मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप स्कीम 2022, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस / Madhya Pradesh Chief Minister Solar Pump Scheme 2022, Online Registration Process

0
Madhya Pradesh Chief Minister Solar Pump Scheme 2022
Madhya Pradesh Chief Minister Solar Pump Scheme 2022

आइये जाने मध्य प्रदेश सोलर पंप स्कीम रजिस्ट्रेशन प्रोसेस एवं मुख्यमंत्री सोलर पंप स्कीम लॉगइन प्रोसेस, फायदे, उद्देश्य, स्कीम की खासियत व पात्रता के बारे में-

मध्य प्रदेश चीफ मिनिस्टर सोलर पंप स्कीम की शुरुआत प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को लाभ प्रदान करने के लिए किया गया है। इस स्कीम के तहत प्रदेश के किसानों को फसल की सिंचाई के लिए एमपी गवर्नमेंट द्वारा सोलर पंप प्रदान किये जायेंगे। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप स्कीम 2022 के अंतर्गत सेंट्रल गवर्नमेंट व मध्य प्रदेश गवर्नमेंट द्वारा अधिकतम 90% तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इस स्कीम के अंतर्गत किसान सोलर पंप पाकर फसलों की सिंचाई बिना किसी प्रकार की परेशानी के आराम से कर सकते है। 

मध्य प्रदेश सोलर पंप स्कीम 2022 

इस स्कीम के तहत प्रदेश के उन समस्त किसानों को वरीयता प्रदान की जाएगी जिनके यहाँ विद्युत् आपूर्ति सुचारु रूप से नहीं होती है जहां पर कृषि पम्पों के लिए स्थायी कनेक्शन नहीं है, और जिस जगह पर बिजली कंपनियों की कमर्शियल हानि अधिक है एवं ट्रांसफार्मर हटा लिए गए है तथा जहां खेत की दूरी विद्युत् के खम्भे से 300 मीटर से ज्यादा है या फिर नदी, बांध के निकट ऐसी जगह हो जहाँ पर जल की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध हो, और फसलों के चयन की वजह से जहां Water Pumping की जरूरत अधिक रहती हो। इस स्कीम के तहत डीजल पंप की जगह पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा फसलों की सिंचाई हेतु सोलर पंप लगाए जायेंगे। 

29 जून 2021 को कैबिनेट की मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे। इस मीटिंग में मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप स्कीम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे। इस स्कीम के तहत सिंचाई के लिए सोलर पंप लगाने की मंजूरी  प्रदान की गयी है। वे सभी क्षेत्र जहां विद्युत् की आपूर्ति नहीं है। उन क्षेत्रों में सोलर पंप लगाने को वरीयता प्रदान की जाएगी। इस विषय में जानकारी मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा दी गई। वे सभी किसान जो मुख्यमंत्री सोलर  पंप स्कीम का लाभ पाना चाहते है उन सभी लाभार्थियों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इस स्कीम के तहत भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी। 

मध्य प्रदेश सोलर पंप स्कीम पर सब्सिडी का लाभ केवल इस शर्त पर ही प्राप्त की जा सकेगी की भविष्य में अगर किसान द्वारा खेत के खसरे पर किसी भी विद्युत् पंप लगाए जाने पर सब्सिडी नहीं प्रदान की जाएगी। लाभार्थी किसान को एक स्वप्रमाणित डॉक्यूमेंट भी जमा करना होगा। उस स्वप्रमाणित डॉक्यूमेंट में लाभार्थी किसान को इस बात की घोषणा करनी होगी कि किसान ने उस खसरे पर या खसरे की जमीन पर कोई भी बिजली से संचालित पंप नही लिया है। अगर किसान द्वारा खसरे पर बिजली से संचालित पंप लिया गया है। इस दशा में अगर लाभार्थी किसान उस पर प्राप्त होने वाली सब्सिडी को नहीं लेता है एवं विद्युत् के पंप को हटा देता है तो उस लाभार्थी किसान को सोलर पंप हेतु सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा गवर्नमेंट द्वारा मुख्यमंत्री सोलर पंप स्कीम का विस्तार मार्च 2024 तक किया गया है। इस स्कीम से कृषि क्षेत्र का विकास सम्भव हो पायेगा। 

सोलर पंप योजना का उद्देश्य क्या हैं?

जैसा की आप लोग जानते है कि प्रदेश के किसानो द्वारा फसलों की सिंचाई डीजल पंप के माध्यम से की जाती है। जिससे राज्य के किसान भाईयों को बहुत अधिक खर्चे का सामना करना पड़ता है। डीजल के प्रयोग से पंप द्वारा सिंचाई करने से प्रदूषण भी अधिक मात्रा में होता है किसानो की इन सारी परेशानियों को देखते हुए, उनको इस खर्चेलू तरीके से निजात दिलाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप स्कीम 2022 की शुरुआत की गयी। इस स्कीम के तहत मध्य प्रदेश के किसानों को उनकी फसलों की सिंचाई के लिए सोलर पंप प्रदान किया जायेगा। इस मुख्यमंत्री सोलर पंप स्कीम द्वारा किसानो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनुदान दर पर सोलर पंप दिलाना एवं प्रदेश में बागवानी की फसलों को प्रोत्साहन देना। इन सोलर पंप की मदद से फसलों की सिंचाई करने से पर्यावरण प्रदूषण में कमी एवं किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी। प्रदेश की बिजली कंपनियों द्वारा बिजली के स्थायी कनेक्शन की संख्या को कम करना। 

 Madhya Pradesh Solar Pump Yojana 2022 के अंतर्गत किसानों को क्या लाभ प्राप्त होंगे?

  • इस स्कीम के तहत प्रदेश के किसानो को फ्री सोलर पंप दिए जायेंगे।
  • प्रदेश के जिन क्षेत्रों में विद्युत् वितरण कंपनियों द्वारा विद्युत् के इंस्फ्रास्ट्रचर की सुविधा नहीं हो सकी है। जिसकी वजह से किसानो को फसलों की सिंचाई के लिए विद्युत् के अस्थायी कनेक्शन की व्यवस्था करनी पड़ती हो। ऐसी जगहों के लिए किसानो को इस स्कीम के अंतर्गत वरीयता प्रदान की जायेगी। 
  • ऐसे ग्रामीण इलाके जहां फसलों के प्रकार के आधार पर सिंचाई के लिए पानी के पम्पों की अधिक जरूरत होने की वजह से विद्युत् की खपत अधिक होती हो। 
  • मुख्यमंत्री सोलर पंप स्कीम 2022 का फायदा प्रदेश के समस्त किसान भाई प्राप्त कर सकते है और सोलर पंप की सहायता से बिना किसी तरह की समस्या के अपने खेतों की सिंचाई कर सकते है। 

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप स्कीम 2022 के डॉक्यूमेंट ( पात्रता )-

  • लाभार्थी मध्य प्रदेश का निवासी हो। 
  • लाभार्थी किसान के पास किसान कार्ड होना आवश्यक है। 
  • लाभार्थी का आधार कार्ड होना अनिवार्य है। 
  • लाभार्थी का निवास प्रमाण पत्र।
  • लाभार्थी के पास कृषि योग्य जमीन के डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
  • मोबाइल नंबर।
  • लाभार्थी किसान के पासपोर्ट आकार के फोटो। 

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के दिशा-निर्देश

  • लाभार्थी द्वारा केवल अपनी स्वयं की जमीन के लिए ही मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के तहत अप्लाई किया जा सकता है। 
  • सोलर पंप का प्रयोग केवल सिंचाई के लिए किया जायेगा।
  • इस सोलर पंप को न तो बेचा जा सकता है न ही किसी अन्य तो दिया जा सकता है। अर्थात जिसको प्रदान किया जायेगा वही किसान ही इस इस्तेमाल करेगा।
  • इस स्कीम का लाभ पाने के लिए मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड से सोलर पंप लगाने के लिए आर्डर लेना पड़ेगा। 
  • मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा निर्धारित की गयी समयावधि में आवेदन की धनराशि एवं शेष बकाया धनराशि को जमा करना होगा। 
  • सोलर पंप का प्रयोग सिंचाई के लिए किया जायेगा इसकी देख-रेख का दायित्व आवेदक किसान का होगा।
  • सोलर पंप लगाने के छाया रहित जगह उपलब्ध कराने का उत्तरदायित्व किसान का होगा।
  • अगर जरूरत पड़ती है तो आवेदक को मुख्य सड़क से सोलर पंप लगाने की जगह तक आवागमन का खर्च एवं सोलर पंप लगाने के खर्च में सहयोग करना होगा। 
  • सोलर पंप लगाने के बाद पंप को किसान को दे दिया जायेगा। 
  • किसी भी दशा में टूट-फूट चोरी आदि होने पर लाभार्थी किसान को 3 दिन के भीतर पुलिस एफआईआर दर्ज कराना होगा एवं पंप लगाने वाली यूनिट और जनपद कार्यालय में इस बात की सूचना देनी होगी। 

यह भी पढ़ें-स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम ( Startup India Seed Fund Scheme) के बारे में, अब सरकार देगी स्टार्टअप को आर्थिक मदद

 सोलर पंप के लिए अप्लाई कैसे करें?

Madhya Pradesh Chief Minister Solar Pump Scheme 2022

  • आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन के बाद पश्चात् आपके सामने एक मुख्य पेज ओपन होगा। 
  • आवेदक को इस नए पेज पर नवीन आवेदन करें  विकल्प दिखाई देगा। 
  • इस विकल्प पर क्लिक करें, इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद लॉगिन का एक न्यू पेज ओपन होगा। 
  • आवेदक को इस लॉगिन पेज पर अपना मोबइल नंबर भरें।
  • मोबाइल नंबर भरने के बाद मोबाइल पर ओटीपी भेजकर मोबाइल नंबर की सत्यता की जाँच करेगा।
  • ओटीपी सत्यापन के बाद किसान की डिटेल्स को भरें।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदक की सामान्य जानकारी जैसे नाम, जिला तहसील, गांव आदि सारी जानकारी को भरें, सभी जानकारी भरने के उपरांत आपको Next  button पर क्लिक करें।
  • आवेदक से जुडी हुई सभी जानकारी को भरने के बाद आवेदक किसान का Aadhar e-KYC , बैंक ख़ाता सम्बंधित जानकारी जाति घोषणा भूमि से जुडी जानकारी एवं लगाए गए सोलर पंप की जानकारी भरनी होगी। 

हितग्राही लॉगिन करने का प्रोसेस-

  • लॉगिन के बाद आपके सामने एक न्यू ओपन होगा। 
  • उसके बाद आपको हितग्राही लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • उसके बाद आवेदक को अपना मोबाइल नंबर भरना होगा। 
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजे के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • आपके पंजीकृत मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में भरें। 
  • इसके बाद आपको साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • इस तरह से आप हितग्राही लॉगिन करने पाएंगे। 

मुख्यालय संपर्क विवरण देखने का प्रोसेस-

  • सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। 
  • लॉगिन के बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा। 
  • इसके बाद मुख्यालय संपर्क के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  •  क्लिक करते ही आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा। 
  • इस न्यू पेज पर मुख्यालय विवरण देख सकते है। 

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना से सम्बंधित प्रश्न-

  • एमपी में सब्सिडी सोलर पंप के लिए कैसे आवेदन करें?

मध्य प्रदेश के जो भी कृषक खेत की सिंचाई के लिए सोलर पंप पाना चाहते है। वे सभी लोग मध्य प्रदेश विद्युत विकास लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें तथा नये रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें। अगर आपका चयन सोलर पंप स्कीम के तहत हो जाता है तो आप निश्चित तौर पर सोलर पंप योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

  • एमपी सोलर पंप के लिए कौन से किसान आवेदन कर सकते हैं?

मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना के लिए  सभी कृषक आवेदन कर सकते हैं, जो नदी बांध आदि के समीप में बिजली पंप से फसलों की सिंचाई करते हैं तथा ऐसे कृषक जिनकी भूमि पर विद्युत कनेक्शन नहीं है। वे सभी कृषक भाई सोलर पंप के लिए अप्लाई कर सकते है।

 

हमारे द्वारा आज के इस आर्टिकल में मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप स्कीम 2022 से संबंधित सारी जानकारी प्रदान की गई है। अगर आपको इस स्कीम से जुड़ी अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते है। हम आपके प्रश्नों का यथाशीघ्र उत्तर देंगे। ऐसे ही अन्य सरकारी योजनाओ के बारे में जानकारी के लिए हमारी  वेबसाइट से जुड़ें रहें।

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here