क्या है मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना 2021? | About Mukhyamantri Kisan And Sarvhit Bima Yojana
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानो के हित में कई सारे योजनायें चला रखी है। इन्ही में से एक योजना का नाम सर्वहित बीमा योजना है। इस योजना के तहत किसानो और कमजोर वर्ग के लिए आर्थिक एवं वित्तीय मदद प्रदान की जाती है। इस स्कीम के तहत अगर किसान दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो उसे दो से ढाई लाख रुपये बीमा के क्लेम के रूप में दिए जायेंगे।आइये जानते हैं कि कैसे इस योजना का लाभ ले सकते हैं और इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन से कागज़ जरूरी होते हैं।
मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के बारे में
इस योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने 56 प्राइवेट हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज और जिला हॉस्पिटल को सम्मिलित किया है। इस योजना के तहत लाभार्थी की दुर्घटना में मृत्यु होने स्थायी या अस्थायी विकलांगता की दशा में सरकार द्वारा 5 लाख तक का बीमा प्रदान किया जायेगा।
प्रदेश सरकार इस योजना के तहत एक बीमा केयर कार्ड किसानो को प्रदान करेगी। इस कार्ड के जरिये योजना के लाभार्थी 2.5 लाख रूपये तक मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं। जो किसान 18 से 70 वर्ष के उम्र के बीच के हैं वही इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होगे।
मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना 2021 आवेदन
उत्तर प्रदेश के किसानों और कमजोर वर्ग के लोग इस योजना का फायदा चाहते हैं तो उन्हें इस योजना के तहत सबसे पहले आवेदन करना होगा। तभी वह इस योजना का फायदा उठा सकते हैं मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना 2021 के अंतर्गत आवेदक के पारिवारिक आय 75000 रुपये या इससे कम होनी चाहिए।
- इस योजना का का फायदा केवल चयनित हॉस्पिटलों में ही मिलेगा।
- उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के अंतर्गत BPL (गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले) कार्ड धारक किसानों के लाभ प्रदान किया किया जायेगा।
- मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के अंतर्गत भूमिहीन, किसानों, छोटे विक्रेताओं और गरीब वर्ग के लोगों को लाभ प्रदान किया जाता है।
- इस योजना से संबधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें।
मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना 2021 के मुख्य बिन्दु
योजना का नाम- मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी
लाभार्थी- उत्तर प्रदेश के किसानों और कमजोर वर्ग के लोग
योजना का लक्ष्य- वित्तीय और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट- https://balrampur.nic.in/
उत्तर प्रदेश किसान एवं सर्वहित बीमा योजना 2021 का लक्ष्य
जैसे कि आप लोग जानते है कि राज्य में बहुत से ऐसे लोग है जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण किसी तरह दुर्घटना होने पर अपना इलाज भी नही करवा सकते है। इस समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। उत्तर प्रदेश किसान एवं सर्वहित बीमा योजना 2021 के तहत किसान और कमजोर वर्ग के लोगों को ढाई लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जायेगा।
READ THIS: घर बैठे भारतीय स्टेट बैंक इंटरनेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें
इस योजना के अंतर्गत सांप काटने अथवा किसी जंगली जानवर द्वारा किसी प्रकार के शारीरिक क्षति पहुंचाने की स्थिति में भी मदद प्रदान की जायेगी।
इस योजना के जरिये राज्य के किसानों और कमजोर वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना।
उत्तर प्रदेश किसान एवं सर्वहित बीमा योजना 2021 के लाभ
इस योजना के तहत लाभार्थी की अचानक मौत/विकलांगता के मामले में बीमा कंपनी द्वारा 5 लाख रुपये तक का बीमा प्रदान किया जायेगा।
दुर्घटना के मामले में लाभार्थी को 2.5 रुपये तक का मुफ्त इलाज करवाया जायेगा।
यह सुविधा लाभार्थी को कैशलेस चिकित्सा के अंतर्गत उपलब्ध करायी जाती है।
इस योजना का लाभ राज्य के सभी किसान और कमजोर वर्ग के लोग उठा सकते हैं।
आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
योजना का लाभ लेने के लिए निम्न दस्तावेज होने चाहिए
आवेदक का आधारकार्ड
पहचान पत्र
आय प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
मृत्यु प्रमाण पत्र
पोस्टमार्टम रिपोर्ट
एफ आई आर रिपोर्ट
परिवार रजिस्टर नकल
विकलांगता की स्थिति में विकलांग सर्टिफिकेट
लाभार्थी के बैंक खाते की पासबुक की फ़ोटो कॉपी
पासपोर्ट साइज फ़ोटो
खतौनी
मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना 2021 में आवेदन कैसे करें
सर्वप्रथम आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जायेगा।
इस होम पेज पर आपको आवेदन फॉर्म का पीडीएफ डाउनलोड करना होगा। इस योजना के तहत क्लेम फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना जिस पर क्लिक करके अलग-अलग स्थिति के अनुसार क्लेम किया जा सकता है।