अगर आप अपने निवेश की राशि को दोगुना करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना में निवेश कर सकते हैं। यह केंद्र सरकार द्वारा समर्थित बेहद लोकप्रिय स्मॉल सेविंग स्कीम है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश से निवेशक को उसका रुपया सुरक्षित होने और बेहतर रिटर्न की गारंटी मिलती है। इस योजना के लिए ब्याज की दर और निवेश के दोगुने होने की अवधि सरकार द्वारा तिमाही आधार पर तय की जाती है।
तो चलिए फिर हम आपको इस लेख के माध्यम से बताते हैं कि किसान विकास पत्र में मैच्योरिटी की अवधि और ब्याज दर क्या है?, किसान विकास पत्र योजना की मुख्य विशेषताएं क्या हैं? साथ ही आप यहां पर जानेंगे कि कौन-कौन इस योजना के तहत निवेश कर सकते हैं ?
किसान विकास पत्र में मैच्योरिटी की अवधि और ब्याज दर
- भारतीय डाक की वेबसाइट के अनुसार, किसान विकास पत्र में अब मैच्योरिटी की अवधि को 113 महीने के स्थान पर 124 महीने कर दिया गया है।
- अर्थात इस योजना में अब ग्राहक का निवेश 124 महीने यानी 10 साल और 4 महीनों में दोगुना हो जाएगा।
- इस योजना में एक अप्रैल 2020 से ब्याज दर 6.90 फीसद मिल रही है, जो कि पहले 7.60 फीसद थी।
- कोई व्यक्ति किसान विकास पत्र में आज एक लाख रुपये निवेश करता है, तो आज से ठीक 124 महीने बाद उसे किसान विकास पत्र को भुनाने पर दो लाख रुपये मिल जाएंगे।
नोट- जैसे कि आप सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, ऐसे में निवेशक गारंटीड रिटर्न पाने के लिए पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री किसान विकास योजना की विशेषताएं
- कोई भी एकल व्यस्क, ज्वाइंट अकाउंट के लिए अधिकतम तीन वयस्क, 10 साल से ऊपर का नाबालिग, नाबालिग के लिए कोई वयस्क और दिव्यांग व्यक्ति के लिए उसके अभिभावक किसान विकास पत्र खरीद सकते हैं।
- KVP एक प्रकार की छोटी बचत योजना की तरह है। जैसे PPF, SCSS आदि। जैसा कि यह एक सरकारी योजना है। लिहाजा इसमें बिना किसी जोखिम के रिटर्न मिलने की गारंटी है।किसान विकास पत्र को किसी भी विभागीय पोस्ट ऑफिस से खरीदा जा सकता है।
- इस स्कीम में TDS की कटौती नहीं की जाती है।
- KVP में नॉमिनेशन की सुविधा उपलब्ध है।
- किसान विकास पत्र को पासबुक के आकार में जारी किया जाता है।
- किसान विकास पत्र को जारी करने की तारीख के ढाई साल बाद भुनाया जा सकता है।किसान विकास पत्र को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को स्थानांतरित किया जा सकता है।
- KVP को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में भी स्थानांतरित किया जा सकता है।
- किसान विकास पत्र में निवेश के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है। इसमें 100 के गुणकों में निवेश किया जा सकता है। साथ ही निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
किसान विकास पत्र योजना में कौन कर सकते हैं निवेश
- किसान विकास पत्र में निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है।
- यह योजना नाबालिगों और जॉइंट अकाउंट होल्डर्स के लिए भी मैजूद है।
- यह योजना HUF या NRI को छोड़कर ट्रंस्ट के लिए भी लागू है।
- KVP में 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं।
आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।