आज के समय में PAN Card की जरूरत आईडी प्रूफ समेत कई कामों में होती है। लेकिन कभी-कभार आपका पैन कार्ड खो जाता है या फिर जेब में रखे-रखे इसमेें चिन्हित जानकारीयां या फोटो मिट जाती है। ऐसी स्थिति में पहले हमें इसकी डूपलीकेट कॉपी बनवाने के लिए एफआईआर दर्ज करवानी पड़ती थी या फिर इसके सेंटर पर जाना पड़ता था।
लेकिन सरकार ने अब पैन कार्ड को रिप्रिंट कराने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करके आपको इस भागदौड़ से छुटकारा दिला दिया है। अब आप घर बैठकर ही पैन कार्ड की दूसरी कॉपी प्राप्त कर सकते हैं। चलिए जानते हैं आप कैसे अपने खोए हुए या बेकार हो गए PAN Card को Reprint करवा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि Duplicate PAN Card प्राप्त करने के लिए आपने जिस भी एजेंसी से पैन कार्ड बनवाया होगा, वहीं से आपको पैन कार्ड का रिप्रिंट प्राप्त करना होगा।
ऑनलाइन जाकर ऐसे प्राप्त करें PAN Card की दूसरी कॉपी-
- आपको सबसे पहले दिए गए UTIITSL वेबसाइट के इस लिंक https://www.myutiitsl.com/PAN_ONLINE/homereprint पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने Facility For Reprint Of PAN Card का पेज खुलेगा, जिसमें पूछी गयी सभी निजी जानकारियां आपको सही- सही भरनी है।
- आपको सबसे पहले अपना PAN No. भरना होगा।
- फिर आपको आधार नंबर लिखना होगा।
- उसके बाद आवेदक को अपनी जन्मतिथि संबंधित जानकारी भरनी होगी।
- उसके बाद आवेदक को GSTIN Number और Captcha भरना होगा।
- सारी पूछी गयी डिटेल भरने के बाद आपको Submit के ऑपशन पर क्लिक करना है।
- ऐसा करने के बाद अगर आपके सामने कोई Error आता है, जिसमें लिखा हुआ हो कि आपका एकाउंट UTIITSL ने नहीं NSDL से बना है। ऐसी स्थिति में आपको प्रिंट की एप्लीकेशन पूरी नहीं करनी है।
- आपको NSDL वेबसाइट के इस लिंक https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर क्लिक करना होगा। जहां पर आपको ठीक वही डिटेल भरनी है, जो आपसे UTIITSL वेबसाइट पर पूछी गयी थी।
- डिटेल भरने के बाद आप Submit के ऑपशन पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद आपके सामने Request For Reprint PAN Card का पेज खुलेगा, जिसमें आपको पैन कार्ड से जुड़ी पूछी गयी सभी जानकारियां भरनी है।
- उसके बाद आवेदक को जो भी OTP आएगा उसे भरना है। फिर आवेदन फीस लिखकर आएगी। इसके बाद आपको Transaction ID लिखकर Pay Confirm पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आप जिस भी माध्यम से Payment करना चाहता हैं, उसका चुनाव करके फीस भुगतान कर सकते हैं।
- आवेदन करने के 7 दिन भीतर ही आपको Reprint PAN Card आपके द्वारा बताए गए पते पर भेज दिया जाएगा।
पैन कार्ड रिप्रिंटिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां-
- पैन आवेदक अब इस UTIITSL की वेबसाइट के माध्यम से सीधे पैन कार्ड के reprint के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- UTIITSL की पैन ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से पैन आवेदक अपना अनुरोध दर्ज करके (केवल डेटा में कोई बदलाव नहीं होने पर) अपना पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
पैन कार्ड के reprint के लिए शुल्क-
- भारत के भीतर पैन कार्ड भेजने के लिए (करों को मिलाकर) – 50.00 रु
- भारत के बाहर पैन कार्ड भेजने के लिए (करों को मिलाकर) – 959.00 रु
- इसके अलावा आपके पास ये भी विकल्प होता है कि आप अपना नया पैन कार्ड किस पते पर डिलीवर कराना चाहते हैं, अगर आपके पते में कोई बदलाव है तो आप ऑनलाइन जाकर वह बदलाव कर सकते हैं।
[…] […]