श्रम मंत्रालय ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए लागू किए गए लॉकडाउन को देखते हुए एक अहम फैसला किया है। जी हां, दोस्तों जिसके अंतर्गत कर्मचारी भविष्य निधि योजना 1952 में संशोधन किया गया है। अब इस योजना के तहत आप अपने पीएफ खाते से एडवांस में पैसा निकाल सकते हैं। आपको बता दें कि इस फैंसले के अंतर्गत छह करोड़ EPF Subscribers को तीन महिने के बेसिक वेतन और महंगाई भत्ता के बराबर धनराशि पीएफ खाते से निकालने की परमिशन दे दी गई है।
CLICK HERE- EPF Scheme क्या है?, जानिए इसके नियम, पात्रता और लाभ (Advantages, Eligibility and Rules of EPF Scheme in Hindi)
श्रम मंत्रालय के मुताबिक मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि योजना 1952 में संशोधन से जुड़ी अधिसूचना 28 मार्च को जारी कर दी। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह इस फैसले का ऐलान किया था साथ ही उन्होंने कोरोनावायरस को हराने के लिए कई और राहत भरे उपायों की घोषणा की थी।
पीएफ खाते से निकाली गयी राशि को वापिस नहीं करना पड़ेगा जमा
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने रविवार को बताया कि-
- कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर कर्मचारी भविष्य निधि योजना 1952 में संशोधन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
- अब योजना में शामिल कर्मचारी अपने तीन महीने के मूल वेतन और महंगाई भत्ते के बराबर की राशि निकाल सकेंगे।
- यह रकम उन्हें वापस जमा नहीं करानी होगी।
- हालांकि यह राशि योजना में जमा उनकी कुल राशि के 75 प्रतिशत से अधिक नहीं होने की शर्त भी है।
CLICK HERE- UAN नंबर के बिना ऐसे चेक करें अपना पीएफ बैलेंस? (How to Check PF balance without UAN number in Hindi)
पीएफ फंड में जमा राशि निकालने के तरीके
जानिए वो कौन से तरीके हैं, जिन्हें अपनाकर आप पीएफ खाते में से जमा पैसा निलवा सकते हैं-
step1– सबसे पहले यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर लॉग ऑन करें।
step 2– फिर आप UAN नंबर और पासवर्ड के जरिए इस पोर्टल पर लॉग-इन हो जाएं।
step 3- फिर ‘Manage’ टैब पर जाएं और चेक करें कि केवाईसी से जुड़ी आपकी सारी जानकारी (Aadhaar, PAN और बैंक अकाउंट) सही और वेरिफाइड है या नहीं।
step 4- यदि आपकी केवाईसी से जुड़ी जानकारी सही है, तो अब आप ‘Online Services’ टैब पर जाइए और ड्रॉप डाउन मेन्यू से ‘Claim (Form-31, 19 & 10C)’ को सेलेक्ट कीजिए।
step 5- फिर क्लेम स्क्रीन पर मेम्बर का विवरण, केवाईसी डिटेल्स आदि आएगी। अब आप अपने बैंक खाता के आखिरी चार अंक डालकर वेरिफाई कर प्रॉसेस को आगे बढ़ा सकते हैं।
step 6- इसके बाद प्रोसेस को आगे बढ़ाने के लिए यस पर क्लिक कीजिए।
step 7- फिर आपको “Proceed for Online claim” पर क्लिक करना है।
step 8- इसके बाद क्लेम फॉर्म में रीजन को सेलेक्ट करे।
step 9- अब आप Application को सबमिट कर दें।
step 10- इसके बाद अप्लीकेशन फील्ड ऑफिस के पास चला जाएगा और वहां से प्रोसेस होने के बाद एडवांस आपके अकाउंट में आ जाएगा।
YOU MAY ALSO READ
Complete Online Process of Withdrawing PF money in Hindi