नई दिल्ली। आज हम मजदूर रजिस्ट्रेशन (labour registration) योजना के बारे में बात कर रहे हैं और हम आपको यह भी बताएंगे कि मजदूर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको क्या-क्या फायदा मिलता है और मजदूर कार्ड ऑनलाइन(labour card online) आप किस तरीके से बना सकते है।
बता दें कि, मजदूरों को सरकार की ओर से कई लाभ दिए जाते हैं इस लाभ को देने के लिए सरकार को यह सुनिश्चित करना होता है कि उनके राज्य में कितने ऐसे लोग हैं जो मजदूर वर्ग के हैं। इसके लिए सरकार ने मजदूर रजिस्ट्रेशन योजना की शुरुआत की है और मजदूरों को एक विशेष प्रकार का लेबर कार्ड/मजदूर कार्ड/श्रम कार्ड (Labour Card) भी दिया गया ।
आज हम आपको अलग-अलग राज्यों के लिए मजदूर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया के साथ उनके ऑफिशियल वेबसाइट की भी जानकारी देने जा रहे है इसलिए आप हमारे आर्टिकल को काफी ध्यान से अंत तक पढ़े। बता दें कि मजदूर रजिस्ट्रेशन राज्य सरकार के तहत चलाई जाने वाली योजना है जिस कारण से हर राज्य के लिए इसके अलग-अलग वेबसाइट होते हैं । लेकिन आज हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे है ताकि आपको अप्लाई करने के लिए आसानी हो।
जैसे ही आप अपना बिहार लेबर कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो 7 दिनों के अंदर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर लेबर कार्ड का नंबर आ जाता है,जिसकी बदौलत भविष्य में आप अपना लेबर कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है साथ ही यह लेबर कार्ड नंबर भी पूरी तरह से वैलिड रहेगा |
आप राज्य सरकार के श्रम संसाधन विभाग (labour resources department) के जरिए भी अपना लेबर रजिस्ट्रेशन (labour registration) कर सकते हैं , तो सरकार की ओर से मजदूर वर्ग को मिलने वाले हर तरह के फायदे आपको मिल जाएंगे।
जानिए मजदूर कार्ड के फायदों के बारे में
लेबर रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद सरकार आपको बहुत सारे फायदे देती है जिसका लाभ लेने के लिए आपके पास लेबर कार्ड का होना जरुरी है।
मजदूरों को मिलने वाले फायदे इस प्रकार हैं ।
➡ सरकार की ओर से मजदूरों के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए ₹60,000 की सहायता राशि दी जाती है ।
➡ गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के इलाज के ऊपर जो भी खर्च आता है वह पूरा खर्च सरकार की ओर से उठाया जाता है।
➡ वहीं, जब मजदूर की बेटी की शादी होती है तो उस समय भी सरकार की ओर से ₹55,000 रुपए का अतिरिक्त लाभ दिया जाता है।
➡ यदि मजदूर के घर में संतान होती है तो भी पैसे दिए जाते है।अगर बेटा होता है तो ₹12000 और अगर बेटी होती है तो 25000 रुपए की रकम दी जाती है ।
बिहार में अगर लेबर कार्ड धारक मजदूर का बच्चा या बच्ची कक्षा 10 में प्रथम श्रेणी से पास होते हैं तो उन्हें उनके प्राप्तांक और प्रतिशत के हिसाब से अलग-अलग प्रोत्साहन की राशि दी जाती है ।
छात्र या छात्रा अगर 80 फ़ीसदी या इससे अधिक नंबर लाते हैं तो उन्हें ₹25000 प्रोत्साहन राशि , अगर 70 फ़ीसदी या इससे ज्यादा नंबर लाते हैं तो ₹15000 प्रोत्साहन राशि और यदि 60 फ़ीसदी या इससे ज्यादा नंबर लाते हैं तो इन्हें ₹10000 प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा ।
LABOUR REGISTRATION ONLINE PROCESS /LABOUR CARD ONLINE APPLY /HOW TO APPLY LABOUR CARD ONLINE
आज हम आपको उत्तर प्रदेश के लिए ऑनलाइन लेबर रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं लेकिन आप अन्य राज्यों के लिए भी इस सामान प्रक्रिया को अपना सकते हैं। अन्य राज्यों के लिए यह प्रक्रिया थोड़ी सी अलग हो सकती है।
➡ बता दें कि आपको सबसे पहले अपने राज्य के श्रम संसाधन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा । http://uplabour.gov.in/index-hi.aspx
➡ आधिकारिक वेबसाइट पर जब आप जाएंगे तो आपको अधिनियम प्रबंधन प्रणाली (online registration and renewal ) लिंक पर क्लिक करना होगा http://uplabour.gov.in/index-hi.aspx
➡ अब आपके सामने labour act management system की वेबसाइट खुल कर सामने आ जाएगी ।
http://uplabouracts.in/
➡ यहां पर आपको अपनी भाषा का सेलेक्शन करना होगा
➡ वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देश को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा और उसे स्वीकार कर आगे बढ़ना होगा।
➡ अगर आप नया रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो “Register Now” के बटन पर आपको क्लिक करना होगा और दिए गए फॉर्म में अपनी सारी जानकारी भरनी होगी।
➡ आपका User Name और Password आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।
➡ username or password की मदद से आप इस पोर्टल पर लॉगइन कर सकते हैं।
➡ अब पोर्टल पर सबसे पहले आपको अधिनियम के तहत पंजीयन नवीनीकरण,वार्षिक रिटर्न ,निरीक्षण और रिपोर्ट आदि के ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
➡ सबसे पहले “select act” uttar Pradesh dukaan aur vanijya adhishthan adhiniyam 1962 का सेलेक्शन करना होगा और रजिस्ट्रेशन पर आपको क्लिक करना होगा।
➡ अब आप को दिए गए दिशा-निर्देश को ध्यान पूर्वक भरना होगा और “I have read all instruction carefully” के बटन पर क्लिक करना होगा और दिए गए दिशा निर्देशों को AGREE करनी होगी।
➡ अब आपको फॉर्म के शुल्क की गिनती करनी होगी और अपने फॉर्म को सेव करना होगा।
➡ फॉर्म सुरक्षित होने के बाद आप इसके साथ सपोर्टेड डॉक्यूमेंट को भी अपलोड करोगे ।
➡ सपोर्टेड डॉक्यूमेंट के रूप में आप अपना पहचान पत्र ,पैन कार्ड आदि को अपलोड करेंगे जिसका फॉर्मेट आपको GIF, PNG अथवा JPEG रखना है ।
FREE PAYMENT FOR LABOR CARD ONLINE /लेबर कार्ड ऑनलाइन के लिए जानिए पेमेंट करने की प्रक्रिया
➡ आप जब फॉर्म को सेव कर लेते हैं तो एडिट फॉर्म करते ही आपको भुगतान करने का बटन दिख जाता है ।
➡ जैसे ही आप भुगतान करें बटन पर क्लिक करते हैं तो आपसे आवेदन की नंबर पूछी जाती है आवेदन नंबर देकर आपको भुगतान के प्रकार का सेलेक्शन करना होता है ।
➡ आप जिस भी माध्यम से भुगतान करना चाहते हैं उसका प्रकार आपको सेलेक्ट करना होगा। यहां पर भुगतान के लिए दो प्रकार दिए गए हैं 1 चालान ,2 ऑनलाइन ।
➡ चालान का चयन करने पर आप चालान फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और चालान को Pay कर इसे अपलोड कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन का माध्यम चुन proceed to payment के बटन पर क्लिक भी कर सकते हैं ।
➡ऑनलाइन सेलेक्ट कर अब आप राजकोष की वेबसाइट पर हैं ! जहा आप pay without registration पर क्लिक कर के डिपार्टमेंट (SRV-श्रम तथा रोजगार विभाग, उ० प्र०) सेलेक्ट करें ! उसके बाद Division के कॉलम में जुड़े हुए कार्यालय का नाम भरे !अब इसके बाद Select Treasury के कालम में जुड़ी जनपद की
Treasury का चुनाव करे ! अब इसके बाद depositor name में आप फर्म का नाम भरे और सावधानीपूर्वक सम्बंधित अधिनियम के हेड का चयन कर शुल्क की राशि को अंकित करें !
SAVE PAYMENT SLIP /भुगतान स्लिप को सेव कर आगे के लिए रख लें
➡ भुगतान करने के बाद चलान नो0 ,तिथि, बैंक का नाम आवेदन पत्र में लिख कर फाइनल तरीके से सबमिट कर दें ।
➡ इतना करते ही आपका लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी,अब संबंधित विभाग के पास आपके आवेदन फॉर्म को भेज दिया जाएगा।
➡ जब आपका आवेदन फॉर्म संबंधित विभाग की ओर से सफलतापूर्वक निरीक्षण हो जाए तब आप लेबर कार्ड को डाउनलोड और प्रिंट कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं ।
यदि आपके पास भी इससे जुड़ी कोई जानकारी है या कोई प्रश्न है जो आप हमसे पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते है आपको हर संभव सहायता दी जाएगी। साथ ही ऐसी योजनाओं और रोचक जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ ताकि आप तक ऐसी जानकारी पहुंचती रहे।