जानिए Valentine’s Week के खास दिन कब, कैसे और क्यों मनाए जाते हैं?

2
जानिए Valentine’s Week के खास दिन कब, कैसे और क्यों मनाए जाते हैं?

 

जैसे कि आप सभी जानते हैं फरवरी के दूसरे हफ्ते से यानी कि 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है और 14 फरवरी तक चलता है। यह आठ दिन प्यार करने वालों के लिए बेहद ही खास होते है। इस हफ्ते में प्यार करने वाले चाहे प्रेमिका/ प्रेमी हो, भाई हो, बहन हो, माता हो, पिता हो आदि अपने प्यार का इजहार गुलाब, चॉकलेट, टैडी, उपहार आदि देकर करते हैं। चलिए अब मैं आपको बताती हूं कि  वैलेंटाइन वीक का कौन का दिन कब, कैसे और क्यों मनाया जाता है-

 

1.रोज डे कब और क्यों मनाया जाता है?-

वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी कि 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी युगल अपने प्यार का इजहार गुलाब देकर करतें हैं। प्रेमी अपनी फीलिंग को अलग-अलग रंग का गुलाब देकर स्पष्ट कर सकते हैं जैसे कि-

1.लाल गुलाब- इस रंग का गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है, जिसे देकर प्यार करने वाले अपने इश्क का इजहार कर सकते हैं।

2. सफेद गुलाब- जैसे कि आप जानते हैं कि सफेद रंग शांति और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका प्रेम का रिश्ता लंबे समय तक चले और बरकरार रहे, तो आप अपने पार्टनर को सफेद रंग का गुलाब दें।

3. गुलाबी गुलाब- इस रंग का गुलाब तारीफ का प्रतीक माना जाता है।

4. पीला गुलाब- यह गुलाब दोस्ती का प्रतीक माना जाता है। अगर आप किसी से दोस्ती की शुरूआत करना चाहते हैं, तो पीले रंग का गुलाब देकर अपनी भावना प्रकट कर सकते हैं।

 

Rose Day से जुड़ी मान्यता ?

एक मान्यता के मुताबिक महारानी विक्टोरिया के समय में लोगों द्वारा अपनी न बताई जाने वाली भावनाओं को व्यक्त करने के लिए गुलाब के फूल के आदान-प्रदान करने की परंपरा की शुरुआत की गई।

 

2.प्रपोज डे कब और क्यों मनाया जाता है?-

वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन यानी कि 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। यह दिन मन ही मन एक दूसरे को चाहने वाले प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद ही खास होता है। क्योंकि इस दिन वह अपनी भावनाओं को इक दूजे सामने व्यक्त करते है यानी कि इक दूजे को प्रपोज करते हैं।

इस दिन लवर अपने प्रेमी को फूल देकर अपने दिल की बात करता है तो कोई कार्ड देकर। इसके अलावा प्रेमी जोड़ें प्रपोज डे पर एक-दूसरे के साथ घुमाने जाते हैं, रोमांटिक डिनर करते हैं, फिल्म दिखाते हैं आदि। कुलमिलाकर कह सकते हैं कि प्रेमी युगल इस दिन कैसे भी करके अपने प्यार के साथ अच्छा से अच्छा समय बिताने की कोशिश करते हैं।

 

3.चॉकलेट डे कब और क्यों मनाया जाता है?-

9 फरवरी दिन शुक्रवार को चॉकलेट डे हर साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन सभी अपने साथियों को चॉकलेट गिफ्ट के रूप में देकर प्यार का इजहार करते हैं। यह दिन नाराजगी दूर करने के लिए, प्रेम बढ़ाने और बेहतर स्वास्थ्य के लिए मनाया जाता है। आप अपने साथी को स्पेशल गिफ्ट देकर इस दिन को और भी खास बना सकते हो।

चॉकलेट डे पर अपने प्रेमी को दें ये खास तोहफे

  • चॉकलेट डे पर आप अपने प्रेमसंगी को चॉकलेट केक गिफ्ट कर सकते हैं।
  • इस दिन आप चाहें, तो चॉकलेट और फ्रूट बास्केट गिफ्ट कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप स्पेशल चॉकलेट और फूल भी गिफ्ट कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने पार्टनर को चॉकलेट बास्केट या चॉकलेट आइसक्रीम भी भेंट कर सकते हैं।

 

4.टैडी बियर डे कब और क्यों मनाते है?-

वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानि 10 फरवरी को टेडी बियर डे मनाया जाता है। बता दें कि यह टेडी वियर डे एक ऐसा विशेष दिन है जब अपने जीवन में खास महत्व रखने वाले किसी खास व्यक्ति या प्रेमी और प्रेमिका को टेडी बियर गिफ्ट किया जाता है।टेडी बियर को याद का प्रतीक माना जाता है। यदि आपका चाहने वाला आपसे दूर रहता है या आप किसी को अपनी याद दिलाना चाहते हैं, तो उसके लिए  आप टेडी बियर के दिन टेडी गिफ्ट कर सकते हैं।

Teddy Bear Day से जुड़ी मान्यता ?

  • ऐसा माना जाता है कि नवंबर 1902 में राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रूजवेल्ट मिसिसिपी में एक भालू के शिकार में शामिल होने गए थे।
  • जहां पर शिकारी दल के अन्य सदस्यों ने एक जवान भालू को पकड़ लिया और उस भालू का शिकार करने के लिए राष्ट्रपति को बुलाया गया।
  • लेकिन रुजवेल्ट ने यह कहते हुए भालू का शिकार करने से मना कर दिया कि मासूम जानवरों का कत्ल करना अमानवीय है।
  • जब यह खबर फैली कि रूजवेल्ट ने भालू को मारने से इनकार कर दिया तब क्लिफोर्ड बेरीमैन नामक एक राजनीतिक कार्टूनिस्ट ने एक कार्टून में भालू के साथ राष्ट्रपति को चित्रित किया।
  • जिसके बाद भालू की कहानी और कार्टून प्रसिद्ध हो गया और खिलौना निर्माताओं को टेडी बियर बनाने के लिए प्रेरित किया गया था।
  • राष्ट्रपति रुजवेल्ट का निक नाम टेडी था इसलिए उनके इस नाम से टेडी बियर बनने लगा  और यही वजह है कि टेडी बियर दिवस भी मनाया जाने लगा।

 

5.प्रॉमिस डे कब और क्यों मनाते है?-

प्रॉमिस डे 11 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन कपल्स एक दूसरे के साथ रहने का वादा करते हैं। वह यह प्रोमिस करते हैं कि हालात कुछ भी हों पर वो एक दूसरे के साथ खड़े रहेंगे और एक दूसरे को बिना किसी शर्तों के प्यार करेंगे और हमेशा एक दूसरे का साथ निभाएंगे।

 

6.हग डे कब और क्यों मनाते है?-

वैलेंटाइन्स वीक के छठे दिन 12 फरवरी को ‘हग डे’ मनाया जाता है। वैसे तो हग किसी भी व्यक्ति को किया जा सकता है। लेकिन माना जाता है कि इस दिन प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को गले लगाकर एक दूसरे को स्पेशल फील कराते हैं। यही वजह है कि इस दिन का काफी महत्व होता है।

इस दिन लोग एक दूसरे को गले लगाकर अपनी भावना और प्यार जताते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि हग करने का भी एक तरीका होता है। जैसे कि –

  1. अगर आप अपने ब्वॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड या अपने पति या पत्नी को हग डे पर गले लगाने जा रहे हैं तो फुल बॉडी हग यानि पूरा शरीर पकड़कर या कमर पकड़कर हग करें।
  2. इस स्पेशल डे पर यदि आप अपने परिवार के किसी सदस्य या दोस्त को हग करने जा रहे हैं तो सिर्फ हाथ और कंधे को छूने वाला छोटा सा हग करें।
  3. अगर आप किसी सहकर्मी को गले लगा रहे हैं तो पहले हल्का सा हैंड शेक करें और फिर कुछ सेकेंड गले लगाने के बाद हल्का पीठ थपथपाएं।

 

7. किस्स डे कब मनाता हैं?-

वैलेंटाइन्स वीक के सातवें दिन  यानी 13 फरवरी को ‘किस डे’ मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी अपने साथी को किस करते हैं साथ ही एक दूसरे के साथ यादगार लम्हें बिताते हैं।

 

8. वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है और क्यों?-

हर साल 14 फरवरी को लोग पार्टनर, परिवार और दोस्तों को प्यार और स्नेह का संदेश भेजकर इस दिन को मनाते हैं। इस दिन जोड़े एक दूसरे को वेलेंटाइन डे कार्ड और फूल भेजते हैं और एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार सकते हैं साथ ही विशेष समय बिताते हैं।

 

आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आप चाहें तो वैलेंटाइन वीक की अपनी कोई मेमोरी भी हमारे साथ कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं। यदि आपके पास भी इस प्यार भरे सप्ताह को और भी ज्यादा प्यारा और यादगार बनाने की कोई टिप्स है, तो हमारे साथ उन टिप्स को जरूर शेयर करें।

 

 

Comments

comments

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here