जानिए कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आधार कार्ड एजेंसी कैसे खोल सकते है

0
csc

नई दिल्ली।आधार कार्ड सेंटर खोलने की अगर बात आती है तो अभी की स्थिति कुछ अच्छी नहीं है, अभी की स्थिति में आधार कार्ड एजेंसी खोलना काफी मुश्किल है लेकिन अगर आप एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हैं तो आपके पास एक सुनहरा अवसर है आधार कार्ड एजेंसी खोलने का।

aadhaar
जैसा कि आपको पता है आधार कार्ड बनाने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने एजेंसी खोलने को लेकर 1 नियम जारी किया था जिसमे UIDAI ने बताया था , आधार कार्ड एजेंसी या तो सरकारी परिसर में या तो बैंक के परिसर में खोला जाएगा।

aadhaar
सीएससी यानि की कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से CSC Aadhar Card Agency मिलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । कुछ दिनों पहले UIDAI के द्वारा सीएससी को आधार सेवा देने की मान्यता दे दी गई है जिसके तहत कॉमन सर्विस सेंटर पहले की तरह फिर से Aadhaar enrolment और Aadhaar Update का काम अपनी निजी सेंटर के माध्यम से कर पाएगा ।
तो फिर सीएससी के माध्यम से आधार कार्ड एजेंसी कैसे ले सकते हैं !
यह सवाल सभी के मन में उठता है लेकिन इसका जवाब भी काफी सरल है सीएससी सेंटर को ही बैंक परिसर बना दी जाए तब तो UIDAI csc aadhaar agency देगी ही ।

csc aadhaar
सीएससी के सीईओ का बड़ा फैसला !
CSC के सीईओ डॉ दिनेश त्यागी ने अपनी चतुराई का प्रमाण देते हुए UIDAI के नियम के अनुसार ही कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आधार कार्ड एजेंसी उपलब्ध करवाएंगे ।
सीएससी बनने जा रही है बैंक परिसर ।
जैसा कि आपको पता ही होगा कॉमन सर्विस सेंटर ने HDFC बैंक के साथ एक नया समझौता किया है । इस समझौते के अनुसार हर कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को HDFC BANK का CSP बनाया जाएगा । जो कॉमन सर्विस सेंटर संचालक HDFC CSP बन जाता है , तो यह जाहिर है कि उसकी कॉमन सर्विस सेंटर एक बैंकिंग परिसर बन चुकी और यहां पर UIDAI का भी कहना है कि आधार कार्ड की एजेंसी वह बैंकिंग परिसर में ही देगी । तो जाहिर सी बात है सीएससी भी अब आधार कार्ड की एजेंसी खोल पाएगा ।
नोट :- csc aadhaar agency वही सीएससी संचालक ले पाएगा जो HDFC BANK का CSP होगा ।
HDFC BANK CSP कैसे लें ?
अगर आप HDFC BANK CSP लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको सीएससी बैंक मित्र के लिए आवेदन करना होगा , आवेदन करने के लिए आपके पास IIBF CERTIFICATE होना जरूरी है ,IIBF CERTIFICATE लेने के लिए सबसे पहले आपको IIBF पोर्टल पर अपना आवेदन करना होगा , फिर आपको इसका एग्जाम पास करना होगा । एग्जाम पास करने के बाद ही आपको यह सर्टिफिकेट मिल पाएगा । जब आपको यह सर्टिफिकेट मिल जाए तब आपको HDFC CSP भी मिल जाएगी ।

csc

सीएससी से HDFC CSP कैसे खोले ?
मान लेते हैं आपके पास IIBF कि सर्टिफिकेट आ चुकी है तो अब आपको क्या करना है ?
सबसे पहले आपको अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क करना होगा और उनको बताना होगा कि आप HDFC बैंक की CSP लेना चाहते हैं । डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के द्वारा आपका एक जीरो बैलेंस करंट अकाउंट खोला जाएगा , जब आपका करंट अकाउंट खुल जाएगा आप अपना एक्टिवेशन प्रोसेस कंप्लीट कर HDFC BANK की CSP अपने कॉमन सर्विस सेंटर पर चालू कर पाओगे ।
नोट:-HDFC BANK कि जो करंट अकाउंट खुलेगी वह आपको सिर्फ डिस्टिक मैनेजर के द्वारा ही खुलवाना है , अगर आप बैंक जाकर करंट अकाउंट खुलवाते हो तो आपको HDFC CSP की सुविधा नहीं मिल पाएगी ।

मान लेते हैं आपने HDFC BANK की CSP ले ली अब आप आधार का काम कैसे चालू कर पाओगे ।

CSC AADHAAR AGENCY कैसे खोले 2020
जैसा कि अब तक आपको पता चल गया है बैंकिंग परिसर में आधार कार्ड का काम होना है , और आपके पास अब एक बैंक परिसर भी है आने वाले समय में csc aadhaar agency इन ही CSP अंदर खोली जाएगी ।

CSC AADHAAR CENTRE REQUIREMENTS 2020
UIDAI certificate
Aadhar card
Pan card
Laptop
Printer
Iris scanner
Fingerprint scanner
GPS tracker
etc.
कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को होगा दुगना फायदा ।
अगर आप एक सीएसपी संचालक हैं तो आने वाले समय में आपको दोगुना फायदा होने वाला है पहला आपके पास एक बैंक की CSP होगी और दूसरा आपके पास आधार कार्ड की एजेंसी जिससे आप अच्छी कमाई कर सकोगे ।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here