मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana) में आवेदन कैसे करें ?

0
MMVY 2023
MMVY 2023

 

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (MMVY) Apply Process, Online Registration, Portal Login Process मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana) के लिए MP Government द्वारा मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना ऑनलाइन पंजीकरण के लिए scholarshipportal.mp.nic.in पोर्टल की शुरुआत की जा रही है। छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के पोर्टल को बेहद User Friendly बनाया गया है। आज के अपने इस लेख के माध्यम से इस योजना में आवेदन करने के इच्छुक आवेदकों को आवेदन करने से जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में बताई जा रही है जैसे मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना क्या है? इस योजना के अंतर्गत आवेदन कौन कर सकता है? तथा योजना का लाभ पाने के जरूरी दस्तावेज क्या है? एवं MMVY में आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है ? एप्लीकेशन स्टेटस देखने आदि के बारे में इस लेख में विस्तार से बताया गया है योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।   

यह भी पढ़ें-हरियाणा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना (Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana) ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana वर्ष 2017-18 में एमपी सरकार द्वारा शुरू की गयी थी। इस योजना का लक्ष्य मध्य प्रदेश राज्य के सभी मेधावी छात्रों को उनकी आगे कॉलेज की पढाई के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराना है, जिन्होंने कक्षा 12 में बढ़िया नंबर हासिल किये है।   

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana)

इस योजना के अंतर्गत जिन छात्रों ने मध्य प्रदेश बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा में 70% या उससे ज्यादा नंबर पाने वाले अथवा CBSE / ICSE बोर्ड की परीक्षा में 85% या उससे अधिक नंबर हासिल किया हो, वो छात्रों मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में आवेदन करने के पात्र है। आवेदक छात्र मध्य प्रदेश का रहने वाला हो और उसके माता-पिता की सालाना आय 6 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। छात्रों की सुविधा के लिए इस आर्टिकल में Graduation Level के Course की लिस्ट भी दी गयी है, जिनमे एडमिशन कराने पर ही लाभार्थी को मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। Mukhymantri Medhavi Vidyarthi Yojana के तहत छात्रों को उनके course के लिए पूर्णरूप से आर्थिक मदद की धनराशि प्रदान की जाएगी।   

Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana (MMVY) Apply Process 

लाभार्थियों के मन में यह सवाल अवश्य आएगा कि मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए Apply कैसे करेंगे। इस योजना में आवेदन करने के इच्छुक लाभार्थी मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी  योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरकर Apply करना होगा, आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है-

  • छात्रों को सर्वप्रथम मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जायें। 
  • उसके बाद वेबसाइट के Main Menu में दिए हुए Application के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद Drop Down list खुलेगी, जहां Register On Portal New Portal पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करने के बाद सामने मेधावी विद्यार्थी योजना का आवेदन पत्र खुल जायेगा।  
  • फिर उसके बाद आवश्यक डिटेल्स जैसे- नाम, पिता का नाम, Date of Birth, लिंग एवं एड्रेस आदि डिटेल्स को भरें। 
  • उसके उपरांत घोषणा को पढ़े उसके बाद डिक्लेरेशन बॉक्स पर टिक करें। 
  • आवेदन पत्र में जो भी डिटेल्स मांगी गयी है उसको भरने के बाद Check Form Validations  बटन पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद आवेदन पत्र को Final Submit कर दें। 
  • रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात User ID & Password को अपने पास सुरक्षित रख लें। 

लॉगिन करने की प्रक्रिया 

  • सर्वप्रथम मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें। 
  • Home Page पर आवेदक Main Menu bar में उपस्थित Application ऑप्शन से Registered User Register and Manage Application पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद User Id, Password एवं मौजूदा Captcha Code को भरें। 
  • फिर उसके पश्चात Login बटन पर क्लिक करें। 
  • लॉगिन के बाद अपने आवेदन पत्र को अपने अनुसार Manage कर सकते है। 

Application Status कैसे देखें

  • सर्वप्रथम मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें। 
  • उसके बाद Main Menu में Application के ऑप्शन पर क्लिक करने पर Open होने वाली सूची में ट्रैक योर एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करें। 
  • फिर उसके बाद उस Page पर जो भी जरूरी विवरण माँगा गया है उसको सही-सही भरें। 
  • उसके बाद Show My Application के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करते ही आपके सामने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का स्टेटस दिखाई देने लगेगा।   

Contact Details- 

Phone Number 0755-2660063 

E-Mail ID- mmvyhelpline.dte@mp.gov.in    

हमारे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी आपको पसंद आयी हो तो, अपने दोस्तों को भी शेयर करें ऐसे ही योजनाओ के बारें में जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें। 

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here