Lakshamibai Social Security Pension Scheme 2022 ऑनलाइन अप्लाई और सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम login Process, स्कीम हेतु पात्रता एवं स्टेटस देखें
Chief minister lakshamibai samajik suraksha pension yojana । Bihar lakshamibai samajik suraksha pension online registration। application status । helpline number
गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यतीत करने वाले बीपीएल कार्ड धारकों के जीवनस्तर में सुधार करने की लक्ष्य से गवर्नमेंट के माध्यम से कई सारी स्कीम की शुरुआत की जाती है। इन स्कीमों के तहत गवर्नमेंट द्वारा राज्य के नागरिकों को आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। आज के अपने इस आर्टिकल में आप सभी को बिहार राज्य सरकार द्वारा संचालित एक ऐसी ही स्कीम से जुड़ी जानकारी देने जा रहें है। जिस योजना का नाम Lakshamibai Samajik Suraksha Pension Scheme है। इस स्कीम के द्वारा राज्य के सभी गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यतीत करने वाले बीपीएल कार्ड धारक विधवा महिलाओं को पेंशन का लाभ प्रदान किया जाता है। इस आर्टिकल द्वारा आपको लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम के बारे में पूरा विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की जाएगी। दोस्तों आप सभी इस आर्टिकल को पढ़कर इस स्कीम के तहत आवेदन करने के प्रोसेस से जुड़ी जानकारी, फायदे, स्कीम की विशेषताएँ, पात्रता, आवश्यक डॉक्यूमेंट आदि के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। आइये जानते है Bihar Lakshamibai samajik suraksha pension yojana के बारे में-
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना क्या है?
बिहार गवर्नमेंट द्वारा Lakshamibai Samajik Suraksha Pension Scheme 2022 की शुरुआत की गई है। इस स्कीम के द्वारा बिहार राज्य के निर्धन नागरिक जो लोग गरीबी रेखा के नीचे जीविकोपार्जन करने वाली बीपीएल कार्ड धारक विधवा महिलाओं को हर माह पेंशन मिलेगी। इस स्कीम के तहत प्राप्त होने वाली राशि 400 रूपये प्रतिमाह होगी। इस स्कीम को बिहार गवर्नमेंट के सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा संचालित किया जायेगा। इस स्कीम का लाभ 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को दिया जायेगा। लाभार्थी महिला के परिवार की सालाना आय इस स्कीम का लाभ पाने के लिए 60000 रूपये या उससे कम होना चाहिए। समस्त पात्र लाभार्थी महिलाओं को इस स्कीम के तहत अप्लाई करना होगा। इस योजना में आवेदन Online या Offline दोनों माध्यम से किया जा सकता है। यह योजना राज्य की विधवा महिलाओं की आर्थिक दशा में सुधार लाने में बेहद कारगर सिद्ध होगी। इसके साथ ही इस स्कीम से राज्य की महिलाएँ आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनेगी। इस योजना के तहत प्राप्त होने वालीं राशि से निश्रित विधवा महिलाओं को किसी पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। दैनिक जरूरत की चीजे इस धनराशि से प्राप्त कर सकेगी।
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम का लक्ष्य क्या है?
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम का उद्देश्य बिहार राज्य की विधवा महिलाओं को पेंशन देना है। लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2022 के तहत सभी पात्र महिला लाभार्थियों को 400 रूपये की पेंशन राशि प्रत्येक माह प्रदान की जायेगी, जिससे उन निराश्रति महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार आयेगा। इसके साथ ही यह स्कीम राज्य की विधवा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगी। इस योजना की वजह से राज्य की महिलाओं को अपने खर्चे के लिए किसी अन्य पर आश्रित नही रहना पड़ेगा। क्योंकि बिहार गवर्नमेंट द्वारा उन सभी महिलाओं को प्रत्येक माह लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत आर्थिक मदद प्रदान की जायेगी। यह पेंशन विधवा महिलाओं को बिहार गवर्नमेंट के सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी।
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम की पात्रता की शर्तें-
- लाभार्थी महिला बिहार राज्य की स्थायी रहने वाली हो।
- लाभार्थी महिला विधवा होनी चाहिए।
- महिला के पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए अर्थात लाभार्थी महिला गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली हो।
- आवेदक महिला की वार्षिक फैमिली इनकम 60000 रूपये या इससे कम होना चाहिए।
- आवेदक महिला की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए।
यह भी पढ़ें-सहकार मित्र योजना क्या है, कैसे उठायें लाभ | Sahakar Mitra Internship Yojana
आवश्यक डॉक्यूमेंट-
लाभार्थी महिला के पास आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स, पासपोर्ट आकार की फोटो, ईमेल आईडी, मतदाता पहचान पत्र, आय प्रमाण, पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र ,आयु प्रमाण पत्र।
बिहार लक्ष्मीबाई पेंशन योजना के लिए कैसे आवेदन करें?
ऑनलाइन प्रोसेस-
- सबसे पहले आवेदक को RTPS की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद एक न्यू पेज ओपन होकर आएगा।
- इस न्यू पेज के होम पेज पर आपको सामाजिक सुरक्षा योजनाओ के लिए आवेदन करने के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा जहां पर आपको स्कीम का नाम सेलेक्ट करना पड़ेगा।
- उसके बाद फिर से अपना नाम, आधार कार्ड संख्या, लिंग, पिता का नाम, माता का नाम , पति का नाम मतदाता पहचान पत्र संख्या, ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर, श्रेणी, जन्मतिथि, बीपीएल कार्ड संख्या, बैंक डिटेल्स आदि को भरें।
- इसके उपरांत सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
- फिर Declaration पर क्लिक करें।
- फिर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस तरह से आप लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम में आसानी से आवेदन कर सकेंगे।
ऑफलाइन प्रोसेस-
- सबसे पहले यहां दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म का Pdf ओपन हो जायेगा।
- फिर इस Pdf को Download करके प्रिंट आउट निकालना होगा।
- फिर इस आवेदन पत्र में आवेदक से जुडी हुई जो भी जानकारी मांगी गयी है उसको भरें जैसे- पेंशन स्कीम का नाम. आवेदन करने वाले का नाम,आवेदक के पिता / पति का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि को भरें।
- उसके बाद सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को इस आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दें।
- फिर इस आवेदन पत्र को संबंधित विभाग में जमा कर दें।
- इस तरह से आप लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम के तहत offline फॉर्म भर सकेंगे।
एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस देखने का प्रोसेस-
- सर्वप्रथम आपको RTPS बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर Login करें।
- login के बाद एक नया पेज ओपन होगा।
- उसके बाद फिर नागरिक अनुभाग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर आवेदन की स्थिति देखें के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर एक न्यू पेज ओपन होगा।
- इस न्यू पेज पर Application Reference Number और Captcha Code भरें।
- फिर उसके बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस देख पाएंगे।
Contact Details-
E-mail- serviceonline.bihar@gov.in
योजना से संबंधित सवाल-
क्या देश की सभी विधवा महिलाएं इस योजना में आवेदन कर सकती है???
बिल्कुल नही, देश की सारी विधवा महिलाएं इस स्कीम में अप्लाई नही कर सकती है, मात्र बिहार की निर्धन व आर्थिक रूप से कमजोर फैमिली की महिलाएँ इस स्कीम में अप्लाई कर सकती है।
बिहार लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन स्कीम में कितनी पेंशन मिलेगी?
बिहार लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम में, बिहार सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा दिये गए आकंडो के अनुसार विधवा महिला को प्रत्येक माह 400 रुपये पेंशन प्रदान की जायेगी।
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना किसने शुरू की है???
बिहार प्रदेश सरकार ने शुरू किया है।
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना किसके लिए है?
बीपीएल कार्ड धारक महिलाएं जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली है।
हमे पूरी उम्मीद है इस लेख को पढ़कर इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी मिल गयी होगी। लेख अच्छा लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर कीजियेगा जिससे किसी जरूरतमंद की मदद हो सके। योजना से जुड़ी अन्य किसी जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें आपके सवालों के जवाब हम यथाशीघ्र देंगे।