जानिए क्या है ‘मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना’, कैसे मिलेगा लाभ

0
ghar ghar rashan yojana

नई दिल्ली।देशभर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी दिल्ली भी कोरोना से काफी बूरी तरह प्रभावित है। इसी बीच दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे दिल्ली वासियों को बड़ी राहत मिलेगी। केजरीवाल कैबिनेट ने राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना को मंजूरी दे दी है। केजरीवाल सरकार ने इस योजना को ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ का नाम दिया है।

kejriwal ghar ghar rashan yojana
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। उनका कहना है कि इस योजना के तहत दिल्लीवासियों के घर-घर राशन भिजवाया जाएगा। जिससे की अब लोगों को घर बैठे ही राशन मुहैया कराया जाएगा, उन्हें राशन की दुकान पर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

ghar ghar rashan yojana kejriwal

घर-घर राशन योजना क्या है और यह किसके लिए है..
घर-घर राशन योजना उन लोगों के लिए है जिनका राशन कार्ड बना हुआ है। वे लोग जो सरकारी राशन की दुकान (PDS) से जाकर राशन लेते हैं वे इसका फायदा ले सकेंगे।
जानिए घर-घर राशन योजना में क्या होगा
अबतक राशन के लिए राशन की दुकान पर लाइन में लगना होता था। दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना के बाद अब राशन की होम डिलिवरी होगी। इसमें राशन कार्ड पर दिए पते पर राशन पहुंचाया जाएगा। इसकी व्यवस्था दिल्ली सरकार खुद करेगी।
अगर कोई दुकान से ही राशन लेना चाहे तो क्या करे?
देखिए, दिल्ली सरकार ने इसमें ऑप्शन खुला रखा है। लोग चाहें तो घर बैठे राशन की डिलिवरी लें, वर्ना जैसा अबतक होता आया है। दुकान पर जाएं और राशन लें। यह आप खुद तय कर सकते है।
होम डिलिवरी में मिलेगा पिसा आटा
स्कीम के बारे में बताते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि FCI के गोदाम से गेंहू उठाया जाएगा। उसे चक्की पर ले जाकर पीसा जाएगा। फिर आटे, चीनी और चावल के पैकिट बनाकर उन्हें लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा। यह चीज समझने वाली है कि होम डिलिवरी में पिसा हुआ आटा मिलेगा और दुकान से मिलेंगे गेहूं।

ghar ghar rashan yojana
क्या अगले महीने से मुझे घर बैठे राशन मिलेगा?
नहीं, ऐसा नहीं है। सीएम केजरीवाल ने बताया है कि अभी इस योजना को सिर्फ मंजूरी मिली है। लागू होने में अभी 6-7 महीने लग जाएंगे।
वन नेशन, वन राशन कार्ड भी लागू होगा
अरविंद केजरीवाल ने बोला कि जिस दिन ये स्कीम लागू होगी उसी दिन से दिल्ली में केद्र सरकार की स्कीम वन नेशन, वन राशन कार्ड भी लागू कर दिया जाएगा। इसमें पूरे देश में एक ही राशन कार्ड होगा। फिर किसी दूसरे राज्य का राशन कार्ड दिल्ली में मान्य होगा।

अगर आपके पास भी इससे जुड़ी कोई जानकारी है या कोई प्रश्न है जो आप हमसे पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते है आपको हर संभव मदद दी जाएगी। साथ ही ऐसी योजनाओं और जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ ताकि आप तक ऐसी योजनाएं पहुंचते रहे।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here