जानिए सांसदों के वेतन कटौती और सांसद निधि बंद होने से सरकार को कितना होगा फायदा

0
prakash javadekar

नई दिल्ली।कोरोना वायरस का प्रकोप देशभर में फैलता जा रहा है।तमाम तरह के आदेश सरकार की ओर से दिए जा रहे है ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकें। सरकार की ओर से लगातार जरुरी चीजों को जरुरतमंद तक पहुंचाया जा रहा है चाहे वह हेल्थ सर्विस हो या फिर भोजन की व्यव्स्था।इसके लिए कई लोग सरकार की आर्थिक मदद करने के लिए भी आगे आएं है और दान में राशि दी है।

coronaआपको बता दें कि इस वायरस से लड़ने में आर्थिक मदद की दरकार है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से मदद करने की अपील की है तो अब केंद्र सरकार ने इस संबंध में बड़ा फैसला करते हुए ऐलान किया है कि सभी सांसदों के वेतन में एक साल के लिए 30 फीसदी की कटौती की जाएगी। इसके अलावा सांसद निधि भी 2 साल के लिए स्थगित कर दी गई है। तो आइए जानते है कि सरकार के इस फैसले से कुल कितनी बचत होगी।

pm modiबुधवार को कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपालों ने भी अपने वेतन में कटौती करने का फैसला लिया है। साथ ही प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री समेत सभी सांसदों के वेतन में 30 फीसदी कटौती होगी, जो एक अप्रैल से प्रभावी हो गई और यह अगले साल मार्च तक जारी रहेगी।सैलरी में यह कटौती उनकी बेसिक सैलरी से होगी।

prakash javadekarसंसद के दोनों सदनों में 790 सांसदों (लोकसभा के 545 और राज्यसभा के 245 सांसद) की व्यवस्था है। हालांकि वर्तमान समय में लोकसभा में 542 और राज्यसभा में 238 सदस्य हैं। इस तरह से संसद में 780 सांसद हैं और प्रत्येक सांसदों की सैलरी से अब 30 हजार रुपये कटेंगे और इस तरह से हर महीने 2 करोड़ 34 लाख रुपये की बचत होगी। इसके अलावा प्रत्येक सांसदों को हर साल 5 करोड़ रुपये उनके सांसद निधि के तहत मिलता है जो अब 2 साल के लिए स्थगित कर दी गई है। सरकार ने वेतन में कटौती के लिए अध्यादेश भी जारी कर दिया है।

pmबात करें राष्ट्रपति की सैलरी की तो इनकी सैलरी 5 लाख रुपये है तो वहीं उपराष्ट्रपति को 4 लाख रुपये प्रति माह सैलरी मिलती है। जबकि राज्यपाल की सैलरी 3.5 लाख है तो केंद्र शासित प्रदेशों में तैनात उपराज्यपाल को 1.10 लाख रुपये सैलरी मिलती है।इसी तरह से प्रधानमंत्री की सैलरी 2 लाख रुपये है, इतनी ही सैलरी केंद्रीय मंत्रियों को भी मिलती है। जबकि प्रत्येक सांसदों की सैलरी 1 लाख रुपये है। सांसदों की मासिक सैलरी के अलावा संसदीय क्षेत्र का मासिक भत्ता 70 हजार के अलावा अन्य भत्ते भी मिलते हैं जिसमें ऑफिस खर्च 60 हजार, फर्नीचर भत्ता 1 लाख (5 साल में 1 बार)
केंद्र सरकार की ओर से देश के शीर्ष पदों पर बैठे लोगों और सांसदों की सैलरी में 30 फीसदी की कटौती से करीब 25 करोड़ रुपये की बचत होगी।

pm modi

सैलरी के अलावा केंद्र ने 2 साल के लिए सांसद निधि को स्थगित करने का फैसला लिया है। निधि को स्थगित किए जाने से करीब 7,900 करोड़ रुपये की बचत होगी जिसे सरकार के कोष में जमा कराया जाएगा।केंद्र के फैसले से सरकार को करीब 8 हजार करोड़ रुपये की बचत होगी जिसका इस्तेमाल कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में किया जाएगा।
तो आपको बता दें कि सरकार की ओर से लिया गया यह कदम काफी सराहनीय है और इससे काफी जरुरतमंदो की मदद की जा सकेगी।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here