी जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी। बता दें कि ₹25000 की प्रोत्साहन राशि के साथ प्रशस्ति पत्र भी अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्रों को दिया जाएगा। इस योजना का लाभ नियमित एवं स्वाध्यायी दोनों प्रकार के छात्र उठा सकते हैं। योजना के माध्यम से छात्रों को पढ़ाई करने में बहुत सहायता मिलेगी और वह कंप्यूटर के माध्यम से नई चीजों को सीख पाएंगे।
आखिर क्यों कि गई मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना 2020 की शुरुआत?
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से सब जगह ऑनलाइन कामकाज हो रहे हैं। ना केवल छात्रों की पढ़ाई बल्कि काम से लेकर खरीदारी तक ऑनलाइन माध्यम से हो रहे है तो ऐसे में जरुरत है डिजिटल जानकारी की जिससे लोग आसानी से अपना काम डिजिटली कर सके।
जानिए योजना के लाभ और विशेषताएं
इस योजना के माध्यम से सरकार की ओर से मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ₹25000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी जिससे वे लैपटॉप खरीद सके।
योजना का लाभ नियमित और स्वाध्यायी छात्र ले पाएंगे।
बता दें कि योजना का लाभ केवल मध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश के छात्र ही ले पाएंगे।
योजना के जरिए सभी छात्र जो आर्थिक तंगी के कारण लैपटॉप नहीं खरीद पाते है उन्हें लैपटॉप दिए जाएंगे जिससे वह ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेगे और डिजिटल साक्षरता की ओर बढ़ सकेंगे।
योजना के माध्यम से प्रदान किए गए लैपटॉप से छात्र अपने कौशल को विकसित करने पर भी ध्यान दे सकेंगे।
-बता दें कि योजना के तहत आवेदन करने वाले के पास मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होने का प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको मध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश का छात्र होना जरुरी है।
इस योजना में आप तब आवेदन कर सकते हैं जब आप 12वीं बोर्ड की परीक्षा अच्छे अंको के साथ पास किए हो।
योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट,12वीं की मार्कशीट और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होना जरुरी है।
मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना 2020 में आवेदन करने की प्रक्रिया
राज्य सरकार केवल योग्य छात्रों को इस योजना का लाभ प्रदान करेगी। आप इस लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते है। आधिकारिक वेबसाइट shikshaportal. mp. gov. in पर विजिट करें।
जब आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको लैपटॉप योजना के लिए एक टैब दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको “योजना” लिंक पर क्लिक करना हेगा।
इसके बाद आप फार्म में पूछी गई जानकारी को भरें और दिशा-निर्देशो का पालन करें।
हालांकि पूरी जानकारी के लिए आप मेन वेबसाईट भी विजिट कर सकते है।
http://educationportal.mp.gov.in/