इस सर्विस को सेंट्रल गवर्नमेंट ने लांच कर दिया है। 20 मिनट में आपको पैन नंबर मिल जायेगा बस आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है। यह सेवा की शुरुआत आयकर विभाग द्वारा ई-पैन के रूप में शुरुआत की है जिसके द्वारा आप तत्काल अपना पैन नंबर प्राप्त कर सकते है यह प्रक्रिया आयकर की आधिकारिक वेवसाइट पर दिया गया है।
वर्तमान समय में बिना PAN CARD बहुत से सरकारी कार्यों, वित्तीय लेन-देन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। पैनकार्ड की सबसे ज्यादा आवश्यकता बैंक खातों में है जब से विमुद्रीकरण हुआ है, तब से ही बैंक अपने ग्राहकों से अपने खाते में पैनकार्ड लिंक करवाने के लिए लगातार विज्ञापन आदि के द्वारा सूचित करने का कार्य कर रही है, जिनका पैनकार्ड लिंक नही हुआ है खातों से उनका लेन-देन अस्थायी रूप से रोक दिया जायेगा। इस लिए पैनकार्ड लिंक करवाना अनिवार्य हो गया है।
पैनकार्ड के बिना बैंक एकाउंट खुलवाने में दिक्कत होती है। इन सबसे बचने के लिए पैनकार्ड बनवाना ही अच्छा होगा। अब पैनकार्ड बनवाने की प्रक्रिया बेहद सरल है, घर बैठे एक ही दिन में अपना पैनकार्ड बनवा सकते है, तुरंत पैनकार्ड नंबर भी मिल जाता है, पैनकार्ड के बिना आपका काम नही रुकेगा। जाने पैन कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से।
मौजूद समय में पैनकार्ड बेहद जरूरी कागजातों में से एक है। अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए पैनकार्ड बनवाना ही श्रेष्ठ है। पैन कार्ड बहुत जरूरी कागज है इसके बिना सरकारी वित्तीय कार्यों में समस्या का सामना करना पड़ता है। पैनकार्ड बनवाने की प्रक्रिया अब घर बैठे पूरी कर सकते है।
ई-पैनकार्ड के पहले पैनकार्ड बनवाने के लिए काफी लंबा समय लगता था।
पैन कार्ड बनवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया
सर्वप्रथम इनकम टैक्स की ऑफिसियल वेबसाइट www.incometax.gov.in ब्राउज़र में ओपन करें।
उसमे Instant Pan through Aadhar के विकल्प चुने।
फिर Get New Pan और check status और download pan के दो विकल्प दिखाई देंगे।
इन तीनो में से Get new Pan को चुनें।
फिर एक नया page open होगा इसमें अपना Aadhar कार्ड नंबर और कैप्चा कोड को भरिये।
उसके बाद आपके जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा होगा उसी नंबर पर 6 अंक का ओटीपी प्राप्त होगा। इस ओटीपी को और अपनी ईमेल आईडी को भरें साथ ही पैनकार्ड से जुड़ी जानकारी को भरें।
कुछ समय बाद ही आपका पैनकार्ड नंबर मिल जायेगा जो कि पीडीफ फॉर्म में होगा जिसको आप प्रिंटआउट निकलवा कर अपने कार्य में प्रयोग कर सकते है।
इसके लिए आपको इसी वेबसाइट पर Check Status/Download PAN” पर क्लिक करना होगा और फिर पीडीएफ में पैन कार्ड डाउनलोड पाएंगे. आप यदि आप पैन कार्ड की हार्ड कॉपी चाहते हैं तो 50 रुपये का भुगतान करके इसे प्राप्त कर सकते हैं.
पैनकार्ड को चेक करने के लिए कि बन गया है कि अभी नही तो उसके लिए check status/dowanload Pan पर क्लिक करना पड़ेगा। आपका पैन कार्ड अगर बना होगा तो आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं
कौन -कौन बनवा सकते है पैनकार्ड
जिनके पास Aadhar number है वो ई-पैन के लिए आवेदन कर सकते है। ई-पैनकार्ड के लिए केवल Aadhar based KYC की प्रक्रिया पूरा करना पड़ता है फिर तुरंत पीडीएफ फॉर्म में आपको पैन कार्ड जारी कर दिया जाता है। पैनकार्ड की मूल प्रति आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाता है। 15 दिनों में आपको पैनकार्ड मिल जायेगा। ई-पैनकार्ड से आपका काम हो जायेगा जो काम ओरिजिनल पैनकार्ड करता है वही काम ई-पैनकार्ड से बखूबी हो जायेगा किसी भी तरह की कोई दिक्कत नही होगी।