नई दिल्ली। देशभर में लगातार कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोगों को ज्यादा एहतियात बरतने की जरुरत है। स्वास्थय मंत्रालयों के आंकड़ो के अनुसार अब तक पिछले 24 घंटो में 72 नए मरीजो की संख्या सामने आई है। ऐसे में कई राज्य अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी कर रहें है या फिर कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए लगातार आगे आ रहें है।
ऐसे में बिहार सरकार ने एक नया कदम उठाया है और नई वेबसाइट ही शुरु कर दी है। आपको बता दें की बिहार सरकार ने #covid19 की रिपोर्टिंग के लिए एक नई वेबसाइट लॉन्च कर दी है। इस पर संभावित मरीज खुद को पंजीकृत कर सकते हैं या ऐसे किसी को जानते हैं जो संभावित रूप से संक्रमित हैं,तो उनकी जानकारी यहां दी जा सकती हैं।
इसके लिए आपको सीधा वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना है और खुद को पंजीकृत करना है या आप वेबसाइट पर मौजूद कॉल नंबर पर भी बात कर सकते है।
Covid19.bihar.gov.in
#बिहार_सरकार ने #covid19 की रिपोर्टिंग के लिए #वेबसाइट लॉन्च कर दी है। इस पर संभावित मरीज खुद को पंजीकृत कर सकते हैं या ऐसे किसी को जानते हैं जो संभावित रूप से संक्रमित हैं,तो उनकी जानकारी यहां दी जा सकती हैं।
देखें -लिंक https://t.co/LPJZerLPd2#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/5PYlDjjpec
— PIB In BIHAR #stayhome#staysafe (@PIB_Patna) March 27, 2020
तो फिर आपको किसी भी तरह की परेशानी हो तो आप घर बैठे खुद को इस लिंक के जरिए रजिस्टर कर सकते है।
इससे आपको मदद मिल जाएगी। वेबसाइट पर कोरोना से बचने के लिए भी सही दिशा-निर्देश दिए गए है।