नई दिल्ली।आपको बता दें कि नवरात्र यानि की मां दुर्गा की अराधना का पर्व साल में दो बार आता है। एक तो आशिन मास में और दूसरा चैत्र में। चैत्र माह में आने वाले नवरात्र को चैत्र नवरात्र कहा जाता है। इस दौरान मां दुर्गा के नवरूपों की उपासना की जाती है। इसमें शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा अलग-अलग दिन में की जाती है। इस वर्ष चैत्र नवरात्र 25 मार्च 2020 से लेकर 2 अप्रैल 2020 तक रहेंगे। आइए जानते हैं कि इन नवरात्रों में आपको किस सामग्री की जरूरत होगी।
कैसे करें तैयारी?
– मां दुर्गा की तस्वीर या मूर्ति/माता स्थापना के लिए लकड़ी की चौकी
– सवा मीटर लाल या पीला कपड़ा/लाल चुनरी या साड़ी/कलश/आम के पत्ते /फूल माला और लाल फूल /एक जटा वाला नारियल/पान के पत्ते/सुपारी/इलायची/लौंग/कपूर/रोली, सिंदूर/मौली/चावल/ दुर्गा सप्तशती की पुस्तक
इन बातों का भी रखें ध्यान
यदि देवी की मूर्ति धातु या चांदी की बनी है तो उसे पीताम्बरी से साफ करें
– घर के मंदिर में साफ सफाई एक दिन पहले ही करके मंदिर में देवी देवताओं के वस्त्र और बिछाने के लिए वस्त्रादि बदल दें
– मंदिर की सारी सफाई करने के बाद सुबह पूजा की तैयारी करने का इंतजार न करें रात में नहाकर पूजा की सारी साम्रगी मंदिर के पास या पूजा घर में इकट्ठा करके रख दें
पूजा के दौरान किन बातों का रखें ध्यान?
– माता की तस्वीर या मूर्ति में शेर शांत मुद्रा में हो
– नवरात्रि में मातारानी को दूर्वा अर्पण न करें
-घर मे अखंड ज्योत जलाने के बाद घर खाली न छोड़ें
-देवी मां की तस्वीर के बायीं ओर दीपक रखें
– मूर्ति या तस्वीर के दायीं ओर जौ बोयें
लाल या पीले आसन पर बैठकर ही पूजा करें
अर्पण करने की सामग्री
– लाल चुनरी/चूड़ी/बिछिया/इत्र/सिंदूर/महावर/ लाल बिन्दी/शुद्धमेहंदी/काजल/चोटी/ माला या मंगल सूत्र/पायल/कान की बाली आदि