आएये दोस्तों आज हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से बताते हैं की कैसे आप NATIONAL COMMISSION OF SCHEDULED CLASS ( NCSC ) की वेबसाइट पर अपनी शिकायत online दर्ज करा सकते हैं :
सबसे पहले आप NATIONAL COMMISSION OF SCHEDULED CLASS ( NCSC ) की वेबसाइट ncsccmis.nic.in/NCSCCMIS/Welcome1.do# पर जाकर रजिस्ट्रेशन ( PROCEED) करे . रजिस्ट्रेशन के लिए “ YOUR DETAILS “ में सबसे पहले अपना नाम और लिंग दर्ज करें . उसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ईमेल id दर्ज करें . उसके बाद अपना पता दर्ज कर अपना राज्य का चयन करऔर उसके अंतर्गत जिले का चुनाव करे .इसके बाद अपनी जगह का PIN डालकर “ NEXT” पर क्लिक करें
इसके बाद “ INCIDENT DETAILS ” का पेज खुलकर आएगा .उसमे सबसे पहले जिस जगह पर आपके साथ वारदात हुई है “ PLACE OF OCCURRENCE” उस जगह का नाम दर्ज करे .
उसके बाद जिस तारीख को वारदात हुई ” DATE OF OCCURRENCE” है उस तारीख का चयन कर दर्ज करे .
उसके बाद अपनी वारदात की श्रेणी “ INCIDENT CATEGORY “का चयन करें . उदाहरण के लिए : CRIME AGAINST SC , INACTION BY POLICE , POLICY MATTER , CASES OF PSU.
उसके बाद वारदात की उप श्रेणी “ SUB CATEGORY” का चयन करे . उदाहरण के लिए : MURDER , RAPE , MOLESTATION , DACOITY , ROBBERY, HURT , ARSON .
उसके बाद जिस राज्य के अंतर्गत आपके साथ वारदात हुई है उसका चयन कर उसके अंतर्गत जिस जिले में वारदात हुई है उसका चयन करे
उसके बाद अपनी शिकायत को अपने शब्दों में पूरा विवरण लिखकर “ INCIDENT DETAIL” में दर्ज करें
उसके बाद “ VICTIM DETAILS “ का पेज खुलकर आएगा .यदि घटना आपके साथ हुई है तो “ SELF “ पर क्लिक करे नहीं तो जिस व्यक्ति के साथ घटना घटित हुई है उसका नाम , पता , उम्र धर्म , CASTE (ANGLO INDIAN , SCHEDULED CASTE , OTHER BACKWARD CASTE) और राज्य और जिले को दर्ज करे .
यदि आपको या VICTIM को कोई अयोग्यता है तो “ DISABILITY “ में “ YES” का चयन करे अन्यथा “ No “ का चयन करे
उसके बाद “RELIEF DETAIL”का पेज खुलकर आएगा उसमे सबसे पहले “ PRAY / RELIEF SOUGHT “ में आप किस तरह की मदद की अपेक्षा करते हो उसका विवरण लिखे.
यदि शिकायत किसी सरकारी अधिकारी के खिलाफ है और यदि आपको उसका नाम और पता के बारे में जानकारी है तो उसका विवरण दर्ज करे. विवरण दर्ज करने के लिए सबसे पहले “ NAME AND DESIGNATION OF PUBLIC SERVANT “ में उसका नाम और पद दर्ज करे . उसके बाद उसके पता को दर्ज करे
उसके बाद निचे दिए हुए कोड को दर्ज “ FINISH “ पर क्लिक करे .
-
सबमिट करने के पश्चात आपके ईमेल और मोबाइल पर आपको NCSC की तरफ से “ REFERENCE NO.” प्राप्त होगा . यदि आप अपनी शिकायत की STATUS से अवगत होना चाहते हैं तो NCSC की वेबसाइट पर जाकर “ TRACK COMPLAINT“ ( CMS NCSC ) पर क्लिक करे . उसके बाद अपना “ REFERENCE NO. “ दर्ज कर आप अपनी शिकायत की स्थिति के बारे में जान सकते हैं .